सबसे पहले फेसबुक क्या है और कैसे काम करता है यह जान लेना आपके लिए काफी आवश्यक है जिसके बाद हम जानेंगे फेसबुक से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं। Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Facebook क्या हैं?
Facebook एक सोशल मीडिया Applicationsहै जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोग करते हैं भारत में भी फेसबुक के users करोड़ों की संख्या में है। जो प्रत्येक दिन फेसबुक का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के लिए करते हैं।
दुनिया भर में फेसबुक को 2004 में लांच किया गया था यह एक अमेरिकन कंपनी है और वर्तमान समय में फेसबुक का मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं जो फेसबुक के मालिक के साथ-साथ फेसबुक के सीईओ भी खुद हैं।
जब फेसबुक को लांच किया गया था तो दुनिया भर में लोग इसे द फेसबुक के नाम से ही जानते थे फिर बाद में फेसबुक के बढ़ते users को देखते हुए द फेसबुक नाम को बदलकर हमेशा के लिए फेसबुक रख दिया गया
Facebook कैसे काम करता हैं?
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Facebook एक सोशल मीडिया Applications है जिसे हम अपने मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप व कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक एक फ्री Applications है जिसका इस्तेमाल हर कोई फ्री में कर सकता है और फेसबुक के जरिए पैसे भी कमा सकता है
फेसबुक का इस्तेमाल करके कोई भी अपने फोटो वीडियो को लोगों के साथ शेयर कर सकता हैं। और कोई भी दूसरे के फोटो या वीडियो पर लाइक कमेंट बड़े ही आसानी से कर सकता है फेसबुक पर लोग एक दूसरे को friend request भेजते हैं। इस हिसाब से फेसबुक एक friendship App भी है।
इसी के साथ फेसबुक से हम अपने दोस्त, रिश्तेदार, नजदीकी और दुनिया के किसी भी आदमी को अपना दोस्त बना बनके उसके साथ अपने फोटो या वीडियो को शेयर कर सकते हैं। फेसबुक हमें दूसरे लोगों से बातें करने का भी ऑप्शन देता है, जिसके जरिए आप अपने किसी भी दोस्त से चैटिंग व कॉलिंग भी कर सकते हैं।
Facebook Group | Join Now |
जैसा कि हम जानते हैं कि फेसबुक शुरुआती समय में सिर्फ और सिर्फ एक साधारण सा सोशल मीडिया Applications था पर यूजेस के डिमांड के हिसाब से फेसबुक ने अपना नया अपडेट में नया नया फीचर शामिल करता रहा और वर्तमान समय में हम फेसबुक पर अपना ग्रुप व् अपना Facebook Page भी बना सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए रिक्वायरमेंट
फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले कुछ ऐसे रिक्वायरमेंट है जो आपके पास पूरे होने चाहिए जिसके बाद ही आप फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते हैं। जिस तरह यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए हमें 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे की वॉइस टाइम पूरा करना पड़ता है उसी प्रकार फेसबुक से पैसे कमाने के लिए भी आपको कुछ रिक्वायरमेंट की जरूरत पड़ती है, जिसके बाद ही आप फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
- फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप कंप्यूटर या फिर एक स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आपके पास एक फेसबुक Account होनी आवश्यक है।
- आपके पास Facebook Page होना चाहिए जिसमें अधिक से अधिक मात्रा में लोग जुड़े हुए हो
- आपके पास एक Facebook Group भी होना आवश्यक है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े हुए हो ताकि आप इसकी मदद से बीयर नहीं कर पाए
- इसी के साथ ही आपके Facebook Page हो या ग्रुप हो उन सब में जितना हो सके अधिक लोग जुड़े हुए होने चाहिए ताकि आप फेसबुक के जरिए पैसे कमा पाए
- दोस्तों अगर आपके फेसबुक पर भी आपके Facebook group में कम मेंबर जुड़े हुए हैं तो सबसे पहले अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें फिर आप फेसबुक के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
तो यही कुछ ऐसे छोटे रिक्वायरमेंट है जो आपके फेसबुक पर होनी बेहद जरूरी है, अगर नहीं तो सबसे पहले आप इस रिक्वायरमेंट को पूरा करें और जितना हो सके अधिक अपने Facebook Page या फिर ग्रुप पर लोगों को जोड़ें ताकि आप फेसबुक के जरिए अधिक पैसा कमा सके अगर आपके पास यह सभी रिक्वायरमेंट पूरे हैं तो चलिए जानते हैं कि Facebook से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye (7 तरिके)
