7 Best Video Editing App For Android In Hindi | सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग App

7 Best Video Editing App For Android In Hindi, सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग App 2023, No 1 Video Editing App For Android, Best Video Editing App In Hindi, 2023 का सबसे अच्छा वीडियो एडिटर

आज के समय में Instagram, YouTube, Facebook आदि जैसे प्लेटफार्म पर लोग Video बनाते हैं परंतु वीडियो शूट करने के बाद उसे Edit करना बेहद महत्वपूर्ण होता है. बिना Edit किया गया वीडियो देखने में अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आजकल बहुत से video editing app launch हो रहे हैं परंतु अफसोस की बात यह है कि इनमें से बहुत से video editor app paid होते हैं जो इस्तेमाल करने के आपसे पैसे मांगते हैं.

इनमें से कुछ ऐसे video editor app भी होते हैं जो फ्री हैं परंतु उस app में वीडियो एडिट करने पर वे Water Mark देते हैं। जो वीडियो में देखने में बिल्कुल बेकार लगता है परंतु अगर आप एक YouTuber हैं या Instagram के लिए वीडियो बनाते हैं और ऐसे में Edit करने के लिए Best Video Editing App For Android In Hindiकी तलाश कर रहे हैं तो ज्यादा फिक्र करने की कोई बात नहीं है।

Advertisement

क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर के आए हैं 7 Best Video Editing App In Hindi की List जिसमें से आप किसी भी एक Editing App को डाउनलोड करके उसमें वीडियो एडिट कर सकते हैं।

मजेदार बात तो यह है कि यह सभी के सभी video editor app बिल्कुल Free है और यह app आपको किसी भी प्रकार की कोई भी Water Mark नहीं देती और इसे इस्तेमाल करना भी बिल्कुल आसान है जिसे आप कुछ दिनों में ही आसानी से सीख सकते हैं तो आइए जानते हैं ‘Top 7 Best 4K Video Editing App For Free In Hindi’ के बारे में

7 Best Video Editing App For Android In Hindi List 2023

Advertisement
Best Video Editing App For Android In Hindi
No 1 Video Editing App For Android
Filmr Video EditingDownload
Quik Video EditingDownload
FilmoraGo Video EditingDownload
Kinemaster Video EditingDownload
Viva Video EditingDownload
WeVideo Video EditingDownload
PowerDirector Video Editing Download

#1. Filmr Video Editing

Best Video Editing App For Android In Hindi
Filmr Video Editing

Filmr app एंड्राइड के साथ-साथ IOS आधारित एप्लीकेशन है इसका इस्तेमाल बहुत से YouTubers अपने वीडियो को एडिट करने के लिए करते हैं। यदि आपको वीडियो एडिट करना नहीं आता तो यह एप्लीकेशन आपके लिए ही है, क्योंकि इस इंटरफ़ेस काफी सरल है कोई भी व्यक्ति आसानी पूर्वक इस में वीडियो एडिट करना मात्र कुछ ही दिनों में सीख सकता है।

यह आपको अनेकों प्रकार के फीचर और फिल्टर का ऑप्शन देता है जिससे आप अपने वीडियो को और अधिक आकर्सक बना सकते हैं। यदि आप अपने वीडियो को एक अच्छा लुक देना चाहते हैं अच्छे क्वालिटी के साथ तो आपके लिए Filmr सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Review: Filmr एप्लीकेशन ने 8532 उपयोगकर्ताओं की समीक्षा के आधार पर 3.1 की रेटिंग प्राप्त की है और प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी अधिक लोगो ने ऐसे डाउनलोड किया है। इस एप्लीकेशन का एक Paid Plane है जिसके अंतर्गत इस एप्लीकेशन को $15 प्रतिमा के हिसाब से खरीद सकते हैं जिसमें आपको अनेकों फीचर बिना वाटम्मा के मिल जाता हैं। बता दें कि आप फ्री में भी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु ऐसा करने पर आपको वाटर मार्क मिलेगा।

