India’s Top Apps. भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाले 10 apps

India’s Top Apps. अप्प्स का इस्तमाल तो हम सभी करते है, आज हर smartphone के साथ कई तरह के app इनस्टॉल रहते है। फिर वह किसी को मैसेज करने के लिए व्हाट्सप्प, वीडियो देखने के लिए youtube और image देखने के लिए Facbook या instagrame जैसे कई एंड्राइड अप्प्स का इस्तमाल हम दिन भर करते है।

India’s Top Apps
India’s Top Apps

और इसी बढ़ती इंटरनेट के दौर में आज दुन्या की बड़ी से बड़ी apps कंपनी अपने नए – नए app बनाके दुन्या के सामने लाते रहते है। और इस apps के मदत से हमारे जरूरतों को पूरा किया जाता है, यु तो हर app फ्री होते है पर उस app के मदत से हम कई बड़े कामो को कर सकते है

जैसे- किसी चीज को सर्च करना, महत्वपूर्ण message करना, वीडियो देखना जैसे कई सासे काम हम इन्ही apps के मदत से कर सकते है, यही सब देखते हुए बड़ी app कंपनी के साथ – साथ आम लोग भी अपने नए ideas के साथ app डेवलप करते है। ऐसे में आपके मनमे कभी ना कभी तो ये सबाल तो आया ही होगा की इतने अप्प्स में से भारत में सबसे ज्यादा किस अप्प्स का इस्तमाल लोग करते है। India’s Top Apps

तो अगर आप पुरे डिटेल में जनना चाहते है की भारत में सबसे ज्यादा कोनसा अप्प लोग इस्तमाल करते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़े कियों की इस लेख में ना सिर्फ उस एक अप्प के बारे में बताया गया है, बल्कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाले 10 एंड्राइड अप्प्स  के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है। आपको बतादू की हमारे लिस्ट Indian top 10 apps, Play Store में सबसे ज्यादा डाउनलोड के आधार पर है।

India’s top apps | Indian top 10 apps

Facebook Group  Join Now

#10. MESSENGER.

हमारे लिस्ट के दस्बे नंबर पर है मैसेंजर मैसेंजर आज के वक्त में काफी फेमस ऐप है जिसका उपयोग काफी लोग करते हैं हो सकता है कि इनमें से आप भी हो और आपको यह पता होगा कि मैसेंजर के इस्तेमाल से क्या फायदे होते हैं मैसेंजर के इस्तेमाल से लोग एक दूसरे को मैसेज करते हैं इसी के साथ ही इसमें और भी कई बेहतरीन फायदे हैं जो आपको और किसी मैसेज करने वाले हैं एप्लीकेशन में नहीं मिलेगा और इसी के चलते मैसेंजर इस लिस्ट में और भारत में इस्तेमाल होने वाले 10 वास एप्लीकेशन है#

9. GOOGLE PHOTO.

गूगल का प्रोडक्ट गूगल फोटो आज हर नए पुराने फोन में गूगल फोटो इंस्टॉल होता है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है वैसे तो बहुत सारे फोटो ऐप है लेकिन गूगल फोटो का बात ही कुछ अलग है गूगल फोटो में कई फायदे होते हैं जैसे कि अगर आपका कोई फोटो या फिर वीडियो डिलीट हो जाए तो आप उसे फिर से रिकवर कर सकते हैं फोटो को एडिट कर सकते हैं जैसे कई सारे काम आप गूगल फोटो के सहायता से कर सकते हैं और इसी के चलते गूगल फोटो भारत में इस्तेमाल होने वाला नोवा सबसे बड़ा एप्लीकेशन है।

#8. GMAIL.

जब से इंटरनेट इस दुनिया में आई है तब से ही जीमेल का इस्तेमाल लोग करते आ रहे हैं शुरुआती दौर में तो जीमेल उतना फेमस नहीं था कुछ बड़े बिजनेसमैन ही जीमेल का इस्तेमाल करते थे मगर आज के समय में बच्चे बड़े बूढ़े हर कोई जीमेल का इस्तेमाल बड़े ही आसानी से कर सकता है आज हर किसी के पास अपना जीमेल अकाउंट होता है और आप इसी बात से या अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में जीमेल के यूजर्स कितने होंगे जीमेल के इस्तेमाल से लोग एक दूसरे को जीमेल करते हैं यानी कि संदेशा भेजते हैं और इसीलिए भारत में इस्तेमाल होने वाले ऐप की सूची पर जीमेल आठवें नंबर पर है।

#7. INSTAGRAME.

दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के बड़े छोटे सभी लोग इस्तेमाल करते हैं आज भारत के बड़े से बड़े सेलिब्रिटी भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं इंस्टाग्राम की मदद से कई ऐसे आप लोग हैं जिन्हें एक नई पहचान मिली है इसी के साथ ही लोग इंस्टाग्राम मैं फॉलो कर बड़ा करके फेमस हो रहे हैं साथ ही लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं इसी के चलते इंस्टाग्राम आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन में सातवें नंबर पर है।

#6. TRUECALLER.

