Bharat ka sabse amir aadami -आज भारत में भी अमीरों की कोई कमी नहीं है भारत में कुछ ऐसे अमीर व्यक्ति भी हैं जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में शामिल होते हैं। दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी के बारे में हमने पहले ही जान ली हैं पर आज आप इस लेख में पढ़ेंगे भारत का सबसे आमिर आदमी के बारे में जहा आपको भारत के 10 अमीरो के बारे में पता चलेगा
दोस्तों यूं तो भारत की हमेशा से ही अमीरों के देश में गिनती होता है भले ही अंग्रेजों ने हमें जितना भी लूटा हो लेकिन आज भी हम दुनिया के अमीर तरीन देशों में से गिने जाते हैं भारत देश ही नहीं बल्कि यहां का नागरिक भी सभी पैसे वाले हैं जनसंख्या के लिहाज से भले ही हमारा देश दूसरा सबसे बड़ा जनसंख्या वाला हो जिसके कारण गरीबी भी थोड़ा ज्यादा है पर हमारे देश में पैसे वालों की कोई कमी नहीं है
मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप जैसे एशिया के सबसे अमीर आदमी हमारे भारत देश में रहते हैं आइए जानते हैं भारत के उन 10 लोगों के बारे में जो आज भारत की शान हैं और ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत का सबसे आमिर आदमी कौन है,तो आप इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े
भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है? भारत के 10 सबसे अमीर आदमी List
Advertisement
1. गौतम अडानी – Gautam Adani
Advertisement
Bharat ka sabse amir aadami -आज भारत में भी अमीरों की कोई कमी नहीं है भारत में कुछ ऐसे अमीर व्यक्ति भी हैं जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में शामिल होते हैं।-इंडिया टुडे रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर आदमी बने हैं, इनका जन्म 24 जून 1962 को गुजरात में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था और वे गुजरात यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद हुए मुंबई आए और मुंबई में एक डायमंड शॉप पर वर्कर के तौर पर काम करने लगे
उस शॉप पर काम करते हुए उन्हें मार्केट का की समझ आ गई के और फिर उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया देखते ही देखते उन्होंने कई अलग-अलग सेक्टर में अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर दी आज अदानी ग्रुप कोयला गैस पेट्रोल पावर स्टेशन के साथ-साथ खाने-पीने के सामान जैसे चावल, दाल, आटा, ऑयल, जैसे अनेकों कंपनी adani group की हैं। और आज यही कंपनी ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में फैली हुई है।
और ऐसे ही आग गौतम अडानी अपने एक बिजनेस सक्सेस होने के बाद दूसरे बिजनेस में हाथ आजमा ते गए और आज के समय में इनके ऐसे अनगिनत बिजनेस है जो भारत में पैर फैलाई हुई है और अपने इन्हीं कंपनियों के दम पर आज यह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति भी बने हैं इनके पास 124.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।
2. मुकेश अंबानी- Mukesh Ambani
Advertisement
भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में मुल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर आदमी रहे है बता दूं कि वर्तमान में इनके पास 105.7 अरब की संपत्ति है जिनके कारण मुकेश अंबानी केश अंबानी दूसरे स्थान पर हैं हलाकि मुकेश अम्बानी पिछले लम्बे समय से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति भी रहे हैं और ना सिर्फ भारत बदुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में मुकेश अंबानी 10 नंबर पर हैं।
यूं तो मुकेश अंबानी के पास कई बड़े बिजनेस हैं जो पूरे भारत पर राज करती हैं पर मुकेश अंबानी के इन सभी बिजनेस में से सबसे मुख्य और बड़ा बिजनेस रिलायंस ग्रुप है जिसमें कई अलग-अलग रिलायंस नाम से कंपनियां जुड़ी हुई है जो अलग-अलग सेक्टर में काम करती है मुकेश अंबानी अपने इन्ही बिज़नेस के दम भारत के सबसे आमिर व्यक्ति रहे है।
अपने बेइंतहा पैसे के दम पर ही मुकेश अम्बानी ने दुनिया का सबसे महंगा घर Antilia नाम से बनाया है, जिसे बनाने में ही 2Billion डॉलर्स लगे थे आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की अंबानी के पास कितना पैसा है। एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अम्बानी 1 मिनिट के 3 लाख से भी ज्यादा कमाते हैं।
3. अज़ीम प्रेमजी- Azim Premji