#2. Quik Video Editing

Best Video Editing App For Android In Hindi
Quik Video Editing

वीडियो एडिटर की लिस्ट में Quik Video Editor भी शामिल है इस एप्लीकेशन को GoPro ने बनाया है जिसे आप वीडियो एडिट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक अच्छा और बेहद शानदार वीडियो एडिटर ऐप है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से वीडियो एडिट कर सकता है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के टेक्स्ट तथा कुछ यूनिक इफेक्ट मिल जाते हैं, जिससे आप अपने वीडियो में इस्तेमाल करके वीडियो को और अधिक यूनिक और शानदार बना सकते हैं।

इस Editor app का इस्तेमाल करके आप काफी High Quality में अपने वीडियो को सेव कर सकते हैं और आज के समय में ज्यादातर इंस्टाग्रामर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

Review: Quik एप्लीकेशन ने 7,08,809 उपयोगकर्ताओं की समीक्षा के आधार पर 4.5/5 की रेटिंग प्राप्त की है। आज के समय में Play Store से इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है।

#3. FilmoraGo Video Editing

FilmoraGo Video Editing

FilmoraGo वीडियो एडिटर के मामले में एक अच्छा एप्लीकेशन है बता दें कि इस एप्लीकेशन का डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है जिसमें सभी फीचर दिए गए हैं। इस एप्लीकेशन में आपको इफेक्ट्स के साथ ट्रांसक्शन्स भी मिल जाते हैं. बात अगर FilmoraGo की फीचर्स की करें तो यह आपको trimming, cutting, adding themes, music, जैसे फीचर्स देता है जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो में करके अपने वीडियो को और अधिक शानदार बना सकते हैं।

इसी के साथ ही FilmoraGo में आपको Professional editing tools भी मिल जाता है जिससे आप अपने वीडियो को और अधिक आकर्सक बना सकते हैं। यही कारण है कि आजकल ज्यादातर Youtubers अपने वीडियो को edit करने के लिए इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन अच्छी क्वालिटी में वीडियो को सेव करता है।

Review: FilmoraGo एप्लीकेशन ने 7,27,379 उपयोगकर्ताओं की समीक्षा के आधार पर 4.5/5 की रेटिंग प्राप्त की है और आज के समय में Play Store से इस एप्लीकेशन को 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है।

#4. Kinemaster No 1 Video Editing App For Android

Kinemaster Video Editing

Best Video Editing App For Android की list में Kinemaster जो आज के समय में सबसे अधिक इस्तमाल किया जाता हैं इस लिस्ट में शामिल हैं। आज के समय में बहुत से Youtubers और इंस्टाग्रामर अपने वीडियो को अच्छी क्वालिटी और अच्छे लुक देने के लिए Kinemaster वीडियो एडिटर ऐप का इस्तेमाल करते हैं इस एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी यूनिक और सिंपल है, यदि आपको editing करना नहीं आता तो आप Kinemaster में वीडियो एडिट करना कुछ ही दिनों में सीख सकते हैं।

Kinemaster ड्रैग-एन-ड्रॉप तकनीक से विभिन्न प्रकार के मीडिया फ़ाइलों को आसानी से इंपोर्ट करने में सक्षम है। इस एप्लीकेशन से आप एक प्रोफेशनली वीडियो एडिट कर सकते हैं। शुरुआती समय में आपको कुछ समय लग सकता है परंतु काफी जल्दी आप इसे वीडियो एडिट करना सीख जाएंगे।

Review: आज के समय में Kinemaster 50,91,158 उपयोगकर्ताओं की समीक्षा के आधार पर 4.2/5 की रेटिंग प्राप्त की है, और आज के समय में Kinemaster को लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल फोन में Kinemaster को इंस्टॉल कर रखा है और रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं।

