
अडानी की किस्मत फिर से चमक उठी है, जिस प्रकार अडानी अमीरों के लिस्ट में टॉप 3 से टॉप 30 तक पहुंचे थे, ठीक उसी प्रकार अब फिर से ऊपर आ रहे हैं। बता दें कि आडवाणी ने 17 billion-dollar से ज्यादा की बढ़ोतरी अपने नेटवर्थ में की है। आज गोतम आडवाणी ने अपने नेटवर्थ में 1.32 अरब डॉलर की जोरदार बड़ोती की है। अभी के समय अडानी की नेटबर्थ (Gautam Adani Net Worth) बढ़कर कुल 55.4 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है और अडानी इस नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों के लिस्ट में 20वे स्थान पर पहुंचने वाले हैं।
अमीरों के लिस्ट में अडानी पहुंचे 21 वें नंबर पर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ में बड़ा उछाल देखा गया है, जिसके अंतर्गत गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 21 वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। 24 जनवरी 2023 को हिडनवर्ग के एक रिपोर्ट के मुताबिक अदानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट आई थी और वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 3 से खिसक कर टॉप 30 से भी बाहर हो चुके थे। उस समय अडानी के सभी कंपनियों के शेयर काफी नीचे गिरते जा रहे थे, पर अब फिर से अडानी के बहुत से कंपनियों के शेयर में दोबारा तेजी देखने को मिल रही है। जिसके चलते अडानी के नेटवर्थ में भी उछाल आ रहा है।
इन कंपनियों के शेयर ने बढ़ाया अडानी का नेटवर्थ
अडानी के बढ़ते इस नेटवर्थ में बहुत से शेयरों का हाथ है, जिसके चलते गौतम अडानी अरबपतियों के लिस्ट में 20 वें स्थान के करीब पहुंचे हैं। इन शेयरों में अडानी इंटरप्राइजेज, अदानी पावर, अदानी टोटल गैस, अदानी ग्रीन एनर्जी शामिल है। आपको बता दें कि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 30.77 फ़ीसदी उछाल आ चुकी है। वही अदानी पावर के शेयरों में 19.32 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा अदानी टोटल गैस के शेयर में 28 फ़ीसदी का उछाल आया है, जबकि अदानी ग्रीन एनर्जी में 21.54 फ़ीसदी का बढ़ावा हुआ है। इसके अलावा भी अदानी ग्रुप के बहुत से कंपनियों के शेयर आसमान छू रहे हैं, जिससे गौतम अडानी की नेटवर्थ में इजाफा आ रहा है।
Join Facebook Group 🔥 | 👉यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |