HP किस देश की कंपनी है और HP कंपनी का मालिक कौन है?

बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई कंप्यूटर लैपटॉप का इस्तेमाल करता है, वैसे तो मार्केट में कंप्यूटर बनाने वाले ढेर सारी कंपनी है। परंतु इन सब में HP का नाम सबसे ऊपर है। अपने बेहतरीन फीचर और कम कीमत वाले कंप्यूटर के जरिए इस कंपनी ने कम समय में ही दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट के जरिए राज किया है और आज हम जाने वाले हैं HP किस देश की कंपनी है और HP कंपनी का मालिक कौन है?

Advertisement
तथा HP कंपनी से जुड़ी कुछ रोचक बाते जो सायद ही आप जानते होंगे

HP कंपनी का मालिक कौन है
HP किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

दोस्तों आजकल घर हो या ऑफिस स्कूल हो या हॉस्पिटल हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है, बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में इसके बिना मनुष्य का लगभग हर काम करना असंभव है। ऐसे में सभी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, और अपने कामों को आसान बनते हैं। कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले हर एक व्यक्ति HP के नाम से जरूर वाकिफ होंगे, या इस कंपनी का लैपटॉप व कंप्यूटर आदि जैसे प्रोडक्ट आप इस्तेमाल भी करते होंगे।

Facebook GroupJoin Now

जब भी बात एक अच्छे, टिकाऊ और बजट कंप्यूटर व् लैपटॉप की बात आती है तो हमारे मन में HP Company का ख्याल एक बार जरूर ही आता है। वह इसलिए क्योंकि इस कंपनी के जितने भी प्रोडक्ट हैं कम कीमत होने के साथ ही अच्छे और टिकाऊ होते हैं। यही कारण है कि आज दुनिया भर के लोग HP कंपनी का लैपटॉप कंप्यूटर आदि जैसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

पर क्या आप जानते हैं कि कैसे यह कंपनी एक छोटे से गेराज से शुरू होकर आज दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक बनी और यह जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना पड़ेगा तो चलिए जानते है HP कंपनी का इतिहास

HP कंपनी का मालिक कौन है?

HP कंपनी का मालिक कौन है
HP Company ka malik kaun hai

HP कंपनी का मालिक बिल हेवलेट (Bill Hewlett) और डेविड पैकर्ड (David Packard) है, इन दोनों ने मिलकर कंपनी को मात्र 538$ में एक किराए के गराज से शुरू किया था, बता दें कि इन दोनों ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से 1935 में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके थे। जिसके मात्र 3 साल बाद 1939 में दोनों ने मिलकर एक किराए के गैराज में इस कंपनी की शुरुआत की आपको जानकर हैरानी होगी कि एचपी कंपनी का नाम टॉस उछाल के रखा गया है।

दरअसल जब कंपनी का नाम रखने की बारी आई तो दोनों फाउंडर ने मिलकर टॉस उछाला और यह डिसाइड किया गया कि जो टॉस जीतेगा कंपनी में उसका सरनेम पहले आएगा। जिसमें Hewlett ने टॉस जीत लिया जिसके बाद Hewlett का सरनेम पहले आता है वही Packard बाद में जिसके कारन इस कंपनी का नाम HP परा

HP किस देश की कंपनी है?

बता दे कि HP अमेरिका की मल्टीनेशनल आईटी कंपनी है जो पिछले 75 सालों से अपने बेहतरीन क्वालिटी और कम कीमत वाले कंप्यूटर लैपटॉप के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। वर्तमान समय में HP कंप्यूटर लैपटॉप और इससे जुड़ी एक्यूमेंट के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है और दुनिया भर के लोग एचपी कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते हैं। बता दें कि यह कंपनी काफी दशक पुरानी है जिसकी स्थापना 1939 में दो लोग (Bill Hewlett) और डेविड पैकर्ड (David Packard) ने मिलकर एक छोटे से गेराज से सुरु किया था।

Facebook GroupJoin Now

HP कंपनी का इतिहास

जिसके बाद से ही इन दोनों ने HP के अंतर्गतकई कई प्रोजेक्ट पर काम किया लेकिन उन सब में इनको सफलता दिलाने में Oudio Oscillator HP का हात रहा। वो इसलिए क्योंकि उस समय दूसरे कंपनियों के oscillator की कीमत $200 तक रहती थी पर वही HP के द्वारा बनाए गए oscillator मात्र $90 में ही बेचा जाता था जो उन सभी oscillator से काफी अच्छा और कम कीमत में मिल जाता था और Oudio Oscillator HP के पहले ग्राहक थे Walt Disney जिन्होंने $71 में के कीमत में कुल 8 पीसेस खरीदे थे।

फिर उसके बाद 1963 में Hewlett Packard Yokogawa नाम से दोनो कंपनियों ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया एक जिसके बाद HP ने अपने प्रोडक्ट को जापान में बेचना शुरू किया, बता दें कि HP ने 1966 में अपना कदम कंप्यूटर, लैपटॉप बनाने की ओर रखा और पहली बार HP ने अपना पहला कंप्यूटर HP 2100 और HP 1000 नाम का मिनी कंप्यूटर बनाया जो काफी लोकप्रिय रही। और अगले 20 सालो तक दुनिया भर के लोगो ने इससे खूब इस्तमाल भी किया, 1968 में HP ने programa 101 नाम से दुनिया का पहला कमर्शियल कंप्यूटर भी लॉन्च किया जिसकी कीमत उस समय $5000 तक हुआ करती थी

1975 में HP ने HP 35 नाम से दुनिया का साइंटिफिक केलकुलेटर भी बनाया और इसी साल HP ने HP 9815A नामक अपना पहला साइंटिफिक केलकुलेटर भी बनाया लेकिन उस समय इसकी कीमतें काफी अधिक हुआ करती थी। 1984 में HP ने इंकजेट और लेजर प्रिंटर भी बनाना शुरू कर दिया बाद में 1986 में कंपनी ने HP.com के नाम से अपना पहला डोमिन रजिस्टर करवाया और उस समय HP इंटरनेट पर डोमिन रजिस्टर करवाने वाली दुनिया की 9वीं कंपनी बनी

जिसके बाद इस कंपनी ने अपना ज्यादातर ध्यान कंप्यूटर लैपटॉप और इससे जुड़े एक्यूमेंट पर दी जिसके बाद 2008 से लेकर 2013 तक HP कंप्यूटर के मामले में दुनिया की सभी कंपनियों से आगे रही। और बिक्री के मामले में भी 5 साल तक इस कंपनी ने पहले नंबर पर कब्जा जमाए रखा

HP कंपनी का मुख्यलय कहा है ?

जैसे कि यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसके कारण एचपी का मुख्यालय भी अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के Palo Alto शहर में स्थित है।

HP कंपनी के CEO कौन है?

वर्तमान समय में HP कंपनी के सीईओ चिप बेर्घ (Chip Bergh) है।

HP कंपनी की स्थापना कब हुआ?

बता दे कि HP कंपनी को 2 जुलाई 1939 में 2 लोग बिल हेवलेट (Bill Hewlett) और डेविड पैकर्ड (David Packard) ने मिलकर $538 की लागत में शुरू किया था।

अंतिम दो शब्द-

यह था HP कंपनी से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां जिसे आप जानना चाहते थे मैंने HP कंपनी से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी अपने इस आर्टिकल में दे दी है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप को हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो और अब आप जान चुके होंगे HP किस देश की कंपनी है और HP कंपनी का मालिक कौन है?(HP Company ka malik kaun hai) अगर आपको हमारा लेख पसंद आया तो आप हमें कमेंट जरूर करें धन्यवाद
Facebook GroupJoin Now
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Comment