क्या आप जानते है Google का मालिक कौन है या Google किस देश की कंपनी है। Google ka malik kaun hai

Google ka malik kaun hai In Hindi, google ka malik, google ka ceo kaun hai, sundar pichai salary, google ceo salary in rupees, google owner, google owner name, google owner name in hindi
Google का मालिक कौन है -Google से जुड़ी सभी बाते जो आज आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगा,

google-ka- malik-kaun-hai
google ka malik kaun hai

आज इंटरनेट के दौर में जो सबसे पहला नाम आता है वह है गूगल, जिसका इस्तेमाल आप और हम सभी अपने कई कामों के लिए करते हैं।

Advertisement
पर दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Google का मालिक कौन है या फिर गूगल किस देश की कंपनी है अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल में इसी बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें
Facebook GroupJoin Now

Google

Advertisement

जी हां दोस्तों वही गूगल जिस पर आज और अभी आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं जहां आपको आज हर सवालों के जवाब कुछ सेकंड में ही मिल जाते हैं आज पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है जहां लोग अपने सवाल ले कर आते हैं और बदले में उसका जवाब ले जाते हैं आज ऐसा कोई भी प्रश्न नहीं है जिसका उत्तर Google पर ना हो
दुनिया की दिग्गज कंपनी और इंटरनेट का बादशाह गूगल जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में 90% से भी ज्यादा लोग गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं अब इतनी बड़ी कंपनी Google बन चुकी है पर क्या आप जानते हैं कि Google का CEO कौन है 2022 अगर नहीं तो आज आपको इस आर्टिकल में बहुत सारे ऐसे गूगल से जुड़े सवाल मिलेंगे जो आपको किसी और आर्टिकल में पढ़ने को नहीं मिलेगा तो आइए जानते हैं।

Google के बारे में जानकारी ?

Advertisement

यह तो हम सभी जानते हैं कि गूगल आज के समय में दुनिया की दिग्गज कंपनी में से एक है जिसका इस्तेमाल आज करोड़ो अरबों लोग करते हैं। दोस्तों Google का नाम गणित के सब्द गूगोल से लिया गया है, जिसका मतलब होता है एक अंक के आगे 100 सुन्य आज से करीब 44 साल पहले 4 सितंबर 1998 में गूगल बन कर तैयार हुआ था उस समय गूगल के कंपटीशन में माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन बिंग था जो उस समय के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन था।

बता दूं कि जब गूगल पहली बार मार्केट में आया था तब गूगल का इस्तमाल दिनके दो से चार लोग ही करते थे। लेकिन गूगल के मालिक लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने अपने मेहनत के दम पर कंपनी को उस दौर में सम्भला जब गूगल को कोइ जनता तक नहीं था और जब गूगल बैंक क्रॉप्ट होने वाला था इन्होंने Google के मार्केट स्ट्रेटजी पर काफी ध्यान दिया और कंपनी की एडवर्टाइजमेंट भी किया जिससे लोगों को गूगल के बारे में ज्यादा जानने को मिला।

पर उस समय एक बात थी जिसके चलते गूगल आज सक्सेसफुल कंपनी बना, उस समय के फेमस सर्च इंजन बिंग मैं यूजर कुछ भी सर्च करता तो उन्हें उसका जवाब पाने में काफी टाइम लगता था जिस पर गूगल ने अच्छे से काम किया और जब लोग गूगल पर आते थे और कुछ भी सर्च करते थे तो उन्हें विंग के मुकाबले काफी जल्दी सर्च रिजल्ट मिल जाता था जिससे लोग गूगल का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने लगे और यही कारण है कि आज गूगल बिंग को काफी पीछे छोड़ दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है।

पर गूगल का सक्सेस यहां भी रुकने वाला नहीं था गूगल ने 14 नवंबर 2006 को इस समय के सबसे लोकप्रिय वीडियो एप्लीकेशन यूट्यूब को खरीद लिया उसके बाद गूगल ने अपने कई प्रोडक्ट को लोगों के इस्तेमाल के हिसाब से मार्केट में लाती रही जैसे YouTube, Google Photo, Google Map, Google Ad और Email जैसे 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट को मार्केट में उतारा जो आज के समय पूरी दुनिया पर राज कर रही है

Google का मालिक कौन है ?

Advertisement

मौजूदा समय में गूगल का मालिक लैरी पेज और सर्गी ब्रिन है। इन दोनों ने मिलकर गूगल सर्च इंजन बनाया जब लैरी पेज अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद Stanford University से PHD कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात मौजूदा समय में गूगल के को फाउंडर सर्गी ब्रिन से हुई जो रूस के रहने वाले है दोनो ने अपनी PHD कंप्लीट करने के बाद अपने चार सालों के मेहनत के दम पर उन्होंने google को बनाया

और 4 सितंबर 1998 में Google को मार्केट में उतारा और फिर दोनो के मेहनत और लगन के दम पर इन्होंने आज इस कंपनी को दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बनाया जिसका इस्तेमाल आज के समय में दुनिया के 90% से भी अधिक लोग करते हैं। गूगल को बनाने के बाद लैरी पेज दुनिया के 10 अमीरो के लिस्ट में भी शामिल होगये और सबसे यंगेस्ट बिलिनियर भी बने

Google किस देश की कंपनी है

आज दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल है जहां दुनिया के 90% से भी अधिक लोग गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं। Google कहा की कंपनी है, Google संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर माउंटेन व्यू कैलिफ़ोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं।

मेरें अंतिब शब्द-

तो दोस्तों ये था दुनिया की दिग्ज कंपनी Google का मालिक कौन है और इसकी पूरी कहानी और उससे जुड़ी सभी सबालो के जबाब उम्मीद करता हु की आपको जो जानकारिया चाहिए था वह आपको हमारे इस लेख के जरिये मिल गया होगा और अगर आपको इस लेख से जुड़ी कोई भी सबाल या शिकायत तो आप मुझे कमेंट कर सकते है में आपके कमेंट का जबाब जल्द ही दूंगा धन्यवाद

Facebook GroupJoin Now

ये भी पढ़े-
BoAt कंपनी का मालिक कौन है ?
भारत के 20 बड़े YouTubers की लिस्ट 2022.

Advertisement

Leave a Comment