दोस्त अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाता है, (How To Earn Money From Instagram In Hindi) तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद मददगार साबित होने वाला है। दरअसल इस आर्टिकल में, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके बताए गए हैं। जिसे पढ़कर, जानकर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं।
वर्तमान समय में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पूरी दुनिया के करोड़ों अरबों लोग करते हैं वैसे तो इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां लोग वीडियो और अपने फोटो को लोगों के साथ शेयर करते हैं और लोग अपना ओपिनियन उस फोटो के प्रति लाइक करके या कमेंट करके देते हैं।
Facebook Group | Join Now |
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि जिस तरह हम यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए ऐडसेंस अप्रूवल लेते हैं ऐसा इंस्टाग्राम पर नहीं होता है यानी कि हम इसका क्या हमसे ऐड नेटवर्क से पैसा कमा नहीं सकते बल्कि ऐसा ज्ञान से पैसे कमाए के लिए स्पॉन्सरशिप एकमात्र जरिया है।
यानी कि जब आप किसी अन्य कंपनी के कोई प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम आईडी पर प्रमोट करते हैं तो उसके बदले वह कंपनी आपको कैसे देती है। यानी कि जब आप किसी अन्य कंपनी के कोई प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम आईडी पर प्रमोट करते हैं तो उसके बदले वह कंपनी आपको कैसे देती है।
आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा रहे हैं या एक ऐसा काम है जिसे आप अपने अन्य कामों के साथ जैसे पढ़ाई किस जॉब या घर के अन्य कामों के साथ भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
तो ज्यादा वक्त ना लेते हुए चलिए जानते हैं, कि हम इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमा सकते हैं। वह कौन से ऐसे 8 तारीख के हैं, जिस पर काम करके आप है महीने लाखों रुपए इंस्टाग्राम से कमा सकते हैं। जानने के लिए आपको हमारे लेख को अंत तक पढ़ना पड़ेगा ताकि आपको इंस्टाग्राम से जुड़ी हर एक बात पता चले
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सबसे अधिक लोकप्रिय प्लेटफार्म बन चुका है। जिसका इस्तेमाल करो अरबो लोग करते हैं और यही कारण है कि दुनिया की बड़ी- बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हैं। कोई नया बिजनेस हो या पुराना लोग अपने बिजनेस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहता है, जिसके कारण वह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है।
आज के समय में इंस्टाग्राम पर अधिक यूजर होने के साथ ही लोग अपना समय इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा बिताने लगे हैं। जिसके कारण ब्रांड भी अपना प्रोडक्ट का प्रचार इंस्टाग्राम के जरिए कर रही है, और लोग ब्रांड प्रमोशन करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। कोई भी कंपनी या ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रचार उसी यूजर से करवाता है जिसके इंस्टाग्राम आईडी में अधिक followers हो और जिसके वीडियो या फिर फोटो को अधिक लोग देखते हो
ताकि उस कंपनी को अपने प्रोडक्ट के प्रति अधिक मुनाफा हो ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करें? ये सोच रहे हैं। तो आपको अपने इंस्टाग्राम आई डी पर followers की संख्या बढ़ानी पड़ेगी इसके बाद आप इन 8 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वह 8 तरीके जिससे आप इंस्टाग्राम से लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं।
सबसे पहले अपना फॉलोअर्स बढ़ाए?