#5. Viva Video Editing

Viva Video Editing

वीडियो एडिटर के मामले में Viva Video एडिटर एप्लीकेशन एक अच्छा ऐप है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर Youtuber अपने वीडियो को एडिट करने के लिए करते हैं। इस एप्लीकेशन में कई सारे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को और अधिक प्रोफेशनली तरीके से एडिट कर सकते हैं। Viva Video का इंटरेस्ट ऑफ सिंपल है कोई भी नया बंदा इससे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

इस एप्लीकेशन में वीडियो के लिए अनेकों प्रकार के वीडियो साइज ऑप्शन दिए जाते हैं और अनेकों प्रकार के टेक्स्ट डिजाइन यूनिक फिल्टर जैसे बहुत से ऑप्शन Viva Video एडिटर आपको देता हैं। साथ ही यह हाई क्वालिटी में वीडियो को सेव करता है जिसके चलते आज करोड़ों लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Review: आज के समय में Viva Video 60,91,158 उपयोगकर्ताओं की समीक्षा के आधार पर 4.6/5 की रेटिंग प्राप्त की है, इसी के साथ ही 12,970,605 लोगों ने इस वीडियो एडिटर app को डाउनलोड किया है।

#6. WeVideo Editing

WeVideo Editing

आज के समय में WeVideo एडिटर ऐप बेहद मशहूर एप्लीकेशन है और लगभग लाखो लोग अपने वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट करने के लिए WeVideo का इस्तमाल करते हैं। WeVideo वीडियो एडिटर आपको बहुत सारे अच्छे ऑप्शन देता है इसका इंटरफेस काफी सिंपल है, आप काफी जल्दी इसका इस्तमाल सीख जाएंगे। बता दे की WeVideo एडिटर TechCrunch, CNET, The Next Web, Wired, आदि में प्रसारित किया गया है।

WeVideo एडिटर का एक प्रीमियम प्लान भी आता है यदि आप उसे खरीदते हैं तो आप को और भी अधिक नए-नए और एडवांस ऑप्शन ऐप के अंदर दिए जाते हैं जिससे आप अपने वीडियो को पहले से कई गुना अधिक प्रोफेशनल बना सकते हैं. इसमें आपको अनेकों प्रकार के इफेक्ट टेक्स्ट डिजाइन आदि जैसे ऑप्शन मिलता हैं।

Review: आज के समय में WeVideo 6,91,158 उपयोगकर्ताओं की समीक्षा के आधार पर 4.0/5 की रेटिंग प्राप्त की है, इसी के साथ ही 164,724 लोगों ने इस वीडियो एडिटर app को डाउनलोड किया है।

#7. PowerDirector Video Editing

PowerDirector Video Editing

आजकल PowerDirector वीडियो एडिटर मशहूर होता जा रहा है, आप इस एप्लीकेशन में अपने पसंदीदा वीडियो को बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं। PowerDirector वीडियो एडिटर में आपको कई प्रकार के यूनिक टेक्स्ट डिजाइन, अलग-अलग प्रकार के वीडियो फिल्टर तथा यूनिक फीचर्स देता है जिसकी सहायता से आप अपने वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं।

यही कारण है कि आज के समय में लाखो लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने वीडियो को एडिट करने के लिए करते हैं। आप इस एप्लीकेशन को सीधे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड करके अपने लिए पसंदीदा वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

Review: आज के समय में PowerDirector 5,91,158 उपयोगकर्ताओं की समीक्षा के आधार पर 4.0/5 की रेटिंग प्राप्त की है, इसी के साथ ही 157,8358 लोगों ने इस वीडियो एडिटर app को डाउनलोड किया है।

अंतिम दो शब्द-

तो यह थे 7 Best Video Editing App For Android In Hindi जिसके बारे में मैंने पूरी जानकारी अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दी है। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Best Video Editing App For Android पसंद आया हो यदि आप वीडियो एडिट करने के लिए अच्छा सा वीडियो एडिटर ऐप की तलाश में है तो आपके लिए यह सभी सात वीडियो एडिटर एप बेस्ट है आप इनमें से किसी भी ऐप का इस्तेमाल अपने वीडियो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment