
भारत में होली को लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, ऐसे में होली आने में अब मात्र 1 महीने ही बचा हुआ है. ऐसे में हम आपके लिए होली में मात्र 2 दिनों के लिए शुरू करने वाला बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसमें आप मात्र 2 दिनों के इस बिजनेस में काफी मोटी कमाई आसानी से कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि 10000 से ₹15000 के निवेश से आप इस बिजनेस को आसानी पूर्वक शुरू कर के 2 दिनों के भीतर मोटी कमाई कर सकते हैं।
होली में करे यह बिजनेस
यह तो हम सभी जानते हैं कि होली हिंदू धर्म का एक अहम त्यौहार है, जिसे ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खेला जाता है. होली को लोग हर बड़े सहर छोटे गांव हर जगह के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. यह तो हम सभी जानते हैं कि होली में लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और होली को इंजॉय करते हैं. ऐसे में उस दिन रंग, गुलाल, अबीर और पिचकारी की डिमांड काफी हाय हो जाती है. हर बड़े मार्केट के साथ-साथ छोटे से छोटे मार्केट में भी उस दिन रंग और पिचकारी की डिमांड काफी रहती है. ऐसे में यदि इस बिजनेस को मात्र होली से 1 दिन पहले शुरू किया जाए तो आप होली के दिन काफी अच्छा कमाई कर सकते हैं।
आपको इसमें अधिक निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बड़े ही कम निवेश में सभी प्रकार के रंग पिचकारी और अबीर को होलसेल मार्केट से खरीद कर किसी बड़े मार्केट में 1 दिनों के लिए बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
कैसे शुरू करे यह बिजनेस
सबसे पहले आप किसी भीड़ भाड़ वाले लोकेशन का खोज करें जहां पर अधिक लोगों का आना जाना लगा रहे, वहां पर आपको सड़क के किनारे छोटी सी जगह का बंदोबस्त करना है. जहां पर आप होली में बिकने वाले रंग, पिचकारी जैसे सामान को बेच सकें. आप 2 दिनों के लिए उस जगह को किराए पर भी ले सकते हैं, इसके बाद आपको अपने नजदीकी मार्केट से होलसेल कीमत में इन सभी सामानों को खरीदना है. वैसे तो होली में बहुत से रंग, अबीर, पिचकारी आदि जैसे सामान बिकते हैं, आपको अपने निवेश के हिसाब से सभी सामानों को अधिक मात्रा में खरीदना होगा।
इसके बाद आप होली से 1 दिन पहले या आप चाहे तो 2 दिन पहले उस जगह पर नीचे अपने सभी सामानों को अच्छे से लगाना है ताकि लोगो के नजर उस पर परे. होली से 2 दिन पहले इसीलिए ताकि आते जाते लोगों को आपके दुकान के बारे में पता चले जिससे वह होली के दिन आप से सामान खरीद सकेंगे।
कितना आएगा खर्च और कितनी होगी कमाई
वैसे तो इस बिजनेस को आप बड़े लेवल से भी शुरू कर सकते हैं. परंतु यदि आप कोई अन्य काम करते हैं और मात्र 2 दिनों के लिए इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको छोटे स्तर पर शुरू करना ही अच्छा होगा. ताकि आप जो भी सामान लाएंगे वह सभी के सभी जल्दी से बिक जायेगा. इसके लिए आप को कम से कम 10000 से 15000 का निवेश करना पड़ेगा जिसमें आप होली में बिकने वाले सभी प्रकार के रंग, अबीर तथा पिचकारी जैसे सामान को बेचकर मुनाफा कमा सकेंगे।
अन्य बिजनेस आइडिया के बारे में पढ़ें:-
- Business Idea: गांव में खाली जमीन पर करें ये तीन काम, होगी हर महीने लाखों की कमाई
- Small Business Idea: 2023 में मात्र ₹10000 लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, झटपट बन जाएंगे लखपति
- Small Business Ideas: बिना पैसे के घर बैठे शुरू करें ये काम, होगी लाखों रुपए महीने की कमाई
- ₹3 में खरीद कर ₹30 में बेचे होगी 10 गुना कमाई, जाने कैसे शुरू करें ये बिजनेस और कितना होगा निवेश
वहीं अगर बात करें इस बिजनेस में होने वाले प्रॉफिट की तो यदि आप इस बिजनेस में 10000 से 15000 निवेश कर इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो ऐसे में आपके सभी समान बिक जाने पर आप इस बिजनेस से आसानी पूर्वक ₹25000 से ₹30000 कमा सकते हैं. क्योंकि रंग, अबीर और पिचकारी जैसे वस्तु में 50 से 60% तक का मार्जिन होता है. ऐसे में आप इस बिजनेस से मात्र 2 दिनों के भीतर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।