भारत के तीसरे अमीरों की सूची में अजीम प्रेमजी है हालांकि यें 1999 से 2005 तक भारत का सबसे आमिर आदमी कौन है भी रह चुके हैं। जिनका जन्म 24 जुलाई 1945 को गुजरात के छोटे से गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार में हुआ था दोस्तों अजीम प्रेमजी भारत के बड़े बिजनेसमैन में शामिल हैं जिनके पास Wipro लिमिटेड जैसे बड़ी कंपनी के मालिक और चेयरमैन हैं। बता दूं कि उनके पिता का देहांत 1966 में हुई थी
जिसके बाद उन्होंने अपनी डिग्री को भी छोड़ दिया और फिर लाइफ में सफल होने के बाद सन 2000 में इन्होंने अपनी डिग्री को पूरा किया अजीम प्रेमजी भी एक देशभक्त इंसान है जो अपने आधे से ज्यादा संपत्ति को दान कर देते हैं इन्होंने अपने मेहनत के दम पर 2.5 मिलियन डॉलर की कंपनी को बढ़ाकर 7 मिलियन डॉलर की कंपनी बना दिया और आज के समय में इनके पास 41.4 Billion USD है यानी 3 लाख 8 हजार की संपत्ति इनके नाम है।
4. शिव नादर- Shiv Nadar
भारत के 4 सबसे अमीर व्यक्ति हैं शिव नादर दोस्तों इनका जन्म 14 जुलाई 1945 को तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के छोटे से गांव में हुआ था इन्होंने 1976 में HCL कंपनी को खरा किया था और आज इस कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन हैं दोस्तों इस कंपनी को कंप्यूटर व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश का सबसे पहला स्टार्टअप माना जाता है आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शिव नाडर ने पहली बार गैरेज में HCL इंटरप्राइजेज की स्थापना की पर आज इनके मेहनत और लगन के कारण यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी का बन गई है।
यही सब देखते हुआ साल 2008 में भारत सरकार ने शिव नादर को उद्योग व देश के प्रति समाजसेवी को देखते हुए उन्हें पदमश्री पुरुस्कार से नवाजा गया वर्तमान समय में शिव नादर 33 Billion USD यानी 2 लाख 45 हजार करोड़ रूपए की संपति के मालिक है। पर यह बात बहुत ही कम लोगों जानते है कि इस कंपनी की शुरुआत शिव नाडरजी ने मात्र 1 लाख ₹87000 से किया था और आज यह कंपनी एक इंटरनेशनल कंपनी बन गई है।
5. राधाकिशन दमानी- Radhakishan Damani
भारत के अमीरों के लिस्ट में 5 नंबर पर है राधाकिशन दमानी दोस्तो इनका जन्म 1 जनवरी 1954 में राजस्थान के बीकानेर जिले के छोटे से गांव में हुआ था अगर आप नहीं जानते कि राधाकिशन दमानी कौन है बता दूं कि ये d-mart के मालिक और एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर भी हैं रातो रात अमीर बनना सिर्फ कहावतों में नहीं है इसे पूरा कर दिखाया है राधाकिशन दमानी ने दरअसल 21 मार्च 2014 के सुबह इनका शेयर 299 से बढ़कर ₹602 हो गया था
जिसके कारण इनकी संपत्ति तकरीबन 100 गुना तक बढ़ गई जिसके कारण राकेश झुनझुनवाला ने इनको स्टॉक मार्केट का गुरु भी बोला है। राधाकिशन दमानी अब ये स्टॉक मार्केट के जाने-माने नाम है जिसे ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया जानती है। आज के डेट में इनकी कुल संपत्त 24.9 Billion USD यानी की 1 लाख 85 हजार रूपए हो गई है जो सालो साल बढ़ रही है।
6. लक्ष्मीमित्तल- Lakshmi Mittal
इस पैदान के छठे नंबर पर है लक्ष्मी नवीश मित्तल ये एक भारतीये बिजनेसमैन व उद्योगपति हैं इनका जान 2 सितंबर 1950 को राजस्थान के छोटे से गांव में हुआ था हलाकि बाद में वे और उनके परिवार राजस्तान को छोड़कर कोलकाता आ गए थे और वही उन्होंने अपनी पढ़ाई की बता दू कि लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पाद कंपनी Arcelor Mittal के मालिक है वर्तमान समय में वे अमेरिका में रहते हैं,
पर उनके जितने भी कंपनी है वह भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी अपना पैर फैलाई हुई है। इसी के साथ ही लक्ष्मी मित्तल साल 2011 में यह दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति भी बने हैं। हालांकि साल 2015 में यह नीचे गिरकर 42 नंबर पर आ गए और वर्तमान में लक्ष्मी मित्तल दुनिया के 56वे सबसे अमीर इंसान है। आज के समय में इनका नेटवर्क 20.7 Billion USD यानी 1 लाख 54 हजार करोड़ रुपए है
7. जय चौधरी- Jai Chaudhary
इंडिया के लिस्ट में सातवें पायदान पर है जय चौधरी इनका जन्म 1958 में हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था जिस गांव में ना ही बिजली थी ना ही समय पर पानी आता था और ना ही गांव में कोई स्कूल था जिसके कारण जय चौधरी पेरो के नीचे बैठकर ही पढ़ाई करते थे। और अपने दसवीं की पढ़ाई करने अपने गांव से 4 किलोमीटर दूर पैदल दूसरे गांव जाते थे
पर आज के समय में जय चौधरी साइबरसिक्योरिटी फॉर्म के संस्थापक हैं इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 2007 में किया था। जय चौधरी इस कंपनी के 42 परसेंट के मालिक हैं यही कारण है कि आज के समय में इनका नेटवर्थ 16.4 Billion USD यानि 1 लाख 21 हजार करोड़ है।
