दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर के आए हैं जिसे करके आप लाखों करोड़ों की कमाई आसानी से कर सकते हैं। बिजनेस है बनाना पाउडर का बिजनेस इस Business की लागत भी बेहद कम है वही कमाई लाखों में है। तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में
वैसे तो भारत में कई ऐसे छोटे-मोटे Business है जिसे करके लोग अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। परंतु उनकी लागत थोड़ा अधिक होता है जिसके कारण हर कोई Business करना पसंद नहीं करते, बहुत से ऐसे लोग हैं जो Business तो करना पसंद करते हैं।
Facebook Group | Join Now |
परंतु उनके पास पैसे कम होने के कारण अपने बिजनेस को करने में असमर्थ रहते हैं। परंतु दोस्तों आज हम आपको जो Business Idea इस आर्टिकल में बताने जा रहा हु, वह बिजनेस आपकी सोच से भी कम कीमत में शुरू किया जा सकता है।
परंतु इस बिजनेस की कमाई इतना अधिक है कि आप सोच भी नहीं सकते। इस बिजनेस को अगर आप शुरू करते हैं तो एक समय पर आप लाखों रुपए महीने या फिर हफ्ते में भी कमा सकते हैं।
ये बिज़नेस है बनाना पाउडर का बिजनेस (banana powder business) आपको जानकर हैरानी होगी कि 1 किलो बनाना पाउडर आप मात्र ₹50 या ₹60 की लागत में बनाकर तैयार कर सकते हैं वही मार्केट में 1KG Banana Powder की वैल्यू 15,00 से 3,000 हैं।
ज्यादा समय न लेते हुए चलिए जानते हैं कि इस बिजनेस को कैसे शुरू करें, बनाना पाउडर कैसे बनाएं, Business करने की लागत बिजनेस करने के बाद हम अपना माल कहां बेचे और किन किन बातों का ध्यान रखें
बनाना पाउडर का बिजनेस कैसे सुरु करें स्टेप बाय स्टेप
ये भी पढ़े-
- 10 Agriculture Business Ideas In Hindi
- घर बैठे कौन सा बिजनेस सुरु करें 15 बिज़नेस Ideas
- इस बिज़नेस को इंडिया में कोई नहीं करता तो अभी सुरु करे
बता दूं कि इस बिजनेस को आप अपने घर से यानि (Work From Home) भी बड़े आराम से कर सकते हैं आप भले ही गांव में हो या शहर में किसी भी जगह से इस बिजनेस को आसानी से किया जा सकता है तो अगर आप घर से कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए बनाना पाउडर बिजनेस सबसे अच्छा और मुनाफे दार बिजनेस है।
दोस्तों बात करें Banana पाउडर का बिजनेस कैसे शुरू करें, इसके लिए हमें क्या क्या करनी आवश्यक है। और कैसे हम केले का पाउडर बनाएं और उसे मार्केट में कैसे बेचे, तो चलिए जानते है
फ़ूड लाइसेंस जरूर ले
सबसे पहला काम जो आपको करना है वह है फूड लाइसेंस लेने का, किसी भी फूड यानी खाने पीने की Business करने से पहले आपको फूड लाइसेंस लेना बेहद आवश्यक है ताकि आगे चलकर आपके व्यापार पर कोई दुर्ग प्रभाव ना पड़े
ऐसे में अगर आप फूड लाइसेंस लेना चाहते हैं तो आप पर ही आसानी से कम कीमत के साथ फूड लाइसेंस खरीद सकते हैं जिसके लिए आप किसी भी नजदीकी सेंटर या फिर ऑनलाइन फूड लाइसेंस अप्लाई करके उसे अपने नाम करवा सकते हैं।
कच्चा केला कहा से खरीदें
बनाना का पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले आपको कच्चा केला खरीदना पड़ेगा जो आप मार्केट से थोक में खरीद सकते हैं। कम कीमत में कच्चा केला खरीदने के लिए आप किसान से भी संपर्क कर सकते हैं जो केला का खेती करते हैं वहां से आपको मार्केट के मुकाबले कम कीमत में कच्चा केला मिल जाएगा
कच्चा केला को बनाना पाउडर कैसे बनाये (banana powder kaise banaen)
अब आपने मार्केट से तो कच्चा केला खरीद लिया अब बात करते हैं कि हम कच्चे केले को पाउडर कैसे बनाएं (banana powder kaise banaen) और कैसे से मार्केट में बेचकर मुनाफा कमाएं
सबसे पहले आप सभी केले को छील ले और फिर चीलने के बाद केले का छोटा छोटा टुकड़ा करें जो पतला हो ज्यादा मोटा ठुकरा ना करें। बिल्कुल पतला चिप्स की आकार इतना पतला केले कोकाटे