फेसबुक से पैसे कमाने का 7 तरीके जो आपके साथ मैं शेयर करने वाला हूं अगर आप इस पर अच्छे से काम करते हैं तो आप घर बैठे हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं और कई लोग ऐसे भी हैं जो
1. Facebook Page से पैसा कमाए
अगर Facebook Page पर अधिक मात्रा में लोग जुड़ा हुआ हो तो Facebook Page के जरिए कई तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है। Facebook Page के जरिए आप Advertisement के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
उसके लिए आप के Facebook Page पर अधिक लोगों का जुड़ना बेहद आवश्यक है क्योंकि कोई भी Company अगर आपको कोई Product का Advertisement करने के लिए देती है तो वह तभी देती है जब आपके Facebook Page पर अधिक लोग जुड़ा हुआ हो लोग आपके पेज को लाइक करते हो, जिससे कंपनी के साथ-साथ आपको भी फायदा होगा
अगर हां आपके पेज में अच्छे खासे लोग जुड़े हुए हैं तो आप बड़ी-बड़ी Company का Product Pramot करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप affiliate marketing व् sponsorship के जरिए भी Facebook पैसे कमा सकते हैं।
2. Facebook एड्स से पैसे कमाए
कुछ समय पहले आए Update में Facebook ने अपना एक नया Features Launch किया, जिसमें अब YouTube के तरह ही लोग अपने फेसबुक के Video पर Ads रन करवा कर पैसे कमा सकता है। ऐसे में अगर आप Facebook पेज पर अपना Video Upload करते हैं तो आप अपने Video पर Facebook Ads चलवा कर पैसे कमा सकते हैं
ऐसे में बात आती है कि Facebook Page के जरिए Video Upload करके हम पैसे कैसे कमा सकते हैं और फेसबुक हमें कैसे पैसे देता है। बता दूं कि जिस तरह हम YouTube पर अपना Channel बना कर channel monetize करते हैं फिर हमारे Video पर Ads चलते हैं और हम उन्ही विज्ञापन के जरिए पैसे कमाते हैं उसी प्रकार Facebook भी YouTube को टक्कर देने के लिए अपने नए Update में फेसबुक Ads को Lounch किया
जिसके जरिए आप अपने Facebook Page को monetize करके अपने Facebook Page के Video पर Ads चला सकते हैं जिससे आपको पैसे भी मिलते हैं। एक बात मैं बता दूं कि Facebook Ads में YouTube के मुकाबले काफी कम पैसे दिए जाते हैं तो कोशिश करें कि आपका Video ज्यादा से ज्यादा लोग देखें ताकि आप अधिक पैसा कमा सके
3. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
affiliate marketing करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपके साथ अधिक से अधिक लोग ज़ुरा होना चाहिए फिर वह किसी भी प्लेटफार्म पर क्यों ना हो चाहे यूट्यूब पर हो, फेसबुक पर या इंस्टाग्राम पर हो जिस भी प्लेटफार्म पर आपके पास followers की संख्या अधिक है आप वहां से एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) कर सकते हैं।
अगर आपके पास फेसबुक पर सबसे अधिक followers यानि अधिक लोग जुड़े है तो आप फेसबुक के जरिए affiliate marketing कर सकते हैं ज्यादा followers होने से आप जो भी Product बेचने की कोशिश करेंगे, वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और उनमे से कुछ लोग उस product को खरीदेंगे भी
वैसे तो affiliate marketing कई जगहों से किया जा सकता हैं। परन्तु हम Facebook से एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) कैसे करे और कैसे हम इससे पैसे कमाए। अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर अधिक लोग जुड़े हुए हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है affiliate marketing करके पैसे कमाने का
भारत में कई ऐसी Company हैं जो अपनी अपनी affiliate program चलाती है, आप किसी भी एक कंपनी के affiliate program से जुड़ सकते हैं और उसके प्रोडक्ट या किसी भी प्रकार के Services को अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए Promote करके पैसे कमा सकते हैं।
affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आप जितने भी product सेल करेंगे उसका निर्धारित कमीशन आपको मिलेंगे और आप फेसबुक के जरिए affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।
4. Facebook Group से पैसा कमाए
फेसबुक से पैसा, Facebook Group बना करके भी आसानी से कमाया जा सकता है। परंतु उसके लिए आपके Facebook Group पर 10,000 या फिर उससे अधिक active लोग जुड़े हुए होना चाहिए। ताकि आप अपने ग्रुप में जब भी कोई भी Post करें तो उस पर लोगों का तुरंत Reply आना चाहिए
मतलब के आपके ग्रुप पर जितने भी लोग जुड़े हो वह सभी Active लोग हो इसके बाद आप अपने Facebook Group के जरिए अनेकों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। affiliate marketing, Sponsorship, Advertising व् Reviews जैसे कई तरीके हैं जिसकी सहायता से आप फेसबुक ग्रुप के जरिए महीने के लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
5. अपनी Service बेच कर पैसा कमाए
हम फेसबुक के जरिए अपने किसी भी service को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप किसी भी प्रकार के Online या Offline service देते हैं ऐसे में आप अपने service को फेसबुक के जरिए Promote करके अधिक पैसा कमा सकते हैं फेसबुक पर आप अपने सर्विस को Facebook Page, Facebook Group, व् एड्स के जरिए प्रोमाटे करके अधिक पैसा कमा सकते हैं।
आजकल बहुत से लोग अपने किसी भी प्रकार के service को फेसबुक पर प्रदान कर रहे हैं और इसके जरिए अधिक पैसा कमा रहे हैं जिससे सर्विस लेने वाले के साथ-साथ service देने वाले को भी मुनाफा हो रहा है। ऐसे में आप भी कुछ इसी प्रकार फेसबुक पर अपने किसी भी प्रकार के service को फेसबुक के जरिए प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
6. Facebook Marketplace से पैसा कमाए
अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और अपना Product फेसबुक के जरिए सेल करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि फेसबुक ने फेसबुक मार्केटप्लेस (Marketplace) नाम का एक नया Feature Add किया है। जिससे आप, या कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी Product जैसे इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स, गाड़ियां, कपड़े आदि जैसे सामानों को आराम से बेच कर मुनाफा कमा सकता है।
उसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट से Facebook marketplace पर जाकर लॉगइन करना पड़ेगा। उसके बाद आप अपने जिस भी Product को फेसबुक के जरिए बेचना चाहते हैं उसका पूरा Price व् कीमत वहां अच्छे से दें ताकि जो भी लोग आपके सामना को खरीदना चाहे उससे पूरी डिटेल उस Product के बारे में मिल जाए
पर एक बात का ध्यान रखें कि आप जो भी प्रोडक्ट फेसबुक marketplace के जरिए बेचिएगा उसकी delivery आपको खुद ही करनी पड़ेगा। तो अगर आप यह काम कर सकते हैं, तो ही इस काम को शुरू करें अन्यथा ना करें। या तो आप अपने आसपास के ही एरिया में delivery देने का काम करें और वही अपना Product बेचे ताकि delivery देने में भी आसान हो जाए आपके लिए
7. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाये
आप चाहे तो फेसबुक के जरिए फ्रीलांसिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं, आजकल आपको Facebook पर कई सारे ऐसे ग्रुप मिल जाएंगे जो फ्रीलांसिंग से जुड़े काम को करते हैं। जिस ग्रुप पर कई लोग जुड़े हुए हैं और कोई भी आसानी से उस ग्रुप को कुछ स्टेप फॉलो करके जुड़ सकता है।
तो अगर आप भी कोई फ्रीलांसिंग से जुड़ा काम जानते हैं तो आप अपने फ्रीलांसिंग काम से ज़ुरा एक ग्रुप बनाएं और अपने फ्रीलांसिंग सेवा को लोगों को प्रदान करके घर बैठे पैसे कमाए इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक फेसबुक ग्रुप बनाना पड़ेगा और फेसबुक ग्रुप में लोगों को ऐड करके अपने हिसाब से काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
अंतिम दो शब्द-
अब आप जान ही चुके होंगे की Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा हो और आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद फेसबुक से पैसे कमाने से जुड़ा सभी सवालों के जवाब मिल चुके होंगे। जितने भी फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके इस आर्टिकल में दिए गए हैं आप उस पर काम करके लाखों रुपए कमा सकते हैं तो अभी शुरू करें और घर बैठे लाखो कमाए, आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो या हो शिकायत तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द ही करूंगा। धन्यवाद Click
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़े-
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरिके
- 15 दिनों में करें YouTube Channel Grow
- YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं