दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे कंपनी के बारे में जिस ने साल 2020 में 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी जब पूरा देश लोगों से जूझ रहा था तब इस कंपनी की सक्सेस की शुरुआत हुई थी दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं BoAt कंपनी का मालिक कौन हैव BoAt कंपनी की स्थापना कब हुई थी तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
Facebook Group | Join Now |
BoAt कंपनी क्या क्या बनाती है?
दोस्तों आप BoAt कंपनी को तो जानते ही होंगे या कभी ना कभी इस कंपनी के किसी प्रोडक्ट को तो देखा ही होगा अगर आपको नहीं पता कि बोट कंपनी कौन सी प्रोडक्ट बनाती है तो मैं आपको बता दूं कि BoAt कंपनी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाती है जैसे हेडफोंस, इयरफोंस, वायरलेस हैडफ़ोन, स्मार्ट वॉचेस, स्पीकर्स, USB केबल और एयरडोप्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स BoAt कंपनी बनाती है।
वैसे तो शुरुआती दिनों में बोट कंपनी का प्रोडक्ट सिर्फ और सिर्फ ऑनलाईन स्टोर फिलिप कार्ड और अमेजॉन जैसे वेबसाइट पर ही मिलता था लेकिन आज आपको बोर्ड कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट भारत के छोटे और बड़े सभी मार्केट के दुकानों में आसानी से मिल जाएगा।
BoAt कंपनी की पूरी कहानी
आज के समय में वोट कंपनी भारत का नंबर वन ब्रांड बन चुका है आज भारत में हर कोई BoAt कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करता है और करें भी क्यों ना दोस्तों BoAt कंपनी जब से भारत में आई है तब से लोग बड़े ही कम कीमतों में अच्छे और बेहतरीन प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। फिर वह ईयर फोन हो, हेडफोन हो या फिर स्मार्ट वॉचेस आज हर कोई वोट का ही प्रॉडक्ट खरीदना चाहता है।
दोस्तों आपको बता दूं कि BoAt कंपनी को इंडिया में आने से पहले इंडिया में सोनी साउंड जैसे बड़े और वर्ल्ड क्लास कंपनी का प्रोडक्ट ही इंडियन मार्केट में बिकता था जिसकी कीमत बहुत ही ज्यादा होती थी, पर जब BoAt कंपनी ने भारत में इंट्री मरी तो बड़े ही कम समय में BoAt ने भारत के कोने कोने में अपना प्रोडक्ट फैला दिया और वह भी बड़े ही कम कीमतों के साथ।
जहा सोनी और JBL के हेडफोन 5 हजार से सुरु होते थे वह BoAt ने अपने प्रोडक्ट को 1 हजार से सुरु की जिसमे सोनी और JBL के 5 हजार वाले हैडफ़ोन से भी अच्छा साउंड रहता था जिसके कारण सोनी, JBL जैसे वर्ल्ड लेवल और पुराणी कंपनी को छोर कर काफी जल्दी लोग BoAt की तरफ आ गए और जिसके कारण BoAt कंपनी बहुत ही कम समय में भारत का नंबर 1 ब्रांड बन गई
एक रिपोर्ट के अनुसार BoAt अभी के समय 700 करोड़ की कमाई कर रही है और बोट हर रोज 7 हजार से लेकर 8 हजार यूनिट्स बेच रही है। boat कंपनी भारत में फेमस होने के बाद अब जल्द ही boat अपने कंपनी को इंटरनेसनल लेवल पर ले जा रहा हैं जिसके बाद BoAt का दबदबा ना सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देसो में भी रहेगा।
BoAt कंपनी का मालिक कौन है? boat company ka malik kaun hai

BoAt कंपनी का मालिक अमन गुप्ता और समीर मेहता है, जिन्होंने साल 2016 में BoAt कंपनी की शुरुआत की और अगर आप शर्क टैंक सो देखते हैं तो आपको पता होगा कि शर्क टैंक में अमन गुप्ता भी हैं जिन्होंने अपने पहले शो में ही काफी बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया था। जिससे वह और उनका बोर्ड कंपनी काफी पॉपुलर हुआ और लोगों को वोट कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता चला।
आज के समय में अमन गुप्ता और समीर मेहता के मेहनत के दम पर वोट कंपनी भारत के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है खबरों के अनुसार कहा जाता है कि अब बोर्ड कंपनी इंडिया के साथ-साथ अन्य देशों में भी अपने ब्रांड को चलाएंगे जिससे आने वाले समय में हमें बूट कंपनी ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर पर राज करती हुए दिखेंगे
BoAt कंपनी की स्थापना किसने और कब की ?
दोस्तों बोट कंपनी की शुरुआत अमन गुप्ता और समीर मेहता ने किया जब उन्होंने पहली बार साल 2013 में इमेजिन मार्केटिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की शुरुआत की पर दुर्भाग्यवश वह कंपनी चली नहीं तो इन दोनों ने अपने कंपनी का नाम बदलने का सोचा और फिर इन्होंने इमेजिन मार्केटिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम को बदलकर BoAt रख दिया और यह कंपनी हेडफोन, ब्लूटूथ, वायरलेस हेडफोन, स्मार्ट वॉचेस जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने लगी और फिर इस कंपनी को एक नई पहचान मिली।
BoAt किस देश की कंपनी है
बोट भारत की कंपनी है और वोट कंपनी के मालिक अमन गुप्ता और समीर मेहता ये दोनों ही भारत के रहने वाले हैं
अंतिम दो शब्द-
Facebook Group | Join Now |
Gjb
Gjb short