
Business idea: बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज हर कोई अपने जॉब या फिर अन्य नौकरी से खुश नहीं है. ऐसे में आज सभी लोग अपना खुद का छोटा मोटा बिजनेस शुरू करना चाहता है. ताकि वह जॉब से अच्छा पैसा अपना खुद का बिजनेस करके कमा सके और आप तो जानते ही हैं, की आज के दौर में कौन नहीं बिजनेस करना चाहते हैं. आजकल ज्यादातर आदमी किसी दूसरे के नीचे काम करने के बजाय खुद मालिक बनना चाहते हैं, खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक ऐसा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस जिसमें आप प्रतिदिन 5 से 6 हजार रुपए तक कमा सकते हैं वह भी घर से काम करके।
कौन सा है यह बिजनेस —
यह बिजनेस एक Notebook मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस है. जी हां आप सही सोच रहे हैं, बच्चे से लेकर बूढ़े हर एक आदमी नोटबुक पर जो लिखता है वही Notebook मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं, और आगे बढ़ने से पहले बता दे कि इस बिजनेस को घर से भी आसानी से शुरू किया जा सकता है और महीने के 1 लाख से 2 लाख तक आसानी से कमाया जा सकता है।
बहुत डिमांड है नोटबुक की—
दुनिया मैं जितने भी लोग हैं वह अपने बच्चे से लेकर बूढ़े तक हमेशा उन्हें Notebook की आवश्यकता पड़ती है. खासकर जब छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं, तब ज्यादातर करके उन्हें इसकी आवश्यकता होती है और हर एक बच्चा बचपन से लेकर बड़े होने तक तथा बुड्ढे होने तक Notebook का इस्तेमाल करता है, क्योंकि पढ़ने लिखने के लिए इसी की सहायता ली जाती है. आज भारत में एजुकेशन को काफी महत्व दिया जा रहा है, जिससे हर छोटे से छोटे गांव तथा बड़े शहर के लगभग सभी बच्चे हर रोज स्कूल कॉलेज ट्यूशन जाते हैं, जहां उन्हें Notebook की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि इस की डिमांड कितना अधिक है और आने वाले समय में यह और भी बढ़ने वाला है।
इतने इन्वेस्टमें शुरू करे ये बिजनेस
इस बिजनेस के प्लांट को काफी कम जगह में लगाया जा सकता है, जिसे आप अपने घर के 20*20 के कमरे में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं. Notebook मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए तीन मशीनरी की आवश्यकता पड़ती है और इन तीनों ही मशीन की शुरुआती रेंज 1.45 लाख है. जिससे आप हर रोज 3 से 4 हजार या फिर उससे अधिक Notebook बना सकते हैं. इसी के साथ ही Business शुरू करने के लिए मशीनरी के साथ-साथ रॉ मैटेरियल की भी आवश्यकता पड़ेगी।
इस बिजनेस में प्रॉफिट कितना होगा—
जिस प्रकार से नोटबुक की हाई डिमांड है उसी प्रकार इस बिजनेस में प्रॉफिट भी काफी हाय है. यदि आप इस बिजनेस में रोजाना 6 से 7 घंटे काम करते हैं, तो आप रोजाना 3 से 4 हजार Notebook बना सकते हैं. एक Notebook पर आपको 1 रुपए से 1.50 रुपए तक का मुनाफा होगा. ऐसे में आप रोजाना 5 हजार से 6 हजार Notebook बनाते हैं तो आप हर दिन 4 से 5 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं और ऐसे में आपको महीने के 1 लाख से 2 लाख रुपए की प्रॉफिट आसानी से होगी।
अन्य बिजनेस आइडिया के बारे में पढ़ें:-
- Business Idea: गांव में खाली जमीन पर करें ये तीन काम, होगी हर महीने लाखों की कमाई
- Small Business Idea: 2023 में मात्र ₹10000 लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, झटपट बन जाएंगे लखपति
- Small Business Ideas: बिना पैसे के घर बैठे शुरू करें ये काम, होगी लाखों रुपए महीने की कमाई
- ₹3 में खरीद कर ₹30 में बेचे होगी 10 गुना कमाई, जाने कैसे शुरू करें ये बिजनेस और कितना होगा निवेश
कैसे शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस—
यदि आप Notebook मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को अच्छे तरीके से शुरू करना चाहते हैं, और इस बिजनेस से संबंधित सभी जानकारियों को डिटेल रुप से समझना चाहते हैं. तो ऐसे में आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं. इस वीडियो के माध्यम से आप Notebook मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार रूप से समझ सकते हैं. साथ ही मशीन कहां से खरीदें, कैसे सीखे Notebook मैन्युफैक्चरिंग का काम यह सभी इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं।