Ola, Ather, Hiro से भी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 240 Km की रेंज. कीमत भी काफी कम

iVoomi S1 240 Electric Scooter

अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्रेज काफी तेजी से बढ़ रही है, वैसे तो मार्केट में बहुत से कंपनियों के अलग-अलग फिचर्स और मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है. परंतु एक अच्छा फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख से भी अधिक रुपए की कीमत में आते हैं. ऐसे में आज भी बहुत से लोगों के बजट से काफी बाहर होता है. इसीलिए आज हम आपको ओला, हीरो और एथर से भी अच्छा इलैक्ट्रिक स्कूटर बताएंगे जिसका नाम iVoomi S1 240 हैं, जिसमें आपको 240 Km की रेंज दमदार फीचर्स मिलती है, इसी के साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 70,000 के बजट रेंज में मार्केट में उपलब्ध है।

Advertisement

स्वाइपेबल बैटरी का है फीचर्स

Advertisement

iVoomi Motors की ऑफिशियल वेबसाइट में दी जानकारी के मुताबिक इसमें आपको 240 Km की दमदार रेंज मिलती है वही इसकी टॉप स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा आपको स्वाइपेबल बैटरी फीचर्स देखने को मिलता है जिसकी सहायता से स्टेशन से किसी भी बैटरी को आसानी से स्वैप कर सकते हैं. कंपनी बैटरी के साथ 3 साल की वारंटी भी ऑफर करती है।

चार वेरिएंट के साथ उपलब्ध

Advertisement

आपको बता दें की iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें S1 80, S1 100, S1 240 वेरिएंट शामिल है. आपको बता दें कि इस स्कूटर के टॉप वैरीअंट में आपको 240 किलोमीटर रेंज मिलती है जिसमें कंपनी ने 4.2kWh के ट्विन बैटरी पैक दिया है, जिसके साथ 2.5kW के मोटर को जोड़ा गया है. इसके अलावा सबसे लो वैरीअंट में 1.5kWh की बैटरी पैक दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 80 Km की रेंज प्रदान करती है।

कीमत और फाइनेंस ऑक्शन

Advertisement

यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस पर आपको 100% फाइनेंस उपलब्ध करवाती है कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का फाइनेंस आईसीआईसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एलएनडी से फाइनेंस करवा सकते हैं. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत सिर्फ 69,999 रुपए हैं।

Join Facebook Group 🔥👉यहाँ क्लिक करें 👈
Join WhatsApp Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈
Advertisement

Leave a Comment