घर बैठे कौन सा बिजनेस सुरु करें 2022 | Ghar Baithe Business Konsa Kare

दोस्तों आजकल बहुत से लोग यह सोचते हैं कि “घर में कौन सा बिजनेस करें? Ghar Baithe Business Konsa Kare वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि आखिर घर में कौन सी बिजनेस हो सकती है और अगर होती भी होगी तो वह सिर्फ शहरों में होते होंगे पर उन्हें मैं बता दूं कि शहर में तो होती ही है पर अगर आप चाहे तो इस लेख को पढ़ने के बाद हमने जितने भी बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है उन्हें आप अपने गांव में घर से शुरू कर सकते हैं।

Advertisement

घर में कौन सा बिजनेस करें? Ghar Baithe Business Konsa Kare


जो लोग अपने गांव से बाहर शहर जा कर के पैसे कमाते हैं उनके लिए यह सुनहरा ऑफर है हो सकता है कि यह लेख पढ़ने के बाद आपके गांव में भी कुछ ऐसे बिजनेस चालू हो जाए और आप हाथ मलते रह जाएं ऐसा ना हो इसके लिए आप फटाफट यह लेख पढ़ें और इनमें से किसी भी एक बिजनेस को शुरू करें। और घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें इस लेख में 14 ऐसे बिजनेस बताए गए हैं जो आप अपने गांव से और अपने घर से बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Facebook GroupJoin Now

और तो और इस बिजनेस में आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगने वाली है पर इस बिजनेस की सहायता से आप घर बैठे 50 से 60 हजार या फिर उससे ज्यादा भी आसानी से हर महीने कमा सकते हैं। घर में कौन सा बिजनेस करें? तो बिना पहेली को सुलझाए, आइए जानते हैं वह कौन से ऐसे 14 बिजनेस हैं जिसे आप अपने गांव व अपने घर से शुरू कर सकते हैं तो अगर आप सच में कोई बिजनेस करना चाहते हैं और एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें

घर में कौन सा बिजनेस करें? Ghar Baithe Business Konsa Kare

Advertisement

1. आचार पापर व्यापार

Advertisement

अगर आपको आचार और पापड़ बनाना आता है तो आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं और घर के सभी सदस्यों को अपने इस काम में लगा सकते हैं अगर आपको आचार अलग-अलग वैरायटी के बनाना आता है ऐसे में आप घर पर आचार व पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे घर में बना करके बाहर बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं वैसे तो ऐसा हर जगह किया जाता है अगर आप गांव के रहने वाले हैं या शहर के आप कहीं भी इस बिजनेस को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं

बात करे इस बिजनेस की लागत की तो इसे शुरू करने में आपको ज्यादा इन्वेस्ट भी करना नहीं पड़ेगा शुरुआत में आप उतना ही माल खरीदे जितना की बिक सके और आचार व पापड़ बनाने के बाद शुरुआत में इसे लेकर घूम घूम कर बेचे अगर आप गांव में ही करते हैं तो अलग-अलग गांव में जाए या शहर में करते हैं तो किसी अन्य सोसाइटी या फिर आप अपने आसपास के सोसाइटी में जाए और अपने आचार और पापड़ को बेचे साथ ही उस आचार और पापर के पैकेट पर अपना कांटेक्ट नंबर पता जरूर लिखें

ताकि अगर किसी कस्टमर को आपका आचार व पाप पर पसंद आए तो दोबारा खरीदने के लिए वह आप से आसानी से कांटेक्ट कर सके अगर आप ऐसा करते हैं तो काफी जल्दी आप इस बिजनेस में बड़े मुकाम तक पहुंच सकते हैंब इसमें आप पर निर्भर करता है कि आप अपने सामान को कैसा बनाते हैं क्योंकि यह खाने की समान है तो आप इसे जितना टेस्टी बनाएंगे उतना ही आपका यह बिजनेस चलने वाला है। और अगर आपका एक बार यह बिजनेस चलने लग जाए तो आजकल जमाना मॉडल हो गया है तो आप इसे ऑनलाइन भी बड़े ही आसानी से बेच सकते हैं और घर बैठे काफी अच्छा पैसा इस बिजनेस से कमा सकते हैं।