ये भी पढ़े-
- Instagram पर सबसे Jyada Followers किसके है 2022
- TouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
- Facebook से 8 तरीको से लाखो कमाए
लोग अक्सर सोचते हैं कि अपने इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए और “Instagram Par Paise Kaise Kamaye” अब क्योंकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका स्पॉन्सरशिप और Affiliate Marketing है, जिसके जरिये लोग पैसे कमा सकते हैं। पर उसके लिए आपके इंस्टाग्राम आईडी पर followers की सख्या अधिक होनी बेहद जरूरी है। ऐसे में आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर followers बढ़नी पड़ेगी,
इंस्टाग्राम पर जल्दी से followers बढ़ाने का एकमात्र जरिया है वह है रील्स बनाकर वर्तमान समय में लोग इस पर अधिक काम कर रहे हैं और अपने इंस्टाग्राम आई डी का followers तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम आईडी पर followers बढ़ाना चाहते हैं। तो अभी से रील्स वीडियो बनाना शुरु कर दीजिए, रील्स वीडियो को अधिक लोग देखते हैं।
जिसके कारण वीडियो को लाइक करने के साथ-साथ अधिक पसंद आने पर लोग फॉलो भी कर देते हैं, जिससे आपकी followers की मात्रा बढ़ती जाती है। बता दूं कि आज के समय में जितने भी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, वह दिन के ज्यादा से ज्यादा समय इंस्टाग्राम रील्स देखने पर ही बिताते हैं।
ऐसे में आप सोच सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर कितना अधिक यूजर्स है जो हर दिन हर वक्त रील्स देखते रहते हैं। अगर कोई भी वीडियो आपका वायरल होता है अधिक लोगों तक पहुंचता है तो उनमें से ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो कर देंगे जिससे आपके इंस्टाग्राम आईडी पर जल्दी followers बढ़ेगा।
इसी के साथ ही आप अपने इंस्टाग्राम आई डी के कैटेगरी के मुताबिक कंटेंट भी अपलोड करते हैं क्योंकि यह भी बेहद जरूरी है ऐसा करने से आपका फॉलो वर ज्यादा तेजी से और जल्दी बढ़ेगा
Instagram से पैसा कमाने का 8 तरीका
- Affiliate Marketing करें।
- इंस्टाग्राम पर अपने Products Sell करें।
- किसी Brand को Sponsor करें।
- दूसरे के Brand को Promote करके।
- अपने Photos को Sell करें।
- अपने Instagram Account को Sell करें।
- दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके पैसा कमाए
- Instagram से YouTube या Website में Traffic ले जाये
ये भी जान ले- Instagram का मालिक कौन है, किस देश की कंपनी है जानें Instagram की पूरी कहानी
1. Affiliate Marketing करें।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसका जबाब Affiliate Marketing हैं, यह एक अच्छा जरिया है इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का पर इसे करने के लिए भी आपके पास अधिक followers की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि जब भी आप अपनी Affiliate Marketing का कोई भी प्रोडक्ट का लिंग इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचने पर ज्यादा लोग उस समान को कगरीदे गा
जिससे आपकी कमाई भी अधिक होगी और Instagram से पैसे कमाने का Affiliate Marketing अच्छा और आसान जरिया है। अगर आपके पास अच्छे खासे followers है, तो आप जरूर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करें। अपनी निस के हिसाब से ही अपना प्रोडक्ट तूने और उसी का एफिलिएट लिंक अपने इंस्टाग्राम आईडी पर कहीं भी शेयर करें
एक बात का हमेशा ध्यान रखें आप जब भी कोई प्रोडक्ट का लिंक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करें तो वह हमेशा आपके निस यानी कैटेगरी से जुड़ा हुआ प्रोडक्ट ही हों। जैसे कि अगर आप फैशन कैटेगरी पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए हो तो फैशन से जुड़ा प्रोडक्ट ही प्रमोट करें। अगर आपका अकाउंट फैशन से जुड़ा है तो आपके पास जो followers है वह सारे के सारे फैशन में इंटरेस्ट रखते हैं। जिसके कारण फैशन से जुड़ा कोई भी सामान वह खरीद सकते हैं।
2. इंस्टाग्राम पर अपने Products Sell करें।
अगर आपके इंस्टाग्राम आईडी पर अच्छे खासे followers है, तो आप इंस्टाग्राम से पैसा अपना खुद का प्रोडक्ट सेल करके भी कमा सकते हैं। यह एक अच्छा और आसान तरीका है आज के डेट में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का जिसका इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। सबसे पहले तो आपको इंस्टाग्राम पर थोड़े बहुत ऑडियंस जमा करने पड़ेंगे ताकि जो भी फोटो या वीडियो आप अपलोड करें वह कम से कम अधिक लोगों तक पहुंचे। ऐसे में आप जो भी प्रोडक्ट बेचेंगे वह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और आप का प्रोडक्ट अधिक बिकेगा,
अगर आप कोई प्रोडक्ट इंस्टाग्राम के थ्रू बेचना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको उस प्रोडक्ट का वीडियो या फिर फोटो क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करना पड़ेगा। जहां आप डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट की कीमत और उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी दे, जिसके जरिए लोग आपके प्रोडक्ट को खरीद सके
3. किसी Brand को Sponsor करें।
यह तो हम सभी जानते हैं कि आज के डेट में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कितने लोग करते हैं, और यही कारण है कि कोई भी ब्रांड अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग करने के लिए इंस्टाग्राम की सहायता लेती है। कोई भी ब्रांड यही चाहती है कि अपने प्रोडक्ट को अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए ऐसे में ब्रांड अपने प्रोडक्ट की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए यानि की मार्केटिंग करने के लिए इंस्टाग्राम की सहायता ले रही है।
ऐसा करने के लिए कोई भी कंपनी या फिर ब्रांड उस इंस्टाग्राम आईडी को सिलेक्ट करती है। जिस पर अधिक followers हो जिसके बाद वह अपना प्रोडक्ट और बदले में पैसा उस इंस्टाग्राम आईडी के मालिक को देती है।
ऐसे में अगर आपके पास अधिक followers की संख्या है, लोग आप से अधिक मात्रा में जुड़े हुए हैं। तो आप किसी भी ब्रांड को स्पॉन्सर करके पैसे के साथ-साथ प्रोडक्ट भी फ्री में ले सकते हैं। यह एक अच्छा और आसान तरीका है इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमाने का
4. दूसरे के Brand को Promote करके।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक और बड़ा जरिया है दूसरे का ब्रांड को प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको उस ब्रांड या कंपनी से पार्टनरशिप करना पड़ेगा जिस भी कंपनी को आप प्रमोट करना चाहते हैं। पर इस काम को करने के लिए आप हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि इंस्टाग्राम के तरफ से कुछ नियमों को भी जारी किया गया है।
जैसे की आप इंस्टाग्राम पर ड्रग्स यह हथियार जैसे किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं कर सकते इससे आपका आईडी बैन भी हो सकता है। तो आप हमेशा इन सभी कंपनियों से दूर रहें, और एक अच्छा कंपनी से हाथ मिला कर आप उसके प्रोडक्ट को अपनी इंस्टाग्राम आईडी के मदद से प्रमोट करें जिससे कंपनी के मुनाफा होने के साथ-साथ आप भी पैसे कमा पाए
5. अपने Photos को Sell करें।

अगर मेरी तरह आप लोगों को भी फोटोग्राफी का अधिक शौक है तो आप इंस्टाग्राम के जरिए फोटो सेल कर के भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल बहुत से लोगों को फोटोग्राफी करने का शौक है, वह जहां भी जाते हैं वहां ढेरों फोटो खींचते हैं, पर सभी को यह नहीं पता है कि हम अपने उन्हीं खींचे हुए फोटो को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। तो आइए कम शब्दों में आपको बता दिया जाए
वैसे तो फोटो को आप ना सिर्फ इंस्टाग्राम बल्कि कई प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं परंतु इस आर्टिकल में हम इंस्टाग्राम की बात कर रहे हैं। तो हम जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर कैसे फोटो बेचा जाए, बड़ा ही सिंपल प्रोसेस है सबसे पहले आपको अलग-अलग जगहों की अच्छी फोटो खींचनी होगी जो लोगों को खूब पसंद आए।
आप अपने उसी फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करें, और एक बात का ध्यान रखें कि जो भी फोटो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर रहे हैं। उसमें अपना नाम या वाटर मार्क जरूर दें ताकि कोई दूसरा आपके फोटो का इस्तेमाल ना कर पाए फोटो अपलोड करते समय डिस्क्रिप्शन में पता और अपना कांटेक्ट नंबर भी जरूर दें
ताकि कोई आपके फोटो को खरीदने के लिए आपसे संपर्क कर सके और आप अपने फोटो के हिसाब से उस व्यक्ति से कैसे चार्ज कर सकते हैं और इसी तरह आप इंस्टाग्राम के जरिए फोटो सेल कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
Facebook Group | Join Now |
6. अपने Instagram Account को Sell करें।
आप चाहे तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर के भी पैसे कमा सकते हैं पर कितना पैसा यह निर्भर करता है आपके इंस्टाग्राम पर कितने followers हैं। क्योंकि जितना अधिक followers आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर होगा आप उतना ही अधिक पैसा अपने उस अकाउंट को बेचकर के कमा सकते हैं।