अभी के समय में ट्रूकॉलर का इस्तेमाल भी काफी अधिक मात्रा में लोग करते हैं इस एप्लीकेशन के उपयोग से काफी फायदा होता है अगर आप ट्रूकॉलर यूज करते होंगे तो आप अच्छी तरीके से जानते हैं कि ट्रूकॉलर का क्या बेनिफिट्स है। ट्रूकॉलर की मदद से आप किसी भी इनकमिंग कॉल के ओनर का नाम देख सकते हैं या फिर किसी अननोन नंबर काफी इनकमिंग कॉल का भी नाम ट्रूकॉलर की मदद से आपको दिख जाएगा जिसके वजह से लोग ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते हैं और इसीलिए ट्रूकॉलर भारत में इस्तेमाल होने वाला छठा सबसे बड़ा एप्लीकेशन है। ( indian top 10 apps )

#5. GOOGLE CHROME.

जैसा कि गूगल एक सर्च इंजन है उसी प्रकार से गूगल क्रोम एक ब्राउजर है जब भी लोग गूगल पर कोई चीज सर्च करते हैं तो उसे ओपन करने के लिए गूगल क्रोम की सहायता लेनी पड़ती है यह भी गूगल का ही प्रोडक्ट है इसीलिए गूगल क्रोम इतना फेमस है क्योंकि आज जहां गूगल है वही गूगल क्रोम ब्राउजर भी मौजूद है जिसके चलते लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यह भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पांचवा एप्लीकेशन है। ( india’s top apps )

#4. GOOGLE.

बढ़ती इंटरनेट के दौर में आज गूगल को कोण नहीं जनता आज के समय में गूगल का इस्तमाल दुन्या के हर देश के लोग करते है। आज किसी भी सवाल का जवाब गूगल पर मौजूद है जिसकी वजह से लोग गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल इतना ज्यादा करते हैं, 1998 में लांच हुआ गूगल सर्च इंजन आज ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में गूगल सर्च इंजन की काफी यूजर्स मौजूद है जिसका इस्तेमाल लोग काफी ज्यादा करते है और यह भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला चौथा एप्लीकेशन है

#3. FACBOOK

WhatsApp YouTube की तरह ही आज फेसबुक का इस्तेमाल हर कोई व्यक्ति करता है और आज के समय में फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने फोटो, वीडियो को लोगों के साथ शेयर करते हैं और इसी के साथ ही लोग फेसबुक के मदद से पैसे भी कमा रहे हैं। ना सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में आज फेसबुक यूजर्स की संख्या बहुत ही ज्यादा है 2004 में लॉन्च हुआ यह सोशल मीडिया application वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल होने बाला तीसरा app है।

#2. YOUTUBE.

यूट्यूब का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं और यह एप्लीकेश नइतना फेमस है कि इसे मोबाइल के साथ इंस्टॉल दिया जाता है आज यूट्यूब वीडियो, सॉन्ग या फिर न्यूज़ देखने के लिए पूरी दुनिया में फेमस है दुनिया के कोई भी ऐसा वीडियो नहीं है जो यूट्यूब पर ना हो और यही रीजन है कि आज भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में यूट्यूब के करोड़ों यूजर्स मौजूद है। इसी के साथ आज के समय में यूट्यूब लोकप्रिय नेटवर्किंग साइट है जहां आप अपना खुद का वीडियो अपलोड कर सकते हैं और यूट्यूब की मदद से आप पैसा भी कमा सकते हैं। 2005 में लॉन्च हुआ youtube भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वला दूसरा app है। 

#1. WHATSAPP. India’s Top Apps

आज व्हाट्सप्प का इस्तमाल बच्चे बड़े सभी करते है, और ऐसा कोई भी फ़ोन नहीं है जिसमे व्हाट्सप्प इनस्टॉल ना हो यही कारण है की भारत के साथ – साथ कई बड़े देसो में व्हाट्सप्प का इस्तमाल लोग करते है, और व्हाट्सप्प ना सिर्फ भारत में बल्कि कई देसो में सबसे ज्यादा इस्तमाल करि जाने वाली अप्प्स है जिसकी यूजर पुरे दुन्या में है। 2010 में लॉन्च होने वाला यह सोशल मीडया अप्प है जिसकी मदत से लोग एक दूसरे को फोटो, वीडियो, वौइस् कॉल, वीडियो कॉल, मैसेज जैसे कई सारे कामो के लिए इस्तमाल करते है। और इसी के साथ ही व्हाट्सप्प भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल होने बाला app है। 

Facebook Group  Join Now

ये भी पढ़े-

दुनिया के सबसे सस्ते देश, जहा 100₹ एक करोड़ के बराबर है।

ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 आसान तरिके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top