सभी केले का पतला ठुकरा करने के बाद अब उसे आप धूप में सुखाएं धूप में उसे लगभग 2 से 3 दिनों तक अच्छी तरीके से सूखने दे ताकि वह ठोस के रूप में बदल जाए
जब सभी केले के टुकड़े अच्छे से धूप में सूख जाए तब आप उसे मिक्सर ग्राइंडर में केले के टुकड़े दे करके उसे बिल्कुल आटे की तरफ पीस लीजिए तत्पश्चात आपका बनाना पाउडर बनकर तैयार है।
बस इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप कच्चे केले को पाउडर के रूप में तब्दील कर सकते हैं जो बड़ा ही आसान काम है। कोई भी इस काम को अपने घर से शुरू कर सकता है और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अब आपने कच्चा केला खरीद लिया उसे सुखाकर उसका पाउडर भी बना लिया अब आगे क्या करना है यानी कि इसका पैकिंग कैसे करें और इसे मार्केट में कैसे बेचे या कहां बेचे चलिए इसके बारे में जानते हैं।
बनाना पाउडर का पैकिंग करें
सब्जी का बिज़नेस कैसे करे कम लगत के साथ अधिक मुनाफा होगा
बनाना पाउडर बना लेने के बाद बारी आती है उसे पैकिंग करके मार्केट में बेचने का जब तक आप बनाना पाउडर को पैक नहीं कीजिएगा तब तक वह मार्केट में नहीं बिकेगा। इसे पैक करने का 2 तरीका है। पहला आप इसे जार यानि डब्बे में पैक करके मार्केट में बेचे वही दूसरा प्लास्टिक के पैकेट में पैक करके मार्केट में बेचे।
जब भी आप मार्केट या फिर ऑनलाइन बनाना पाउडर खरीदते हैं तो जाड़ यानि डब्बा या फिर पन्नी के पैकेट में ही पैक करके बनाना पाउडर दिया जाता है। ऐसे में आपको इन्हीं दो चीजों में पैक करना पड़ेगा
एक बात आपने और नोटिस की होगी कि बनाना पाउडर का पैकेट वजन के हिसाब से पैक किया रहता है 100 ग्राम 200 ग्राम या 250 ग्राम इस तरह के पैकेट में वजन के हिसाब से Banana Powder पैक करके बेचा जाता है और वजन के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं इसी तरह कुछ डब्बे में भी वजन के हिसाब से बनाना पाउडर पैक रहता है।
बनाना पाउडर पैकिंग मेटेरियल कहा से खरीदे
Facebook Group | Join Now |
अब ऐसे में बात आती है कि हमने बनाना पाउडर तो बना लिया और उसे मार्केट में बेचने के लिए पैक करना पड़ेगा परंतु हम पैकिंग मैटेरियल जैसे डब्बे या फिर पन्नी पाउच कहा से करिदे जहा बड़ा छोटा हमे हर वजन का मिल जाये
बनाना पाउडर को पैक करने का मटेरियल यानी डब्बा या फिर पन्नी पैकेट आपको Amazon पर Online मिल जाएंगे जहां से आप अपने हिसाब से जितना चाहे उतना अच्छे कीमत पर खरीद सकते हैं।
जब भी पैकिंग मैटेरियल खरीदे तो 100 ग्राम 200 ग्राम 400 ग्राम और 1kg जैसे हर प्रकार के बड़े छोटे डब्बे या फिर पन्नी पैकेट खरीदे ताकि आप हर तरह के वजन के हिसाब से बनाना पाउडर मार्केट में बेचे और लोग अपने हिसाब से उसे खरीदे
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप की पैकिंग जितनी अच्छी और आकर्षित होगी उतना ही अधिक आपका बिजनेस चलेगा कोशिश करें कि जो भी पैकिंग आप करें वह नया हो और लोगों को देखने में अच्छा लगे ताकि लोग आपके बनाना पाउडर को ही खरीदें।
पर इसी के साथ ही आप अपने प्रोडक्ट का भी अच्छे से ध्यान दें मतलब कि आपके प्रोडक्ट शुद्ध हो कोई मिलावट ना करें क्योंकि अगर आपका पैकिंग अच्छा है तो लोग एक बार खड़ीदेंगे अगर उसे बनाना पाउडर अच्छा नहीं लगा तो दोबारा आपका सामान कोई नहीं खरीदेगा तो ध्यान रखें पैकिंग के साथ-साथ बनाना पाउडर भी अच्छे से बनाएं
बनाना पाउडर कहा और कैसे बेचे (how to sell banana powder)
बनाना पाउडर बना लिया उसे पैक भी कर लिया अब बारी आती है हम अपने बनाना पाउडर को कहां कहां बेचे जहां से हमें अधिक मुनाफा मिले और जहां हम आसानी से अपने बनाना पाउडर को अच्छे कीमत पर बेच करके
दोस्तों बता दूं कि आप अपने बनाना पाउडर को दो तरीके से बेच सकते हैं। पहला ऑफलाइन यानी मार्केट में जाकर वही दूसरा ऑनलाइन या नहीं घर बैठे Amazone या Flipkart के जरिए आसानी से अपने बनाना पाउडर को बेच सकते हैं।
