घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी हिंदी में- Agarbatti Banane Ka Business

Agarbatti Business -भारत के अंदर पूरे साल 12 महीने और हमेशा चलने वाला बिजनेस में से एक Agarbatti Banane Ka Business है अगरबत्ती का इस्तेमाल ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे दुनिया के कई देशों में किए जाते हैं. भारत के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग देशों में भी अगरबत्ती का इस्तेमाल होता है, जिसके कारण हर जगह अगरबत्ती की डिमांड बढ़ती जा रही है.

Agarbatti Banane Ka Business
Agarbatti Business Kaise Start Kare

गांव हो या शहर हर जगह पूजा-पाठ होती रहती है जिसके कारण पूरे साल अगरबत्ती की डिमांड मार्केट में बनी रहती है. परंतु वही जब कोई त्यौहार हो तो वहां पर अगरबत्ती की डिमांड और भी अधिक हो जाती है. जिसके कारण अगरबत्ती बनाने वाली जितने भी लोग हैं, या कोई कंपनी है सभी मोटे पैसे कम रहे है. ऐसे में अगर आप Agarbatti Banane Ka Business शुरू करना चाहते हैं

, तो आज हम इस लेख में कम शब्दों में जानेंगे कि आप अगरबत्ती बिजनेस किस तरह अपने घर या फिर कहीं से भी कैसे शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Facebook GroupJoin Now

साथ ही आपको अगरबत्ती बनाने में कौन-कौन से मशीन लेनी पड़ेगी, कैसे आप अगरबत्ती बनाकर बेचेंगे, Agarbatti Business ideas की कितनी लागत है और कितना मुनाफा आप इस बिजनेस की सहायता से कमा सकते हैं. सारी बातें हम आपको इस आर्टिकल में कम शब्दों में देने की कोशिश करेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें

अगरबत्ती का बिजनेस कैसे सुरु करें (How To Start Agarbatti Business in Hindi)

Advertisement

अगर अगरबत्ती बिजनेस कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस है जिसे आप किसी भी स्थान से शुरू करके अच्छे मुनाफा कमा सकते हैं इस वेबसाइट को शुरू करने से पहले कई ऐसे आवश्यक बातें हैं जिस पर आप को ध्यान देने बेहद आवश्यक है और इन सभी बातों को अच्छे से समझ कर ही आप इस बिजनेस को शुरू करें ताकि आप इस बिजनेस में सक्सेस होकर अच्छा मुनाफा कमा पाए

  • इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले यह जरूर देखें कि अगर आप अगरबत्ती बनाते हैं तो उसे बेचना कहां-कहां है. अगर आपके नजदीक में कोई बड़ा मार्केट है तो यह पता जरूर करें कि उस मार्केट में अगरबत्ती की बिक्री अधिक है या फिर कम है. बिक्री कम होने पर आप कोई दूसरा मार्केट जाकर देखें जहां पर बिक्री अधिक हो और ऐसे ऐसे दो चार बड़े मार्केट आपको मिल जाए जहां पर अगरबत्ती की बिक्री अधिक है, तो फिर आप इस व्यवसाय को काफी जोरों शोरों से शुरू कर सकते हैं. क्योंकि जब भी आप अपना अगरबत्ती बनाएंगे तो वह तुरंत ही बिक जाएगा क्योंकि मार्केट में इसकी डिमांड अधिक है।
  • वहीं अगर आपके नजदीकी मार्केट में अगरबत्ती की डिमांड कम है, तो आप अपना यह व्यवसाय काफी छोटे मात्रा में शुरू करें. फिर जैसे ही अगर आप की बिक्री बढ़े और आपके क्षेत्र में अगरबत्ती की डिमांड हो तो आप इस बिजनेस को अपने हिसाब से बड़ा भी कर सकते हैं. वैसे तो अगरबत्ती की डिमांड हर जगह हर गांव हर शहर में होती है. परंतु फिर भी कुछ जगह ऐसे हैं, जहां पर बहुत ही कम आबादी होने के कारण अगरबत्ती की डिमांड भी कम ही रहती है.
  • क्योंकि किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपके क्षेत्र में उसकी डिमांड कितना है, वह पता कर लेना बेहद आवश्यक है उस बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने में. क्योंकि अगर आप जिस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं. अगर उस बिजनेस की डिमांड आपके क्षेत्र में कम है और आपने अधिक लागत में बड़ा बिजनेस शुरू कर लिया तो ऐसे में आपका बिजनेस डूब भी सकता है. ऐसा ना हो जिसके लिए आप अपने नजदीकी जितने भी बड़े या छोटे मार्केट हैं वहां अगरबत्ती की डिमांड जरूर पता करें.