2. होम कोचिंग क्लास

Advertisement

दोस्तों जमाना बदल रहा है और Ghar Baithe Business Konsa Kare ये भी, ऐसे में अगर आप एक टीचर हैं अपने गांव में रहते हैं या फिर शहर में रहते हैं आपके पास किसी विषय में ज्यादा पाकर है तो आप घर में ही अपने उसी विषय में एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं, क्योंकि यह बिजनेस शहर से ज्यादा गांव में फायदेमंद है हो सकता है कि आपके गांव में कोई अन्य कोचिंग सेंटर ना हो या फिर जिस विषय में आपके पास ज्यादा नॉलेज है उस विषय में वहां कोई पढ़ाता ना हो तो आप इसी बात का फायदा उठा सकते हैं

अपने घर में एक रूम ऐसा ले जहां एक वाइटबोर्ड और अपने हिसाब से डेक्स और ब्रिंच लगाएं शुरुआत में हो सकता है कि आप कम कमाई कर पाए पर धीरे-धीरे जब आपके कोचिंग पर स्टूडेंट आने शुरू हो जाएंगे तब आपका कमाई काफी ज्यादा होने लगेगा आपको बता दूं कि यह बिजनेस एक तरह से कभी ना बंद होने वाला बिजनेस भी है आप इसमें जितना ज्यादा दिमाग लगाएंगे उतना ही ज्यादा इस बिजनेस को फैला पाएंगे

मेरा मतलब यह है कि अभी के समय में कोचिंग सेंटर ऑनलाइन भी किए जाते हैं जिससे कई ऐसे टीचर हैं जो ऑनलाइन कोचिंग करके काफी अधिक पैसा कमा रहे हैं ऐसे में आप आगे चलकर इस बिजनेस को यानी कि इस कोचिंग सेंटर को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं और अपने उसी स्टूडेंट को लाइव कोचिंग क्लास में जोड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो आपके लिए यह भी सुनहरा मौका है अभी शुरू करें और घर बैठे पैसा कमाए

3. टिफिन सर्विस व्यापार

टिफिन सर्विस एक ऐसा बिजनेस जिसे करके आज हजारों लोग घर बैठे ही पैसा कमा रहे हैं बड़े ही कम लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है इस बिजनेस को आप 10 से 20 हजार की लागत में शुरू कर सकते हैं। टिफिन सर्विस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको कोई भी जगह किराया पर या फिर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह काम घर से किया जाता है इसीलिए आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं।

दोस्तो हमारे पास बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपने घर से दूर काम करने पढ़ाई करने या फिर जॉब करने आते हैं ऐसे में भाग दौड़ भरी जिंदगी में वह सुबह का खाना बना भी भूल जाते हैं, फिर वह कहीं बाहर जाकर के खाना खाते हैं जो बिल्कुल भी अच्छा खाना नहीं होता ऐसे में अगर आप उन्हें टिफिन सर्विस सेवा देंगे तो वह जरूर आपका टिफिन खरीदेगा और ऐसे ही आप 10, 15 या फिर आपके आसपास जितने भी लोग हैं उनसे संपर्क कर सकते हैं

अगर आपका खाना स्वादिष्ट रहा तो लोग खाना बाहर खाने के बजाय आप की टिफिन ही खरीदना पसंद करेंगे और आप इस बिजनेस से घर बैठे महीने का 40 से ₹50000 कमा सकते हैं, अब आप पर यह निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को कैसे करते हैं और इस बिजनेस को कितना फैलाए हुए हैं आप जितना इस बिजनेस को बड़ा कीजिएगा उतना ही आपका कमाई अधिक होगा।

4. डांस क्लास

आजकल डांस क्लास भी काफी ज्यादा लोग जाते हैं फिर वह गांव हो या फिर शहर हर जगह डांस की बुखार सभी को होती है ऐसे में लोग डांस सीखना पसंद करते हैं और वह अपने आसपास डांस क्लास ढूंढते हैं ऐसे में अगर आपके आसपास कोई डांस क्लास नहीं है और आपको डांस करना काफी अच्छी तरीके से आता है या फिर आपने डांस क्लास की कोर्स की हुई है और आपको लगता है कि आप दूसरे को सिखा सकते हैं तो घर बैठे कौन सा बिजनेस सुरु करें ये सोचना बंद करे और डांस क्लास सुरु करें।

तो ऐसे में आपको अपने घर से ही डांस क्लास की शुरुआत करनी चाहिए डांस लोगों को करना और सीखना कितना पसंद है आप इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आज सोशल मीडिया पर हर तरफ डांस की वीडियो ही वायरल हो रही हैं कोई फंक्शन हो या फिर शादी हर जगह डांस होता ही है ऐसे में हर कोई डांस सीखना बेहद ही पसंद करता है तो आप इस बिजनेस को 20 से 25000 के कम लागत के साथ घर में शुरू कर सकते हैं

और अगर आपके डांस क्लास में अधिक स्टूडेंट्स डांस सीखने आने लगे तो आप इस बिजनेस से घर बैठे बड़े ही आसानी से 50000 तक कमा सकते हैं या उससे अधिक भी बस देरी है तो आपको डांस क्लास शुरू करने की और जैसे जैसे आपकी क्लास में स्टूडेंट बढ़ेंगे वैसे वैसे आपका कमाई भी बढ़ेगा।

5. कंप्यूटर क्लास व्यापार

घर में कौन सा बिजनेस करें टेक्नोलॉजी के दौर में हर काम मोबाइल कंप्यूटर व लैपटॉप से किया जाता है मोबाइल तो लगभग लगभग सभी के पास होते हैं और उसे चलाना भी हर कोई जानता है पर कंप्यूटर सभी के पास नहीं होते और इसे चलाना सीखना भी बहुत मुश्किल है ऐसे में अगर आप कंप्यूटर चलाना जानते हैं और कंप्यूटर के हर एक प्रोग्रामिंग को समझते हैं

तो आपके लिए या एक सुनहरा अवसर है बिजनेस शुरू करने का जी हां आप अपने इसी कंप्यूटर से जुड़े तजुर्बे को बिजनेस में बदल सकते हैं मतलब की आप अपने घर में किसी अलग कमरे में पांच या छे कंप्यूटर सेटअप लगा सकते हैं और लोगों को कंप्यूटर चलाना सिखा सकते हैं इसके लिए थोड़ा लंबा प्रोसेस है क्योंकि कंप्यूटर क्लास शुरू करने से पहले आपको गवर्नमेंट से भी परमिशन लेना पड़ता है ताकि जो स्टूडेंट आपसे कंप्यूटर सीखें आप उसे कंप्यूटर की डिग्री दे सकें

अगर आप यह सब कर सकते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने करने में 80 हजार या 1 लाख तक का लागत लग सकता हैं क्योंकि इसमें आपको शुरुआत में कम से कम 6 कंप्यूटर सेटअप रखना चाहिए बाद में फिर ज्यादा स्टूडेंट आने लगे तो कमाई होने के बाद आप अपने सेटअप को आगे बढ़ा सकते हैं वहीं इस बिजनेस से आप महीने का 50000 या 60000 बड़े ही आसानी से कमाया जा सकता है।

6. किराना जनरल स्टोर व्यापार

अगर आप गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने की खोज में लगे हुए हैं और घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें तो आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस किराना जनरल स्टोर होगा जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं गांव में अगर आपका घर सड़क किनारे हैं या थोड़ा अंदर है और आपके गांव में किराना जनरल स्टोर एक भी नहीं हैंतो आपके लिए यह सबसे अच्छा मौका है एक सक्सेसफुल बिजनेस शुरू करने का

ऐसे में आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं आप अपने घर के किसी रूम को सड़क के तरफ से खोल दें और उसमें आप किराना जनरल स्टोर शुरू कर सकते हैं गांव में चावल दाल गेहूं व मसाले इत्यादि जैसे सामान आप किराना जनरल स्टोर में बेच सकते हैं इसी के साथ ही आपके गांव में और कुछ भी बिकता है और आपके गांव में उस चीज़ का दुकान ना हो तो उस आइटम को भी आप अपने दुकान में बेच सकते हैं।

बात करें इस बिजनेस की कुल लागत की तो इस बिज़नेस में आपको 40 से 50 हजार का लागत लगने वाला है वहीं अगर आपका यह बिजनेस चलने लग जाए तो बड़े ही आसानी से आप अपने घर बैठे 40 से ₹50000 महीने आसानी से कमा सकते हैं।

7. ब्यूटी पार्लर व्यापार

अगर आप एक महिला हैं तो आपने कभी ना कभी ब्यूटी पार्लर जरूर गए ही होंगे और आप यह अच्छी तरीके से जानते होंगे कि आज के समय में ब्यूटी पार्लर की जरूरत है कितना अधिक है फिर वह शहर हो या गांव हर जगह ब्यूटी पार्लर की डिमांड अधिक है ऐसे में हर कोई अपने घर में ही ब्यूटी पार्लर खोल रहा है

अगर आप एक महिला हैं और घर में कोई अच्छा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और अगर आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो आपके लिए सबसे अच्छा ब्यूटी पार्लर का बिजनेस रहेगा अगर आपका घर किसी बाजार साइड में है तो वहां आप ब्यूटी पार्लर चला सकती हैं क्योंकि जब भी कोई महिलाएं बाजार जाती है शॉपिंग करने तो वे ब्यूटी पार्लर जरूर जाती हैं और ब्यूटी पार्लर डिमांड कितना है यह तो हम सभी जानते हैं

शादी हो या घर में कोई फंक्शन सभी महिला ब्यूटी पार्लर जरूर जाती हैं ऐसे में ये आपके लिए मुनाफे दार बिजनेस हो सकता हैं इस business को शुरू करने के लिए शुरुआती इन्वेस्टमेंट आपको 20 से 25000 का करना पड़ेगा वही आप इस बिजनेस की मदद से 20 से 25 हजार हर महीने बड़े ही आराम से घर बैठे कमा सकते हैं।

Facebook GroupJoin Now

8. सिलाई मशीन सेंटर व्यापार

किसी भी इंसान के लिए वस्त्र यानी कपड़ा पहनना बहुत ही आवश्यक है ऐसे में लोग कपड़े सिलवाने के लिए घर से दूर टेलर के पास जाते हैं और ऐसा सायद आप ने भी कभी ना कभी किया होगा वैसे में अगर आपको घर से दूर ना जाना पड़े बल्कि घर के पास में ही सिलाई सेंटर मिल जाए तो कितना अच्छा रहेगा और आपके साथ साथ लोग भी नजदीकी सिलाई सेंटर ही जाना पसंद करेंगे

ऐसे में आप क्या कर सकते हैं अगर आप सिलाई का काम जानते हैं यानी आप ने की ट्रेनिंग लिया हैं और आपको आपको हर कपरे को सीना आता है फिर वह महिला के कपरे हो या पुरुष के अगर आप किसी के भी कपरे को सील सकते है तो आपके लिए ये बिजनेस काफी मुनाफेदार रहेगा आप इस बिजनेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में 10 से 15 हजार की लागत की जरूरी हैं

जिसमे आपको एक सिलाई मसीन लेनी है और सिलाई से जुड़ी कुछ सामग्री फिर आप अपने घर से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं अपने बिजनेस को चालू करने के बाद अपने बिजनेस के बारे में लोगो को जरूर बताएं ताकि लोग आपके इस काम को जाने और अगलेवार बार से आपके पास ही सिलाई करवाने के लिए आए उसके बाद आप इस बिजनेस से 15 से 20 हजार तो आसानी से हर महीने कमा सकते हैं।

9. अगरबत्ती व्यापार व्यापार

भारत जैसे धार्मिक देश में हर जगह हर घर में अगरबत्ती का इस्तेमाल होता है ऐसे में अगरबत्ती बनाने वाले लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं और ऐसे में आप कम पूंजी के साथ एक अच्छा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिससे आप घर बैठे कर सके तो आपके लिए अगरबत्ती का बिजनेस काफी मुनाफे दार रहेगा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अगरबत्ती मेकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी जिससे आप 20 से 25000 के लागत में बड़े ही आराम से खरीद सकते हैं उसके बाद आप उस मशीन को अपने घर में लगाकर और अपने घर से ही इस बिजनेस को चालू कर सकते हैं अगरबत्ती बनाने के बाद आप उस अगरबत्ती को या तो अपने आसपास के दुकान में भेज सकते हैं या तो किसी बड़े मार्केट में जाकर होलसेल प्राइस में सेल कर सकते हैं।

इस Business की लागत ज्यादा अधिक नहीं है अगरबत्ती मेकिंग मशीन और अगरबत्ती बनाने के लिए मटेरियल इन सभी मैं आपको 30 से 35 हजार की लागत लगेगी और आप इतने कम लागत के साथ आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं वही इस बिजनेस की सहायता से आप हर महीने 25 से 30 हजार बरे ही आसानी से घर से कमा सकते हैं।

10. योगा क्लास व्यापार

भारत से सुरु हुआ योगा आज पूरी दुनिया में फ़ैल गया है और दुनिया के सभी लोग योगा करना पसंद करते हैं आपने ये नोटिस जरूर किया होगा की आपके आस पास के लोग भी योगा करते तो है लेकिन उन्हें योगा के सभी आसन पता नहीं और ना ही, योगा करने की समय यानि किस योगआसन को कब करना चाहिए और कोनसा योगआसन करने से हमे ज्यादा फायदा होगा। इन सभी की जानकारी किसी को नहीं होती

ऐसे में आप अगर योगा करने के सभी नियमो को जानते हैं इस क्षेत्र में आपके पास जय्दा जानकारी है यानि योगा से जुड़ी सभी जानकारी आप जानते है तो आप को आपने घर में योगा क्लास खोलना चाहिए ये आपके लिए एक अच्छा तरीका है घर पर Business करने का अब जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की वर्तमान समय में हर कोई योगा करना कितना पसंद करता हैं लोग सबेरे उठकर फ्रेश होने के बाद योगा करना ही पसंद करते है

ऐसे में यह बिज़नेस आपके लिए काफी मुनाफे दर होगा योगा क्लास को आप आपने घर के छत पर सुरु करे जहा आप सबेरे- सबेरे योगा क्लास करवा सकते है इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए मात्र 5 से 10 हजार तक लगत लगेगा और जब आपका ये बिज़नेस चलने लगे तो इससे आप 25 या 30 हजार हर महीना कमा सकते हैं।

11. साउंड सर्विस व्यापार

कही सदी हो या घर में कोई फंक्शन हो या हो पूजा पाठ हर जगह साउंड सर्विस की डिमांड होती है और हो सकता है कि आपके घर में भी कभी ना कभी इस चीज का इस्तेमाल हुआ हो आजकल शादी विवाह पूजा पाठ सभी त्योहारों में साउंड का बेहद इस्तेमाल होता है गांव हो या शहर हर कोई इसका इस्तेमाल करता है ऐसे में अगर आप घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें और एक अच्छा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसे आप अपने घर से भी कर सके तो आपके लिए साउंड सर्विस सबसे बेस्ट बिजनेस साबित हो सकता है।

इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं आज कल ग्रामीण इलाके या छोटे शहरों में इस बिजनेस की डिमांड सबसे अधिक होता हैं अगर आप भी ग्रामीण इलाके से हैं तो आप इस बिजनेस को जल्द ही शुरू करें और इसे शुरू करने में 80 हजार से लेकर 1 लाख की लागत लगेगी और जब आपका यह बिजनेस चलने लग जाएगा तब आप इस बिजनेस की सहायता से 30 से 40 हजार हर महीने कमा सकते हैं

12. आटा चक्की व्यापार

वैसे तो आटा का इस्तेमाल हर घर में होता है और यह हमेशा इस्तेमाल होता रहेगा वैसे तो शहर में रहने वाले लोग तो बाजार से पैकेट वाला आटा खरीद के लाते हैं पर वही छोटे शहर वह ग्रामीण इलाके के लोग गेहूं को चक्की पर ले जा कर के उसे आटा बनाते हैं और गांव में ऐसा ही होता है ऐसे में अगर आप गांव में रहने वाले लोग हैं और गांव में एक अच्छा बिजनेस ढूंढ रहे हैं।

तो आपके लिए आटा चक्की बिजनेस काफी फायदेमंद रहेगा अगर आप आटा चक्की चलाना जानते हैं या नहीं भी तो आप बड़े ही आसानी से इसे सीख सकते हैं इसमें कोई ज्यादा रॉकेट साइंस नहीं है आटा चक्की खरीदने के बाद आप इसे अपने घर के आसपास कहीं भी एक रूम में लगा सकते हैं और इस व्यापार की मदद से काफी अच्छा पैसा आप कमा सकते हैं

इस बिजनेस को शुरू करने में 50 से ₹60000 की लागत लगेगी वहीं अगर आपका यह बिजनेस चलने लग जाए तो आप इस बिजनेस से घर बैठे 25 से 30 हजार महीना तो कमा ही सकते हैं इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको शुरुआती समय में लोगों को बताना पड़ेगा ताकि लोग जाने और कहीं दूर ना जा कर आपके पास ही गेहूं पिसवाने आए इससे आपका बिजनेस बढ़ेगा साथ ही कमाई भी दुगनी होगी।

13. टेंट पंडाल व्यापार

Ghar Baithe Business Konsa Kare जैसे साउंड सर्विस का डिमांड मार्केट में अधिक होता है उसी प्रकार टेंट पंडाल का भी डिमांड अधिक है अगर आप साउंड सर्विस का बिजनेस नहीं कर सकते तो आप टेंट पंडाल का व्यापार शुरू कर सकते है ग्रामीण इलाका या फिर छोटे से शहर हर जगह टेंट पंडाल का इस्तेमाल होता है शादी विवाह पूजा-पाठ या फिर कोई फंक्शन हो, हर जगह टेंट पंडाल का आवश्यकता पड़ती है ऐसे में आप सोच रहे है की घर बैठे कौन सा बिजनेस सुरु करें तो आप टैंट पंडाल बिज़नेस सुरु कर सकते हैं।

ऐसे में आप कुछ पैसे लगाकर के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं जो आपके लिए काफी मुनाफे दार होगा क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद होने वाला नहीं है हर समय कहीं ना कहीं टेंट पंडाल का आवश्यकता होती है अगर आपके गांव या फिर शहर के आसपास कोई भी इस बिजनेस को नहीं करता तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है एक सक्सेसफुल बिजनेस करने का अच्छी बात तो यह है कि इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं

इस बिजनेस की लागत 40 से ₹50000 होगी वहीं अगर आपका यह बिजनेस चलने लग जाए तो आप इस बिजनेस की सहायता से उतना ही पैसा हर महीने कमा सकते हैं यानी कि 40 से ₹50000 आप हर महीने कमा सकते हैं। जब आप इस बिजनेस को शुरू करें तो अपने शहर या फिर गांव के आसपास के लोगों को जरूर यह बताएं कि हमारे पास टेंट पंडाल का सुविधा है, ऐसे में लोग आपके इस बिजनेस को जानेंगे तो जब भी उन्हें आवश्यकता पड़ेगी वह आपको ही कांटेक्ट करेंगे यह बिजनेस फैलाने का सबसे बढ़िया तरीका है।

14. मसालों का व्यापार

जैसे बिना खाए हम रह नहीं सकते उसी प्रकार बिना मसाले का भोजन बन नहीं सकता यह तो हम सभी जानते हैं कि मसालों का डिमांड मार्केट में कितना ज्यादा होता है आज कई कंपनियां हैं जो मसाले बेचती हैं पर यह तो सभी को पता है कि वह मसाला कितना अच्छा और कितना बुरा होता है। यही सब देखते और सबसे सरल बिजनेस कौन सा है? इसके लिए भी आप मसाले का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

काफी कम लागत के साथ आप इस बिजनेस को बड़े ही आराम से अपने घर से शुरू कर सकते हैं शुरुआती समय में आप कम स्टॉक के साथ बिजनेस शुरू करें और अपने मसाले को पैक करके नजदीकी बाजारों में जा करके बेचें क्योंकि आजकल लोग पैकेट वाले मसालों से ज्यादा हाथ से बनाए गए मसाले को खरीदते हैं क्योंकि वह ज्यादा अच्छा होता है दोस्तो इस व्यापार को आप 5 से 10 हजार के कम लागत में शुरू कर सकते हैं और इसी व्यापार की मदद से 10 से 20 हजार हर महीने कमा सकते हैं। और यह एक प्रकर से 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी हैं।

गाय भैंस पालन बिजनेस

गांव में सबसे अधिक और सबसे मुनाफे दार बिजनेस गाय और भैंस पालन बिजनेस माना जाता है क्योंकि गाय और भैंस को लोग ग्रामीण इलाके में ही पालते हैं जिसके कारण गांव में यह बिजनेस सबसे अधिक चलता है। जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। गाय और भैंस आप चाहे तो इन दोनों में से किसी एक को ही पालने का काम शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस की लागत ₹40000 से लेकर ₹45000 आ सकती है जिसमें आप 10 या 12 गाय या भैंस के बच्चे खरीद कर उसे पालने का काम शुरू कर सकते हैं।

कुछ सालों बाद जब गाय या भैंस के बच्चे बड़े हो जाएंगे फिर वे अपना बच्चा दे दे तो आप कुछ समय बाद बड़े वाले गाय को बेच सकते हैं, और उसके दिए गए बच्चे को पालना शुरू कर दे ऐसे करते-करते आपके पास गाय की संख्या बढ़ती रहेगी और आप गाय और भैंस बेचकर पैसे भी कम आते रहेंगे अगर बात करें इस बिजनेस की महीने की कमाई की तो आप इस बिजनेस की सहायता से हर महीने ₹30000 से ₹35000 कमा सकते हैं।

बकरी पालन बिजनेस

यह बिजनेस भी गांव में ही चलने वाला बिजनेस है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं क्योंकि बकरी लोग गांव में ही पालते हैं जिसके कारण गांव में इस बिजनेस की डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में कई लोग हैं जो इस बिजनेस को करके हर महीने अच्छे पैसे कमा रहे हैं। तो अगर आप कम लागत के साथ एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बकरी पालन बिजनेस एक अच्छा और प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है जिसे आप अपने घर से भी शुरू करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

बिजनेस शुरू करने के लिए 10, 15 या जितना हो सके ज्यादा बकरी को खरीदे और उसका पालन पोषण करें जब बकरियां बड़े हो जाएं और वह अपना बच्चा दे दे तो आप बड़े बकरी को बेच सकते हैं। अब क्योंकि एक बकरी दो या चार बच्चे देते हैं, जिसके कारण बकरियों की संख्या बढ़ती जाएगी और आप उन बकरियों को बेच कर पैसे कमाते रहेंगे तो अगर आप एक अच्छा और मुनाफे दार बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बकरी पालन बिजनेस एक अच्छा और प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है इस बिजनेस की सहायता से आप हर महीने ₹ 25000 से ₹30000 कमा सकते हैं।

Q लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस

वैसे तो हमारे लेख में 16 बिजनेस आइडिया के बारे में लिखी गई है पर उनमें से सभी महिलाओं के लिए बिजनेस नहीं है बल्कि कुछ ही ऐसे बिजनेस है जो महिलाएं कर सकती हैं और उन्हीं में से योगा क्लास, सिलाई मशीन, ब्यूटी पालर डांस क्लास, ये सभी बिजनेस महिलाएं घर पर शुरू कर सकती हैं।

Q सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है।

वैसे तो दोस्तों इस लेख में 16 बिजनेस आइडिया के बारे में बताया गया है जिसे आप अपने घर में शुरू कर सकते हैं परंतु हर बिजनेस की लागत अलग-अलग है किसी बिज़नेस की लागत अधिक है तो किसी बिजनेस की लागत कम है। ऐसे में अगर आप कम लागत वाले बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कोचिंग सेण्टर, योग क्लास और सिलाई बिज़नेस को आप काम लगत के साथ अपने घर पर सुरु कर सकते हैं।

Q गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।

वैसे तो गांव के लिए यह सभी बिजनेस ही अच्छे माने जाते हैं और आगे चलकर इन सभी बिजनेस गांव में और अधिक डिमांड में रहेंगे पर बात आती है गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, जो सबसे अधिक चलती हो और मुनाफा भी अच्छा हो तो ऐसे में जितने भी पशुपालन बिजनेस है वह गांव के लिए काफी अच्छा बिजनेस है। और इस बिजनेस में मुनाफा भी अधिक होता है अगर आप गांव में अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप चाहे तो पशुपालन बिजनेस कर सकते हैं। इसमें आप गाय, भैंस पालन, बकरी पालन बिजनेस और ऐसे ही कई तरह के बिजनेस है जो गांव में सबसे अधिक चलता है

अंतिम दो शब्द-
इसी के साथ हमारा यह लेख यहीं पर समाप्त होता है मैं पूरा उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा लेख पढ़ने के बाद अपने “घर में कौन सा बिजनेस करें? Ghar Baithe Business Konsa Kare इसके बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी अगर इस लेख से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो या फिर शिकायत तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द ही करूंगा धन्यवाद

Facebook GroupJoin Now

ये भी पढ़े-

Advertisement

Leave a Comment