
देश में अभी के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी अधिक है इन सब में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक्स भी मार्केट में उतारी जा रही है। आजकल अधिकतर लोग मार्केट जाने के लिए प्रतिदिन ऑफिस जाने के लिए ऐसे छोटे-मोटे काम करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का भी इस्तेमाल काफी कर रहे हैं इसी कड़ी में Himiway नामक कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपने तीन बेहतरीन ई बाइक वैरीअंट को बाजार में उतारा है जिसमें Himiway Pony Electric Bike, Himiway Rambler और Himiway Rhino सामिल हैं।
Pony, Rambler, Rhino की बैट्री पैक और रेंज
- Himiway Poany साइकिल कंपनी का एक मिनी बाइक है जिसमें कंपनी ने 300 पावर का मोटर का इस्तेमाल किया है और दमदार बैटरी लगाई गई है जिसे एक बार चार्ज करने पर 32 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।
- जब की Himiway Rambel कंपनी का दूसरा सिटी ई-बाईक है जिसमें कंपनी ने पावरफुल मोटर और दमदार कंफर्ट के साथ इसमें 500 वाट की पावर वाला मोटर का इस्तेमाल किया है और सिंगल चार्ज में 88 किलोमीटर की ड्राइविंग देती है।
- Himiway Rhion कंपनी की तीसरी सबसे दमदार ई-बाईक है जिसमें 1000 वाट मोटर का मिलता है जो 85 Nm का पिक तक जनरेट करने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह ई-बाईक 160 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
ई-बाइक की कीमत
तीनों ही इलेक्ट्रिक बाइक काफी दमदार फीचर से लैस है और कीमत के मामले में भी काफी किफायती है जिसके साथ सब्सिडी की सुविधा भी दी जा रही है बात करें इसकी कीमत की तो Rhion 2.47 लाख रुपए में उपलब्ध है। वही Rambel 1.07 लाख रुपए में और Poany 41,000 रुपए में उपलब्ध है। Maruti ग्राहकों की बढ़ी टेंशन, 1 अप्रैल से महंगी होगी मारुति की कारें, पर क्या है वजह
Join Facebook Group 🔥 | 👉यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |