80 के दशक में तहलका मचाने वाली Hero Honda CD100, होगा रिलॉन्च, कम कीमत के साथ होगा उपलब्ध

Honda CD100, Yamaha RX100 होगा रिलॉन्च

एक समय ऐसा हुआ करता था जब हर युवा की दिल की धड़कन Hero Honda CD100 और Yamaha RX100 हुआ करती थी। 80 के दशक में हीरो होंडा ने मिलकर हीरो होंडा सीडी 100 को बनाई थी। जो कि उस समय का सबसे दमदार बाइक हुआ करती थीं। इसके अलावा यामहा ने भी उस समय यामाहा आरएस 100 को भारतीय मार्केट में उतारकर खूब तहलका मचा रही थी। पर नए मॉडल के नई तकनीक पर आधारित मोटरसाइकिल आने के बाद से ही इसकी लोकप्रिय थोड़ी थोड़ी कम होने लगी, जिससे कंपनी ने इन मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन करना बंद कर दिया। पर अभी भी लोगों के दिल में इन दोनों ही मोटरसाइकिल ने जगह बना रखी हैं।

Advertisement

यही कारण है कि हौंडा फिर से अपने होंडा सीडी 100 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कड़ी में यामहा भी पीछे नहीं है यामाहा अपने यामाहा आरएस 100 को फिर से भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस मोटरसाइकिल में ज्यादा कुछ चेंजेज देखने को नहीं मिलेगा परंतु इसमें आपको दमदार इंजन और अधिक माइलेज मिलने वाला है।

जल्द होगा Honda CD100 लॉन्च

Advertisement

आपको बता दें कि जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने हाल ही में चीन में CG 15 नामक बाइक को लांच किया था। जो कि हुबहू होंडा सीडी 100 की तरह ही मिलती-जुलती है। या बाइक पूरी तरह से भारतीय लोगों के दिलों पर राज करने वाली, Hero Honda CD100 की तरह ही दिखती है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी की तैयारी आप जल्द ही भारतीय मार्केट में भी इस बाइक को उसी अंदाज में लॉन्च करने की तैयारी है। ऐसे में अब जल्दी हमें फिर से 80 के दशक में तहलका मचाने वाली हीरो होंडा सीडी 100 का नया अवतार भारतीय सड़कों पर नजर आएगा।

Honda CD100 की कीमत

Advertisement

जापान की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में चीनी बाजारों में CG15 नामक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। यह हूबहू भारतीय बाजार में बिकने वाली हीरो हौंडा सीडी 100 का ही प्रतिरूप है, जिसे वाइट एंड ब्लू कलर में बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि यह बाइक भारतीय मार्केट में बिक रही Honda Hness CB350 से काफी मिलती-जुलती नजर आ रही है। वही कीमत की बात करें तो कंपनी ने चीन में इस बाइक को 7480 युवान यानी कि लगभग ₹79800 में पेश की है।

कब होगा Honda CD100 भारत में लॉन्च

Advertisement

दिगल दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने इस शानदार बाइक को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई खास अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस शानदार बाइक उसको जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। जबकि कंपनी ने इस बाइक को चीन में लॉन्च कर दिया है, ऐसे में हमें जल्द ही बाइक भारतीय मार्केट में नजर आ सकती है।

Join Facebook Group 🔥👉यहाँ क्लिक करें 👈
Join WhatsApp Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈
Advertisement

Leave a Comment