आज के समय में फेसबुक का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना Facebook Account बनाते समय कोई सा भी एक Profile फोटो लगा देते हैं परंतु कुछ समय बाद उनका मन अपना Profile पिक्चर चेंज करने का हो जाता है, परंतु वे लोग ऐसा करने में असमर्थ हो जाते हैं और शायद उन्हीं में से आप भी हैं सायद ऐसी लिए अपने गूगल पर Facebook Profile Picture Kaise Change Kare सर्च किया हैं. तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आज इस लेख में हम आपको अपनी फेसबुक की प्रोफाइल फोटो कैसे बदली जाती है? इसकी पूरी जानकारी पूरे डिटेल के साथ प्रदान करने जा रहे हैं जिसका अवलोकन करके आप आसानी पूर्वक अपने फेसबुक की फोटो कैसे बदली जाती है
Facebook Profile Picture Kaise Change Kare
लोग फेसबुक का इस्तेमाल अपने मोबाईल तथा लैपटॉप व कंप्यूटर में करते हैं परंतु आज के समय में भी सबसे अधिक फेसबुक यूजर्स मोबाइल से ही है। ऐसे में हम आपको मोबाइल फोन से फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर कैसे चेंज करते हैं इसकी जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप अपने मोबाइल फोन से आसानी से अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को चेंज कर सके।
तो अगर यदि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को अपने मोबाइल फोन से चेंज करना चाहते हैं, तो आपको इस लेख में बताए गए सभी Step को ध्यान से फॉलो करना है तब जाकर आप आसानी पूर्वक अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को चेंज कर पाएंगे। परंतु इससे पहले जान लेते हैं कि फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर क्या होता है और प्रोफाइल पिक्चर लगाने के फायदे के बारे में।
Facebook Group | Join Now |
फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर क्या होता है ?
यह तो शायद आप भी जानते होंगे कि फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर आपकी अकाउंट की मेन पिक्चर होती है, यूं कहा जाए तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर ही आपकी फेसबुक अकाउंट की सबसे बड़ी चीज होती है। जब भी कोई व्यक्ति आपके फेसबुक प्रोफाइल को Open करता है तो वह सबसे पहले आपके प्रोफाइल पिक्चर को ही देखता है,
और तो और जब भी आपका फेसबुक ID किसी व्यक्ति के Friends suggestion list में जाती है तो वहां भी आपकी प्रोफाइल पिक ही दिखाई देती है। आसान भाषा में कहा जाए तो फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर ही आपकी फेसबुक ID की एक पहचान होती है जिससे लोग आपको जानते हैं क्योंकि आपके नाम से तो अनेकों अकाउंट होते हैं यही कारण है कि फेसबुक profile pic सबसे जयदा जरूरी हैं।
फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर लगाने के फायदे ?
फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर लगाने के बहुत से फायदे होते हैं क्योंकि फेसबुक पर आपके नाम से संबंधित बहुत से लोग पहले से ही होंगे ऐसे में लोग आपके प्रोफाइल पिक्चर से ही आपको पहचानते हैं यही कारण है कि फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर लगाना बेहद जरूरी होता है क्योंकि फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर ही आपके फेसबुक अकाउंट का पहचान होता है
Facebook Profile के लिए एक फोटो लें
तो अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल फोटो को बदलने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने मन पसंदीदा फोटो को चुन ले जो आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को बदलने के बाद लगाएंगे ताकि आपको आगे का प्रोसेस समझने में कोई भी कठिनाई ना हो और आप आसानी पूर्वक अपने पसंदीदा फोटो को अपने फेसबुक प्रोफाइल में लगा सके।

- फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक डाउनलोड कर के open करना पड़ेगा जोकि लाल घेरे में दिखाई दे रहा है। सबसे पहले आप अपने फेसबुक को open करें और यदि आपने पहले से ही अपना Account बना रखा है और Login है तो ठीक है वरना आप अपने Email Id और Password से फेसबुक में Login हो जाएं।

- जैसे ही आप अपने फेसबुक अकाउंट को open करते हैं वैसे ही आपको कुछ इस प्रकार का interface दिखाई देता है, इसके बाद आपको अपने फेसबुक में लाल घेरे में दिखाई दे रहे हैं icon पर क्लिक करना होगा।

- जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का interface दिखाई पड़ेगा जहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिए गए हैं आपको इनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना है बल्कि ऊपर फोटो में लाल घेरे में मौजूद आइकॉन पर आपको अपने मोबाइल के फेसबुक में जाकर क्लिक करना है। जिसके बाद
- आपके मोबाइल में कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई पड़ेगा जहां पर आपकी पुराने फेसबुक प्रोफाइल फोटो, प्रोफाइल बैनर तथा फेसबुक प्रोफाइल नेम होगा। निचे भी आपको कुछ ऑप्सन मिलेंगे परन्तु आपको इन में से किसी भी ऑप्सन पर क्लिक नहीं करना है बल्कि आपको ऊपर इमेज में लाल घेरे में मौजूद opsen पर आपको अपने मोबाइल में click करना होगा जो कुछ कैमरे जैसा बना हुआ है।
YouTube Se Video Download Kaise Kare: जाते हैं Mobile या PC में, 3 तरिके

- जैसे ही आप ऊपर बताए गए कैमरे के आइकन पर आप click करते हैं वैसे ही आपके सामने इमेज में बताए गए कुछ इस प्रकार का इंinterface खुल जाएगा जहां पर आपको Add Frame, Add Design आदि जैसे ऑप्सन दिए जाएंगे परंतु इनमें से आपको Select Profile Picture पर क्लिक करना है जो ऊपर इमेज में लाल घेरे में बताया गया है।
- जैसे ही आप ऊपर इमेज में बताए गए Select Profile Picture पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने profile picture select करने का option खुल जाता है, जहां पर आप अपने gallery में मौजूद इमेज को भी सिलेक्ट करके अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में लगा सकते हैं या फिर आप कैमरे से कोई पिक्चर क्लिक करना चाहते हैं तो उसका option भी यहां दिया गया है। आप अपने पसंदीदा फोटो को चुन ले जिसे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में लगाना चाहते हैं हम अपने लिए लाल घेरे में दिए गए इमेज को चुन लेते हैं।

Facebook Group | Join Now |
- जैसे ही आप अपने फेसबुक प्रोफाइल के लिए पसंदीदा image को चुन लेते हैं उसके बाद अगला ऑप्शन कुछ इस प्रकार से आता है जो ऊपर इमेज में दिखाया गया है उसके बाद आप अपने प्रोफाइल इमेज को आप चाहे तो क्रॉप कर सकते हैं। यदि आपने जिस image को चुना है वह साइज में बड़ा है या छोटा है तो आप लाल घेरे में मौजूद आइकन पर क्लिक करके उसे क्रॉप कर सकते हैं।
- फेसबुक प्रोफाइल के लिए पसंदीदा image को चुनने के बाद, उसे क्रॉप करने के बाद आप ऊपर save बटन पर क्लिक कर सकते हैं जैसे कि ऊपर इस इमेज में बताया गया है। जिससे अपने जो भी Image को अपने फेसबुक प्रोफाइल फोटो में लगाने के लिए चुना है वह आसानी से save हो जाएँ।

- जैसे ही आप अपने प्रोफाइल पिक्चर में लगाने के लिए image को चुनकर save बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका प्रोफाइल पिक्चर आसानी पूर्वक आपकी फेसबुक अकाउंट में लग जाता है जो ऊपर इमेज में बताया गया कुछ इस प्रकार से है। यदि आप कभी फिर से अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को बदलना चाहे तो आप इस तरिके से हर बार अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को आसानी पूर्वक बदल सकते हैं।
Whatsapp से Online पैसा कैसे कमाए इसके 8 तरीके
Beat Paisa Kamane Wala Game हर दिन Paytm Cash जीतें।
YouTube से पैसे कैसे कमाए (2022)
Instagram Se पैसे कमाने का 8+ तरीका
इन 5 तरीको से कमाए ऑनलाइन घर बैठे लाखो रुपए
अंतिम दो शब्द
Facebook Profile Picture Kaise Change Kare- यह तरीका है अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को चेंज करने का जिसके बारे में हमने पूरे डिटेल के साथ इमेज के माध्यम से आपको बताया है। यदि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल का पिक्चर बदलना चाहते हैं तो आप लेख में बताए गए सभी स्टेट को फॉलो करके आसानी पूर्वक अपने प्रोफाइल पिक्चर चेंज कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आप फेसबुक की फोटो कैसे बदली जाती है? यह जानकारी पसंद आई हो आप इस जानकारी से अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को चंग करने में कामयाब रहे हो, यदि आपके मन में पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं जल्दी आपकी कमेंट का रिप्लाई करूंगा धन्यवाद
Facebook Group | Join Now |