8. साइरस पूनावाला– Cyrus Poonawalla
इस लिस्ट के आठवीं सूची पर हैं साइरस पूनावाला जिनका जन्म 1941 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ था ये भारत के सबसे बड़े टीका उद्योग कंपनी Serum Institute Of India के संस्थापक और ऑनर हैं, दरअसल यह कंपनी बच्चों के लिए टीके बनाने की काम कर रही हैं भारत में आज कई ऐसे टीके हैं जो बच्चों को लगाए जाते हैं वह साइरस पूनावाला के इन्हीं कंपनी का टिका होता है।
इन्हें भारत सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। इन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत 1966 में की थी और अपने मेहनत के दम पर ही इन्होने अपने कंपनी को वैक्सीन (Vaccinf) बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बना दी। और यही कारण है कि आज इनके पास 15.8 Billion USD यानी 1 लाख 18 हजार की सम्पति हैं।
9. उदय कोटक – Uday Kotak
देश के 9 सबसे अमीर व्यक्ति हैं उदय कोटक बता दूं कि इनका जन्म 15 मार्च 1959 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कोटक फाइनेंस लिमिटेड से बिल डिस्काउंटिंग Bill Discounting की शुरुआत की थी बाद में इस कंपनी को चलते देख महिंद्रा कंपनी भी इसमें शामिल हो गई जिसके बाद से यह दोनों कंपनी साथ होकर कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड बन गई
दोस्तों उदय कोटक ने अपनी मेहनत के दम पर बिल डिस्काउंटिंग जैसे छोटे से कारोबार को एक विशालकाय कंपनी में बदल दिया और साल 2003 में कोटक महिंद्रा ने भारत भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग का लाइसेंस लेकर आज पूरे भारत में 700 से भी अधिक बैंक शाखाएं खोल चुके है और ये 2021 में दुनिया के 50 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में भी शामिल हुए थें। वर्तमान समय में इनके पास 15.4 Billion USD यानी 1 लाख 14 हजार करोड़ की संपति है।
10. सावित्री जिंदल Savitri jindle
वर्तमान समय में भारत के 10 सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में सावित्री जिंदल दसवें पायदान पर हैं इनका जन्म 20 मार्च 1950 को असम में हुआ था और वर्तमान में सावित्री जिंदल एक बिजनेस वूमेन है बता दूं कि यह अपने बिजनेस के दम पर ही बहुत तेजी से आगे बढ़ने वाली भारतीय महिला हैं इसी के साथ ही भारत के सबसे अमीर महिला में भी सावित्री जिंदल का ही नाम आता है। इनकी शादी साल 1970 में ओमप्रकाश जिंदल से हुई थी और इन्हीं के द्वारा जिंदल ग्रुप की शुरुआत हुई
जो बिजली समूह और स्टील समूह है, लेकिन दुर्भाग्य पूर्वक की साल 2005 में ओमप्रकाश जिंदल का हेलीकॉप्टर क्रैश में उनका निधन हो गया उसके बाद जिंदल ग्रुप का अध्यक्ष सावित्री जिंदल बनी और अपने मेहनत के दम पर अपने सभी कंपनियों को भारत के बड़ी कंपनियों में से बना दिए और वर्तमान समय में इनके पास 13.5 Billion USD यानी 1 लाख 5 हजार करोड़ की संपति है इसी के साथ हीं सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं।
2022 में सबसे आमिर आदमी गौतम अडानी – Gautam Adani है जो वर्तमान में मुकेश अम्बानी – Mukesh Ambani को पीछा छोड़ते हुआ भारत के सबसे आमिर आदमी बने।
Bharat Ke 10 Sabse Amir Aadmi
10. सावित्री जिंदल Savitri jindle
9. उदय कोटक – Uday Kotak
8. साइरस पूनावाला- Cyrus Poonawalla
7. जय चौधरी- Jai Chaudhary
6. लक्ष्मी मित्तल- Lakshmi Mittal
5. राधाकिशन दमानी- Radhakishan Damani
4. शिव नादर- Shiv Nadar
3. अज़ीम प्रेमजी- Azim Premji
2. मुकेश अंबानी- Mukesh Ambani
1. गौतम अडानी – Gautam Adani
वर्तमान में ये सभी है भारत के आमिर लोग हैं ?
अंतिम दो शब्द-
तो हमारे इस लेख में दी गई जानकारी यहीं पर समाप्त होती है और आपको भारत का सबसे आमिर आदमी(Bharat ka sabse amir aadami) आज भारत में भी अमीरों की कोई कमी नहीं है भारत में कुछ ऐसे अमीर व्यक्ति भी हैं जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में शामिल होते हैं।)के बारे में पता चल गया होगा मैं उम्मीद करता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको किसी अन्य लेख पढ़ने की जरूरत ही ना पड़े। मैंने जितना हो सके जानकारी इस एक ही लेख में देने की पूरी कोशिश की है अगर इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल हो या फिर शिकायत तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं आपके कमेंट का रिप्लाई बहुत ही जल्द करूंगा धन्यवाद