मार्किट में बनाना पाउडर कैसे बेचे
अगर आप अपने बनाना पाउडर को मार्केट में बेचना चाहते हैं, तो यहां भी आप 2 तरीकों से अपने बनाना पाउडर को बेच सकते हैं। पहला या तो आप किसी बड़े होलसेल दुकानदार को अपना बनाना पाउडर अच्छे दामों पर बेचे,
वही दूसरा तरीका है, आप अपना खुद का एक मार्केट में छोटा सा दुकान खोलें जिसमें अलग-अलग प्रकार के बनाना पाउडर को पैक करके बेचे, आप इन दोनों तरीकों से अपने बनाना पाउडर को बाजारों में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Online बनाना पाउडर कैसे बेचे
घर बौठे Online करे ये 10 Business और लाखो कमाए
वहीं अगर आप ऑनलाइन बनाना पाउडर को बेचना चाहते हैं तो इंटरनेट पर कई ऐसे ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं जहां पर आप अपना दुकान को रजिस्टर करके अपने बनाना पाउडर को बेच सकते हैं।
अमेजॉन या फ्लिपकार्ट दोनों में से किसी पर अपनी दुकान को रजिस्टर करें जो कुछ स्टेप फॉलो करने के बाद आप आसानी से कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर आसानी से बेचकर अधिक पैसा कमा सकते हैं।
इसी के साथ ही दोस्तों आप चाहे तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से अपने बनाना पाउडर को बेच सकते हैं। और डबल मुनाफा कमा सकते हैं, अगर आप कहीं बनाना पाउडर का दुकान करते हैं तो अपने दुकान को रजिस्टर करके अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर बनाना पाउडर बेचकर दोनों ही तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Business की लगत और कमाई
किसी भी business को शुरू करने से पहले इस बिजनेस की लागत और कमाई के बारे में जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि किसी भी बिजनेस का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा ही होता है बिजनेस की लागत और बिजनेस की कमाई
दोस्तों बताता हूं कि इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शुरू करके कई गुना अधिक मुनाफा कमा सकते हैं जिसके कारण इस बिजनेस को करना बेहद आसान है आप इसे अपने घर पर भी शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बिजनेस की लागत और कमाई के बारे में
अब क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने में आपको किसी मशीन या फिर किसी और सामान की जरूरत नहीं पड़ती है सिर्फ और सिर्फ कच्चा केला और कुछ पैक करने के लिए पैकिंग का मटेरियल आपको लेना पड़ेगा
जहां आप 1 किलो बनाना पाउडर ₹30 में बना सकते हैं वहीं उसे पैकिंग करने और ट्रांसपोर्ट करने करके 1 किलो बनाना पाउडर का खर्चा ₹50 तक आएगा पर वही आप 1 किलो बनाना पाउडर को मार्केट में ₹2000 किलो से लेकर ₹3000 किलो तक आराम से देख सकते हैं और मार्केट में बनाना पाउडर का कीमत भी 1 किलो 2000 से ₹3000 आता है।
यानी कि आप 1 किलो बनाना पाउडर ₹50 में बनाकर के 50 से 60 गुना मुनाफा ले कर बेच सकते हैं। ऐसे में आप की बिक्री जितनी अधिक रहेगी आपका समय भी उतना ही होगा कोशिश करें कि दिन मैं ज्यादा से ज्यादा बनाना पाउडर भेजें ताकि आप कमाई भी अधिक हो
अंतिम दो शब्द-
तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से बनाना पाउडर Business को शुरू करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, तो अगर आप कोई अच्छा और प्रॉफिटेबल बिजनेस कम लागत में घर पर शुरू करना चाहते हैं। तो आपके लिए बनाना पाउडर का बिजनेस काफी फायदेमंद बिजनेस रहेगा और आज का हमारा या लेख यहीं पर समाप्त होता है अगर आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट जरूर करें धन्यवाद
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़े-
Heartly Dhanyawad…..