चलिए आज जानते हैं हीरो कंपनी का मालिक कौन है और हीरो कौन से देश की कंपनी है। दोस्तों आज के समय में हीरो अपने बेहतरीन बाइक के लिए भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में सुर्खियां बटोर रहा है हीरो अपने बेहतरीन बाइक के लिए ही दुनियाभर में मशहूर है आज के समय में भारत का कोई ऐसा घर नहीं होगा जहा इस कंपनी की बाइक ना हो। इस कंपनी ने कम समय में ही अपने बाइक को भारत के छोटे बड़े सभी शहरों में काफी अच्छे से पहुंचाया है जिसके कारण भारत के सभी छोटे बड़े लोग इस बाइक को खरीद रहे हैं साथ ही हीरो कम कीमत होने के साथ ही हीरो की बाइक काफी कंफर्टेबल और अच्छी होती है
जिसके कारण लोग इस कंपनी के बाइक को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी हीरो कंपनी का कोई बाइक चलाते हैं आपके घर में है तो आपके लिए या आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको हीरो कंपनी का मालिक और हीरो किस देश की कंपनी है इससे जुड़े कई मजेदार बातें जाने को मिलेंगे जो शायद ही आप जानते होंगे तो आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें चलिए जानते हैं।
Facebook Group | Join Now |
हीरो कंपनी का मालिक कौन हैं
बता दे हीरो कंपनी के संस्थापक और मालिक बृजमोहन लाल मुंजाल (Brijmohan Lall Munjal) है। इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 1954 में किया था। इनका जन्म 1 जुलाई 1923 में अविभाजित भारत में कमलिया नामक शहर में हुआ जिसके बाद भारत पाकिस्तान अलग होने के बाद बृजमोहन पाकिस्तान के निवासी बन गए थे बाद में उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने तीन भाइयों दयानंद, सत्यानंद और ओमप्रकाश के साथ कमलिया से अमृतसर आए और शुरुआती समय में इन्होंने छोटे स्तर पर साइकिल के पुर्जे का व्यापार शुरू किया
इनका यह व्यापार काफी अच्छा रहा और इनके पास जैसे ही कुछ पैसे आए तो उन्होंने 1954 में लुधियाना में हीरो साइकिल की स्थापना की जहां वे साइकिल नहीं बल्कि साइकिल के कुछ पार्ट्स जैसे चैन, हैंडल आदि जैसे पार्ट्स बनाते थे. फिर दो साल बाद 1956 में पंजाब सरकार ने साइकिल का टेंडर निकाला जिसे हीरो कंपनी ने अपने नाम कर लिया बाद में हीरो कंपनी साइकिल का प्रोडक्शन भी करने लगी. शुरुआती समय में इनकी प्रोडक्शन कुछ खास नहीं थी. लेकिन समय और अपने लगन के दम पर साइकिल के प्रोडक्शन को बढ़ाकर इन्होंने हर साल 7500 साइकिल तक कर दिया
साल 1975 में हीरोसाइकिल्स भारत की सबसे बड़ी साइकिल उद्योग कंपनी बन गई जिसके बाद हीरो ने अपने साइकिल को बड़े स्तर पर विदेशों में भी बेचना शुरू कर दिया और देखते ही देखते साल 1986 में हीरो साइकिल दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल कंपनी बन गई थी। साइकिल के बिजनेस में सफलता मिलने के बाद कंपनी ने मोटरसाइकिल व्यापार शुरू करने की सोची और साल 1984 मैं मोटरसाइकिल बनाने के लिए हीरो ने जापान की कंपनी होंडा से हाथ मिलाकर 13 अप्रैल 1985 को अपना पहला बाइक मार्केट में लांच किया और तभी से ही इस कंपनी ने भी तरक्की के उन्हों चाइयों को छुआ जिसके बारे में दूसरी कंपनियां सिर्फ सोच ही सकती थी।
हीरो कौन से देश की कंपनी है?
बता दूं कि हीरो एक भारतीय कंपनी है जिस के संस्थापक और मालिक Brijmohan Lall Munjal है, इन्होंने हीरो कंपनी की शुरुआत सन 1954 में भरता के लुधियाना शहर से किया था जिसके कारण हीरो मोटर्स भारतीय कंपनी है तथा हीरो कंपनी के मालिक Brijmohan Lall Munjal एक पाकिस्तानी नागरिक हैं इन्होंने अपना व्यापार शुरू करने के लिए पाकिस्तान से हिंदुस्तान आकर अपना कारोबार शुरू किया जिसके बाद यह भारत में ही रहने लगे
बता दूं कि हीरो कंपनी अपने शुरुआती समय में साइकिल के पार्ट्स पुर्जे बेचा करते थे बाद में कंपनी ने मुनाफा कमाया और हीरो कंपनी साइकिल की प्रोडक्शन करने लगी जिसमें उन्हें काफी कामयाबी भी मिली और देखते ही देखते हीरो दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल उद्योग कंपनी बन गई थी वहीं बाद में हीरो ने हौंडा के साथ मिलकर मोटरसाइकिल बनाने के काम को भी शुरू किया जिनमें भी उसे काफी सफलता प्राप्त हुई। आज के समय में हीरो दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल उद्योग कंपनी है और यह कंपनी एक भारतीय कंपनी है।
हीरो होंडा कंपनी कब अलग हुआ था?
1954 में साथ मिलकर हीरो हौंडा ने दुनियाभर में काफी धूम मचाया और उस समय के हीरो होंडा दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी बन चुकी थी परंतु हीरो और हौंडा जब दोनों ही कंपनियां बुलंदियों की उचाइयो को छूने लगी तो दोनों कंपनी ने अलग होने का निर्णय लिया और अगस्त 2011 में Hiro Honda दोनों ही कंपनियां एक दूसरे से अलग हो गई परंतु भारत में हीरो हौंडा की बाइक 2013 तक बिकी, बाद में दोनों कंपनी अलग हुई और अलग नाम से अपना बाइक प्रोडक्शन करने लगी।
इस तरह से हीरो और हौंडा दोनों कंपनी अगस्त 2011 को एक दूसरे से अलग हुई। परंतु हीरो से हौंडा कंपनी अलग हो जाने के बाद भी हीरो आज भी उसी बुलंदियों को छू रहा है। पर वही हौंडा कहीं ना कहीं हीरो से अलग होकर काफी घाटे में चल रहा है, वर्तमान समय में भी ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कोने कोने में हीरो कंपनी के मोटरसाइकिल ही देखने को मिलता है और आज भी लोगों का भरोसा उतना ही हीरो मोटरसाइकिल पर है जितना कि कुछ साल पहले तक था
भारत में हीरो के कितने प्लांट है?
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो का भारत में वर्तमान समय में तीन प्लांट है जहां से हीरो अपने सभी बाइक का प्रोडक्शन पूरे भारत के अंदर करती है।
हीरो होंडा कौन से देश की कंपनी है?
जैसा कि हम जानते हैं कि हीरो और हौंडा दोनों अलग-अलग कंपनी है दोनों कंपनी के मालिक और दोनों ही कंपनियां अलग-अलग देश की है। ऐसे में हीरो हमारे देश भारत की कंपनी है जो वर्तमान समय में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है वही होंडा जापान की कंपनी है
हीरो कंपनी का स्थापना कब हुई?
बता दे हीरो कंपनी के संस्थापक और मालिक बृजमोहन लाल मुंजाल है। इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 1954 में किया था