जब से दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ी है तब से दुनिया भर की कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण काफी तेजी से कर रही हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल को सरकार भी काफी बढ़ावा दे रही है, क्योंकि यह हमारे पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है. साथ ही बढ़ते पेट्रोल के दामों के कारण लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल ही लेना अधिक पसंद कर रहे हैं. ऐसे में भारत की बात करें तो भारत में सबसे अधिक डिमांड टू व्हीलर की है, और इसी को देखते हुए बहुत से नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को मार्केट में पेश कर रही है।

हाल ही में हरियाणा बेस्ड Essel Energy ने E-Bike भारतीय मार्केट में लांच किया था, जो सिर्फ ₹80 में 800 किलोमीटर दूरी तक चलने की क्षमता रखती हैं. इसी के साथ ही इस ई बाइक को खरीदने के लिए ना ही ड्राइविंग लाइसेंस और ना रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है
Driving Licence और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं
Essel Energy ने इस ई-बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है बता दें कि यह साइकिल कि सेरेनी में आती है, हालांकि ग्लोबल मार्केट में ऐसे वाहन को ‘E-Bike’ भी कहा जा सकता है. इस ई-बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए आपको ना ही ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी और ना ही किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की. यानी इस ई-बाइक को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद कर कोई भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकता है।
डेली यूज़ के लिए है बेहतर
Essel Energy ने अपने सबसे मशहूर मॉडल Essel GET 1 को लोगों के डेली छोटे-मोटे यूज़ के लिए बनाया है, इसमें एक स्कूटर की तरह ही काफी बड़ा स्पेस के साथ फुटबोर्ड और स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है. इसमें चालक की सीट को थोड़ा ऊंचा रखा गया है जबकि पीछे की सीट नीचे हैं, परंतु आगे की सीट एड्जेस्टेबल है जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं।
पावर और परफॉर्मेंस
कंपनी ने इस ई-बाइक को मार्केट में दो बैटरी वैरीअंट के साथ पेश किया है, एक में 13Ah बैटरी पैक लगाई गई है, वहीं दूसरे वेरिएंट में आपको 16Ah की छमता वाला बैटरी पैक मिलता हैं. इसमें लगी छोटी बैटरी को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे l वही बारी बैटरी को 6 से 7 घंटे का समय लगता है. कंपनी ने इस ई-बाइक में 250W और 48V की क्षमता का BLDC रियर हब इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. इसी के साथ ही इसमें एक डिस्प्ले भी मिलता है जिसमें बैटरी क्षमता और रेंज जैसे संबंधित जानकारी दिखती है।
सभी के बजट में होगा 85 Km रेंज वाला ये इलैक्ट्रिक स्कूटर, दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
₹1 के खर्च में चलेगी 10 Km
इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने का कॉस्ट बेहद ही कम होने वाला है, कंपनी दावा करती है कि मात्र 10 पैसे के खर्च में 1 किलोमीटर इस इलेक्ट्रिक ई-बाइक को चलाया जा सकता है. वही ₹1 के खर्च में इस ई-बाइक को 10 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते है. वही ₹80 के खर्च में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 800 किलोमीटर की रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम है।
वही बात अगर कीमत की करे तो दोनों बैटरी वैरीअंट वाले बाइक की कीमत अलग-अलग है 16Ah बैटरी सेट वाले बाइक की कीमत 43500 रुपए है. वही 13Ah बैटरी पैक वैरीअंट वाले बाइक की कीमत 41500 रुपए हैं।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
- 63 हजार के बजट में 120 Km रेंज, प्रीमियम फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च
- Ather कंपनी दे रही 150 Km रेंज वाले ई-स्कूटर पर 42 हजार का डिसकाउंट
- सभी के बजट में होगा 130 Km रेंज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक्टिवा से भी कम है कीमत