बता दूं कि आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जो इसी काम को करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। तो अगर आपके पास भी एक या दो इंस्टाग्राम आईडी है जिस पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप चाहे तो उस इंस्टाग्राम आईडी को बेचकर पैसे कमा सकते हैं,
7. दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके पैसा कमाए
किसी दूसरे का इंस्टाग्राम Account को प्रमोट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं, अगर आपके पास अधिक followers की संख्या है। ऐसे में कई ऐसे लोग होंगे जो अपने इंस्टाग्राम में जल्दी से followers बढ़ाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे जिसमें वह आपको पैसे देंगे आपके followers के मुताबिक बस आपको उनके इंस्टाग्राम आईडी पर followers बढ़ाना है।
अब ये कैसे करेंगे, तो बता दू कि अगर आपके पास अच्छे खासे followers की सख्या हैं, तो या तो आप अपने followers को बोल सकते हैं कि आप इस इंस्टाग्राम Account को भी फॉलो कर ले या तो आप अपने वीडियो या डिस्क्रिप्शन में उस इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक शेयर कर सकते हैं। जहां पर उस इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में पूरी डिटेल भर के और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दें,
इससे आपके followers अगर आप में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं, तो वह उस अकाउंट को भी जरूर फॉलो करेगा इस तरह से आप उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं यह तरीका इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का आजकल नया है जो कम ही लोग कर रहे हैं। ऐसे में इस तरीके में कमाई बहुत ही ज्यादा है, आप चाहे तो ₹50,000 से ₹100000 तक भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करवा कर कमा सकते हैं। यह निर्भर करता है कि आप ने उस इंस्टाग्राम अकाउंट पर कितने followers बढ़ाएं हैं उस हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं।
8. Instagram से YouTube या Website में Traffic ले जाये
अब इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का यह तरीका थोड़ा अलग है, यह तो हम सभी जानते हैं कि इंस्टाग्राम से कितना अधिक लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में अगर आपके पास अधिक followers की संख्या है, जो आपके हर वीडियो और हर फोटो को देखते हैं। तो आप अपने उस followers का फायदा अपने अलग Website या फिर YouTube Channel के लिए ले सकते हैं।
अब आपको बस करना ये है कि, अगर आपके पास पहले से ही YouTube Channel है या फिर अपना कोई Website है, तो अपने followers को अपने Website या फिर YouTube Channel पर लेकर जाना है। इससे आप इंस्टाग्राम से तो नहीं बल्कि अपने Website या फिर YouTube Channel से अधिक पैसा कमा सकते हैं।
आजकल बहुत से लोग यह तरीका आजमा रहे हैं और वे इंस्टाग्राम को बस ट्रैफिक लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिससे वह अपने Website या अपने YouTube Channel से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। ऐसे में आपको बस करना क्या है कि जब भी आप कोई फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम अAccount पर अपलोड करें, तो अपने YouTube Channel या Website का वाटर मार्क दें और साथ में डिस्क्रिप्शन में उस Website व् YouTube Channel का लिंक भी जरूर दें।
आप जब भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो अपलोड करे तो वह YouTube Channel और Website के केटेगरी से ही मिलता जुलता अपलोड करें। ताकि लोग अगर इसमें इंटरेस्ट रखें तो वह आपके YouTube Channel या फिर Website पर जरूर जाए इससे आप अपने यूट्यूब चैनल व Website में अधिक ट्रैफिक ला करके पैसा कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?
अगर आप इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ चुके होंगे तो अब आपको समझ में आ चुका होगा कि इंस्टाग्राम हमें कोई पैसा नहीं देता बल्कि इंस्टाग्राम के जरिए हम अलग-अलग तरीकों से पैसा कमाते हैं। और ऐसे ही 8 तरीकों के बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में बता दिया है, जिससे आप इंस्टाग्राम के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।
Instagram par kitne paise milte hai
Apka site name kya hain
sir aap ne bhi kafi acchi jankari apne post me di hain. aap hme esi bhaiyajihindi.com.abhiraj847408@gmail.com gmail par countact kar sakte hai.
jisse ham ek dusre ki madat kar sakte hain.
instagram से पैसे कैसे कमाए
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
Logon Ko hamara artical padhake fayda Ho aur unhen kuchh naya janne ko mile hamara yahi hamesha se uddeshy raha hai