Business Idea: 100 पेड़ लगाओ 6 साल में करोड़ पति बन जाओ

Business Idea: आज हम आपको महोगनी के पेड़ की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप काफी जल्दी करोड़पति बन सकते हैं. यदि आप अभी के समय 100 पेड़ लगाओगे तो ठीक 6 साल बाद आप करोड़पति बन जाओगे. जी हां क्योंकि महोगनी पेड़ से निकलने वाले लकड़ी काफी महंगे बिकते हैं, साथ ही इस पेड़ में समय-समय पर बीज होती रहती है, वह भी काफी महंगे बिकते हैं. मोहोगनी के पेड़ और उसके बीज को कई सारे कामों के इस्तेमाल में लाया जाता है।

Advertisement
business-idea-plant-100-trees-and-become-a-millionaire-in-6-years

इस पेड़ के लगभग सभी भागों को इस्तेमाल में लाया जाता है, इस पेड़ के लकड़ी काफी मजबूत होता है, जो पानी में जल्दी खराब नहीं होता. जिसके चलते इसके लकड़ियों के इस्तेमाल से बड़े-बड़े पानी वाले जहाज फर्नीचर प्लाईवुड जैसे कामों में इस्तेमाल में लिया जाता है. वही महोगनी के पेड़ में होने वाले बीज को अलग-अलग प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयों में इस्तेमाल में लाया जाता है. यही कारण है की इसके हर भाग की कीमत काफी अधिक है. आज हम महोगनी के पेड़ की खेती कैसे करें और इस से पैसा कैसे कमाए इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं।

इस प्रकार से करें महोगनी पेड़ की खेती

Advertisement

यदि आपके पास कोई खाली जमीन है तो वहां पर आप महोगनी के पेड़ लगा सकते हैं, महोगनी के पेड़ को उगाने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती है यह किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है. परंतु शुरुआती समय में इस पेड़ को तेज गर्मी और सर्दी से बचाने की आवश्यकता होती है. इस पेड़ को जलभराव वाले स्थानों को छोड़कर किसी भी स्थान पर लगाया जा सकता है. इस पेड़ को लगाने के लिए खाली जमीन को समतल कर लें और 6 से 7 फीट की दूरी पर एक पेड़ को सीधी कतार में लगाते जाएं. महोगनी के पेड़ को आप किसी भी नर्सरी से खरीद सकते हैं, परंतु इस बात का ध्यान रखें कि उन्हीं पेड़ को आप खरीदे जो 1 से 2 साल पुराना हो और जो अच्छी तरीके से ग्रो कर रहा हो.

करोड़ों का होगा मुनाफा

Advertisement

महोगनी के पेड़ जब 60 से 70 फीट हो जाए तो इसकी कटाई शुरू हो जाती है, ऐसे में इसके लकड़ी ₹2000 प्रति घन फीट के हिसाब से बिकती है. वही महोगनी का एक पेड़ 80 हजार से 1 लाख रुपए में आसानी से बिक जाता है. ऐसे यदि आप एक बार में 100 या इस से अधिक पेड़ो को लगा देते हैं, तो एक समय पर जाकर आप इससे करोड़ों रुपए आसानी से कमा सकते हैं. इसी के साथ ही महोगनी के पेड़ में होने वाले बीज भी ₹2000 प्रति किलो के भाव मार्केट में बिकते हैं, आप इससे भी अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।

कितना निवेश करने की होगी जरूरत

Advertisement

यदि आपके पास पहले से ही खाली जमीन है, तो आप वहां पर महोगनी के पेड़ को लगा सकते हैं. ऐसे में आपको उस जमीन को समतल करने और उसमें पेड़ लगाने के लिए गड्ढे कर उसमें जैविक और रासायनिक खादों को खरीद कर मिलाना होगा. साथ ही आपको नर्सरी से अधिक मात्रा में महोगनी के पेड़ भी खरीदने हैं, देखा जाए तो इन सभी को मिलाकर महोगनी की खेती करने में आपको मात्र 5000 से ₹10000 की लागत आने वाली है. यदि आपके पास अधिक जमीन है और आप काफी बड़े जमीन पर इसकी खेती करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको अधिक निवेश करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

अन्य बिजनेस आइडिया के बारे में पढ़ें:-

यदि आप महोगनी के पैर से संबंधित शहर प्रकार की छोटी-बड़ी जानकारी पूरे विस्तार रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए इस वीडियो को देख सकते हैं जहां पर महोगनी की खेती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई है।

Advertisement

Leave a Comment