इस कोरोना काल में बड़े – बड़े कम्पनी के हाल बेहाल हो चूका है, और इसके कारण बहोत से लोग बेरोजगार हो के अपने घर आ चुके है। बेरोजगार होने के कारण लोग अब अपना बिज़नेस अपने गाँव में ही सुरु करना चाहते है। और वह gaon me konsa business
तो अगर आप एक बिज़नेस सुरु करना चाहते है, तो में आपके लिए लाया हूँ, gaon me konsa business kare जिस मेसे आप किसी भी बिज़नेस को अपने गाँव में सुरु कर सकते है। कम लागत के साथ सुरु होने वाले इस बिज़नेस में आपको ज्यादा मुनाफा देखने को मिलेगा तो अधिक समय ना लगते हुए चलिए जानते है gaon me konsa business kareके बारे में
Gaon me konsa business kare
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़े – गाँव में छोटा बिज़नेस सुरु करना चाहते है।
1. कपड़े का business
अगर आप एक अच्छा और कम लागत में मुनाफेदार बिज़नेस सुरु करना चाहते है तो आपके लिए कपड़े का बिज़नेस मलतब रेडीमेड गारमेंट्स का दुकान सबसे बढ़िया रहेगा। अगर आपको कपड़े के बारे में ज्यादा नॉलेज है जैसे की अगर आप हर तरह के कपड़े को पहचानते है तो आप इस बिज़नेस को सुरु करे, जिसे आप अपने गाँव में भी सुरु कर सकते है, शुरुआत में आप इस बिज़नेस को 20 हजार की लागत से सुरु कर सकते है और बादमे आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल तक लेजा सकते है। साथ ही इस बिज़नेस में आपको पहले दिन से ही मुनाफा दिखने लगेगा।
गाँव में जहा ज्यादा से ज्यादा लोग आते जाते हो यानी जहा ज्यादा भीड़ होती हो आप वही अपना दुका खोले, इस बात का ध्यान रखे की आपका दुकान किसी गल्ली या दोमंजील पर ना हो मतलब आप रोड साइड में ही अपना दुका ले और दुकान में अच्छे से कपड़ो को सजा के रखे और शुरुआत में कपड़े की कीमत को जितना हो सके कम रखे, ऐसे में आपका बिज़नेस बढ़ेगा और मुनाफा ज्यादा होगा।
2. ब्यूटी पार्लर business
अगर आप एक महिला है और आप चाहती है की घर चलाने के साथ अपना एक new business सुरु करना तो आपके लिए ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस सबसे अच्छा और मुनाफेदार रहेगा और यह एक Best Business Ideas भी है। अगर अपने ब्यूटिशियन का कोर्स किया है तो आप अपना एक ब्यूटी पार्लर खोल सकते है साथ ही इस बिज़नेस को आप अपने गाँव के बाजारों में सुरु कर सकते है। सहर हो या गाँव आजकल हर जगह ब्यूटी पार्लर की जरूरते है
क्यों की आज कल सभी महिला सूंदर दिखना चाहती है। अगर घर में कोई फंसन हो या कुछ और ऐसे में जब वे बाजार जाती या कहि बाहर जाती है तो वे ब्यूटी पार्लर भी जरूर जाती है। अपने गांव के बाजार में एक अच्छी जगह देख कर आप अपना ब्यूटी पार्लर खोले, इस बिज़नेस को सुरु करने में कम लागत लगेंगी और आप इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
3. Sound service
बात करे sound service business की तो सहरो से अधिक गाँव में इस बिज़नेस की ज्यादा जरूरते है, गाँव में सादी विवाह, पूजा जैसे अवसर पर इसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। साथ ही इस बिज़नेस को आप अपने नौकरी व् जॉब्स के या फिर किसी अन्य बिज़नेस के साथ भी असनी से कर सकते है। तो अगर आप सोच रहे है विलेज में कोनसा business करे जिसमे कम लगत लगे पर अधिक मुनाफा हो तो sound service business सबसे बेस्ट ऑप्सन है।
इस बिज़नेस को 50 हजार से लेकर 1 लाख के लागत में आसानी से सुरु किया जा सकता है, और जब बिज़नेस चलने लगे तब आप इस बिज़नेस को बड़ा कर सकते है यानि इस बिज़नेस में और पैसा लगा कर आप अपना बिज़नेस को बढ़ा सकते है। इस बिज़नेस से आप सालाना करीब 1 से 2 लाख तक की कमाई कर सकते है।
4. कबाड़ी का Business
कबाड़ी का बिज़नेस गाँव में सबसे अधिक चलने वाला और सबसे अधिक मुनाफा होने वाला बिज़नेस है। आज-कल हर किसी के घर में कई सारे कबारे होते है, और ये आपके घर में भी होगा। लोग कबारे को बेच कर बदले में कुछ पैसे लेते है। और ये गांव में सबसे अधिक होता है, ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को अपने गाँव में सुरु करते है तो आप इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
बड़े ही काम लागत के साथ इस बिज़नेस को सुरु किया जा सकता है। इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको एक फोर विलर की जरूरत पड़ेगी जिसे आप सुआत में भारे पर भी ले सकते है। और अपने आस-पास के गाँव में जाकर कबारे खरीद कर उसे ज्यादा कीमतों पर बेचे इस बिज़नेस में आप 50% से लेकर 60% तक की कमाई कर सकते है।
5. YouTube Channel
अगर आप ये सोच रहे है की घर बैठे online Paisa Kaise kamae तो आपके लिए youtube एक बढ़िया जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए। अगर आपको किसी विषय में ज्यादा जानकारी है तो आप अपना उसी विषय में एक youtube channel बना सकते है। और उसके बाद आप अपने चैनल पर आपके विषय से जुड़ी वीडियो बनाके उपलोड करे।
इसके लिए आपके पास बस एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए जिससे आप अपना वीडियो रिकॉर्ड करके उसे edit कर अपने चैनल पर अपलोड कर पाए। जब आपके वीडियो पर views आने लग जाएंगे तब आप गूगल एडसेन्स का अप्रूवल लेकर अपने वीडियो के जरिये कमाई कर सकते है। और अगर एक बार आपका video वैरल होने लग जायेगा तब आप अच्छे खासे पैसे घर बैठे ही कमा सकते है।
6. टेंट हॉउस का Business
जैसे गाँव में साउंड सर्विस की डिमांड सबसे अधिक है ठीक उसी प्रकार ग्रामीण एरिया में टेंट हॉउस की मांग भी ज्यादा है। क्यों की ग्रामीण इलाके में सादी हो या कही पूजा हो हर जगह टेंट हाउस की जरूरत परती है तो ऐसे में अगर आप एक अच्छा बिज़नेस सुरु करना चाहते है जिसे आप अपने घर से भी आसानी से सुरु कर सकते है और अगर आप कहि नौकरी करते है तो आप अपने अन्य नौकरी के साथ पार्ट टाइम भी कर सके तो आपके लिए टेंट हॉउस का बिज़नेस भी अच्छा रहेगा
कम लागत के साथ इस बिज़नेस को आसानी से सुरु किया जा सकता है और इस बिज़नेस के मदत से महीने का 50 हजार तक आसानी से कमाया जा सकता है।आज कल बहोत से ऐसे लोग है जो अपने जॉब्स के साथ – साथ इस बिज़नेस को करके घर 50 हजार से 60 हजार हर महीने कमा रहे है
7. Mobile Recharge की दुकान
हम सभी जानते है की इसका होना हमारे लिए कितना आवश्य्क है, और यही कारण है की आज के समय में रिचार्ज शॉप इतना फल फूल रहा है। यु तो बहोत सरे पेमेंट app है जिसकी मदत से आप अपने फ़ोन से ही रिचार्ज पैसे ट्रांसफर जैसे अन्य कामो को किया जा सकता है, पर अभी भी ग्रामीण लोग दुकान से ही अपना मोबाइल रिचार्ज करबाना पसंद करते है मोबाइल रिचार्ज के साथ – साथ आप और भी कम ऐसे है जो आप कर सकते है। ऐसे में आप इस बिज़नेस को अपने गाँव से भी सुरु कर सकते है और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
8. Electronic Repairing Centre
टेक्नोलॉजी के इस दौर में जाने क्या – क्या इलेक्ट्रॉनिक मसीने बनती रहती है, और लोग उस इलेक्ट्रॉनिक मसीनो का इस्तमाल करते है आजके समय में आपको हर घर में कोई न कोई इलेक्ट्रॉनिक मसीने देखने को मिल जायेगा, फिर वह टीवी, फ्रिज, फैन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक मशीन हो। जब इन इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इतना इस्तमाल होता है, तो वह इलेक्ट्रॉनिक मशीन ख़राब भी होती होगी और मशीन खराब होने पर का उसे रिपेयरिंग करवाने ले जाते है जहा उन्हें रिपेयर किया जाता है ऐसे में अगर आपको Electronic का काम जानते है, तो आप अपना छोटा सा Electronic Repairing का शॉप खोल सकते है इसमें आपको बहोत ही कम लागत लगेगा और आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
9. सब्जी की दुकान
सब्जी की दुकान यह एक प्रकार का कभी ना बंद होने वाला बिज़नेस है क्यों की यह मनुष्य का आहार है और यह हमेसा बिकता है। आप इस बिज़नेस को कम लागत के साथ सुरु कर सकते है, जहा पर जायदा भीड़ भार वाला इलाका हो वहा आप अपना सब्जी का दुकान खोले और हमेसा ताजा सब्जीया ही रखे शुरुआत में आप सब्जी के कीमत को कम करके बेचे और जब आपका बिज़नेस यानी दुकान चलने लगे तब आप कीमत को अपने हिसाब से बढ़ा या घटा सकते है। साथ ही आप कभी सरे या खराब सब्जी अपने दुकान में ना रखे। हमेसा तजा सब्जी ही रखे ऐसे में आपका बिज़नेस बढ़ेगा और आपकी कमाई ज्यादा होगी।
10. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान
आजकल इलेक्ट्रॉनिक मसिनो की डिमांड मार्किट में सबसे ज्यादा है क्यों की आज हर घर में कोई ना को इलेक्ट्रॉनिक सामान दखने को मिल जायेगा AC , TV , FAN , Fridge जैसे कई सरे इलेक्ट्रॉनिक मशीन जो घर में उपयोग होते है। फिरवह सहर हो या गाँव हर जगह इसकी डिमांड सबसे जायदा रहता है ऐसे में आप चाहे तो अपना एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल सकते है। दुकान आप किसी मार्किट में ही खोले जहा लोग ज्यादा से ज्यादा आते हो और आप अपना दुकान रोड साइड में ही खोले ताकि लोगो को आपका दुकान पूरा दिखे साथ ही हमेसा आप अपने दुकान में ऑफर लाते रहे जैसे की 50% की छूट या buy one get one free जैसे ऑफर इससे आपका बिज़नेस ज्यादा चलेगा और मुनाफा भी ज्यादा होगा।
तो मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो और इसमें दी gaon me konsa business kare की जानकारी भी अच्छा और आपके लिए सहयतेमंद हो
Facebook Group | Join Now |
good business ideas, very helpful sir, good work