बिजनेस करने की जगह का चयन करें (Select business place)

अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने से पहले आप इस बिजनेस को कहां शुरू करना चाहते हैं उस जगह का चयन जरूर करें वैसे तो आप इस बिजनेस को अपने घर से भी सुरु कर सकते हैं। या तो आप किसी मार्केट के अंदर भी किराए के रूम में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

वैसे तो आप अगरबत्ती बनाने का काम 10 बाय 10 के रूम में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। पर वही आगे चलकर अगर आप अपना बिजनेस पढ़ाना चाहे तो आपको और अधिक जगह की आवश्यकता पड़ेगी, पर शुरुआती समय में आप किसी छोटे से किराए के रूम में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-

Advertisement

अगर आपने, बताए गए सभी कामों को कर लिया है तो अब आप अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बस आपको अगरबत्ती बनाने के लिए अगरबत्ती मेकिंग मशीन और अगरबत्ती की सामग्री खरीदनी पड़ेगी तो आइए जानते हैं, अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए और अगरबत्ती बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी और कहां से हम इसे कम कीमतों में खरीद सकेंगे और अगरबत्ती Business ideas शुरू करने की क्या क्या आवश्यकता है पूरी जानकारी जानेंगे स्टेप बाय स्टेप

वैसे तो अगरबत्ती बनाने के लिए कई तरह के सामग्री खरीदनी पड़ती है जैसे अगरबत्ती मेकिंग मशीन, अगरबत्ती पैकिंग मशीन, पैकिंग मैटेरियल और अगरबत्ती बनाने का मेटेरियल आदि जैसे कई हम आखिरी हैं जो आपको खरीदना पड़ेगा इसके बाद ही आप अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं।

Agarbatti Banane Ka Business
Agarbatti Business Kaise Start Kare

अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है Agarbatti making machine यानी अगरबत्ती बनाने का मशीन जिसकी सहायता से आप अगरबत्ती बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं। वैसे तो अगरबत्ती बनाने का मशीन तीन प्रकार का आता है जिसमें तीनों में ही अलग-अलग प्रकार के फीचर्स, अगरबत्ती बनाने की गति और कीमत अलग-अलग होती है।

  • मैनुअल (हस्तचालित)
  • ऑटोमेटिक (स्वचालित)
  • हाई स्पीड ऑटोमेटिक (उच्च गति वाली स्वचालित)

1.) मैनुअल (हस्तचालित)- हमारे लिस्ट का पहला और सबसे सस्ता अगरबत्ती मेकिंग मशीन है, मैनुअल मशीन जो काफी कम कीमतों में आपको मार्केट में मिल जायेगा, कीमत कम होने के बावजूद भी मशीन आपको काफी टिकाऊ और अच्छे गुणवत्ता वाली मिल जाती हैं। इसे चलाने के लिए हमेशा एक व्यक्ति की आवश्यकता पड़ती है और कोई भी व्यक्ति बड़े ही आराम से इस मशीन को ऑपरेट कर सकता है अगर आप छोटे लेवल पर अगरबत्ती का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए मैनुअल मशीन अच्छा जरिया हो सकता है कम लागत के साथ अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करने का

2.) ऑटोमेटिक (स्वचालित)– अगर कोई बड़े लेवल पर अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उनके लिए ऑटोमेटिक मशीन सही रहेगा यह मशीन आपको कम समय में अधिक उत्पाद करके देगा और साथ ही यह मशीन फुल्ली आटोमेटिक होने के कारण मैन पावर भी इस मशीन में कम लगने वाला हैं। यह मशीन आपको 1 मिनट के भीतर ही 150 से लेकर 180 अगरबत्ती उत्पाद करके देगा पर वही यह मशीन पिछले वाले मशीन के मुकाबले थोड़ा महंगा है। इसका कारण है इस मशीन की कम समय में अच्छा उत्पाद

3.) हाई स्पीड ऑटोमेटिक (उच्च गति वाली स्वचालित)- यह मशीन सबसे उच्च गति से अगरबत्ती उत्पाद करने वाली मशीन है अगर आप काफी बड़े लेवल पर अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और कम समय में अधिक उत्पाद करके अगरबत्ती बेचना चाहते हैं तो उनके लिए यह मशीन होने वाली है। या फिर आपका व्यापार भरा है और आप कम वर्कर में अधिक अगरबत्ती उत्पाद करना चाहते हैं तो उनके लिए यह मशीन सबसे अच्छा होगा क्योंकि यह मशीन फुली ऑटोमेटिक हैं और सबसे गतिशील भी है जिसके कारण आप कम समय में ज्यादा उत्पाद और कम वर्कर में अधिकतम कर सकते हैं यह मशीन 1 मिनट के भीतर 300 से 350 अगरबत्ती बनाने की काबिल रखती है।

अगरबत्ती पैकिंग मशीन (Agarbatti Packing Machine)

यह तो हम सभी जानते हैं कि अगरबत्ती किसी ना किसी तरह के पैकेट में पैक करके बेचा जाता है. वही अगरबत्ती में भी दो तरीकों से पैकिंग किया जाता है पहला अगरबत्ती को पन्नी के छल्ले में देकर पैक किया जाता है, वही दूसरा कागज के बने डब्बे में अगरबत्ती को पैक किया जाता है। इन्हीं 2 तरीकों से अगरबत्ती पैक होकर मार्केट में बिकती हैं.

अगर अगरबत्ती को कागज के बने डिब्बे में पैक किया जाए तो उसके लिए किसी भी प्रकार के पैकिंग मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ती इसे कोई भी आसानी से अपने हाथों से पैक कर सकता है पर वही अगर आप पन्नी के पैकेट में अगरबत्ती को पैक करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें मशीन की आवश्यकता पड़ती है

बता दूं कि अगरबत्ती पैकिंग मशीन भी दो प्रकार का आता है पहला मैनुअल वही दूसरा फुली ऑटोमेटिक

  • मैनुअल
  • फुली ऑटोमेटिक

मैनुअल पैकिंग मशीन- मैनुअल मशीन में वर्कर की आवश्यकता पड़ती है और यह मशीन सिर्फ और सिर्फ सील पैक करने का काम करती है अगर अगरबत्ती को पन्नी के पहुंचने पैक करके उसका सील पैक करना हो तो ही इस मशीन का उपयोग किया जाता है जिसके कारण यह मशीन काफी काम कीमत में मिलती हैं

फुली ऑटोमेटिक- फुली ऑटोमेटिक मशीन कहां से एडवांस होता है इसमें वर्कर्स की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती, मशीन में अगरबत्ती और जिस पैकेट में अगरबत्ती पैक करना चाहते हैं वह डालकर मशीन चलाने पर ऑटोमेटिक अगरबत्ती उस डब्बे या फिर उस पॉच में पैक होकर ही बाहर निकलती है जिसके कारण इस मशीन में मैन पावर काफी कम लगता है। पर उसी के साथ यह मशीन काफी महंगा भी आता है

अगरबत्ती पैकिंग मैटेरियल (packing material)

Agarbatti Business Kaise Start Kare
Agarbatti Business Kaise Start Kare

Agarbatti Business में अधिक बिक्री लाने के लिए अगरबत्ती का पैकिंग भी काफी महत्वपूर्ण होता है अगर आपका पैकिंग अच्छा नहीं है. आप जिस पैकेट में अपने अगरबत्ती को पैक कर रहे हैं वह देखने में अच्छा नहीं लग रहा है तो ऐसे में ग्राहक उस अगरबत्ती को नहीं खरीदेगा जिससे आपकी अगरबत्ती की बिक्री कम हो सकती है.

Facebook GroupJoin Now

जब भी आप अगरबत्ती पैकिंग मैटेरियल यानी आवर्ती को पैकिंग करने के लिए पैकेट खरीदने जाए, या तो आप अपने ब्रांड का प्रिंट करवाएं, या तो जिस भी कंपनी का अगरबत्ती पैकेट खरीदें वह देखने में अच्छा हो अच्छे से उस पर अगरबत्ती से जुड़ा जानकारी लिखा हो ताकि लोगों को देखने में पैकेट अच्छा लगे तो ही आप उस अगरबत्ती पैकिंग मैटेरियल को खरीदने अन्यथा ना खरीदें

अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल (agarbatti making material)

Agarbatti Banane Ka Business
Agarbatti Business Kaise Start Kare

अगरबत्ती बनाने में कई तरह के कच्चे माल का उपयोग किया जाता है जिसे एक साथ मिलाकर अगरबत्ती को बनाया जाता है अगरबत्ती बिजनेस शुरू करने से पहले अगरबत्ती में किस प्रकार के कच्चा माल लगते हैं वह जान लेना बेहद आवश्यक है. वैसे तो निर्भर करता है कि आप किस तरह का अगरबत्ती बना रहे हैं क्योंकि हर तरह के अगरबत्ती में अलग-अलग प्रकार के कच्चे माल का उपयोग किया जाता है.

  • प्रीमिक्स पाउडर (premix powder)
  • परफ्यूम (Perfume)
  • बंबू स्टिक (Bamboo stick)

प्रीमिक्स पाउडर (premix powder). प्रीमिक्स पाउडर अगरबत्ती बनाने का मेन मैटेरियल होता है जिसकी सहायता से अगरबत्ती को मनाया जाता है बाद में उस अगरबत्ती पर कलर वह परफ्यूम मिलाकर अगरबत्ती का काम पूरा किया जाता है उसके बाद अगरबत्ती मार्केट में बेचने के लिए तैयार होता है प्रीमिक्स पाउडर वजन के हिसाब से मार्केट में मिलता है और यह पाउडर भी कई प्रकार के होते हैं आप अपने हिसाब से जिस भी तरह के अगरबत्ती उद्योग करना चाहते हैं उस हिसाब से प्रीमिक्स पाउडर मार्केट से खरीद सकते हैं।

परफ्यूम (Perfume). अगरबत्ती का मेन काम चारों और खुशबू फैलाना होता है और खुशबू को अगरबत्ती में देने के लिए परफ्यूम काम में आता है. आप अपने हिसाब से अलग-अलग फ्लेवर में परफ्यूम को खरीदकर अगरबत्ती में देकर अगरबत्ती को खुशबूदार बना सकते हैं. अगरबत्ती जितना अच्छा और अधिक खुशबूदार रहती हैं लोग उस अगरबत्ती को खरीदना उतना ही पसंद करते हैं. ऐसे में आप अपने अगरबत्ती में अधिक मात्रा में परफ्यूम का इस्तेमाल अच्छे से करें. वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के परफ्यूम उपलब्ध हैं. आप किसी एक फ्लेवर का चयन करके उस परफ्यूम को इस्तेमाल करके अगरबत्ती का निर्माण करें

बंबू स्टिक (bamboo stick). बंबू स्टिक अगरबत्ती में काम आने वाला स्टिक होता है जिस पर प्रीमिक्स पाउडर का घोल लगाएं कर अगरबत्ती का निर्माण किया जाता है अगरबत्ती उद्योग में बंबू स्टिक का एक बड़ा रोल होता है और इसी के मदद से अगरबत्ती का निर्माण किया जाता है. प्रीमिक्स पाउडर का घोल बनाकर बंबू स्टिक मशीन में डालकर और फिर बंबू स्टिक पर प्रीमिक्स घोल लगाया जाता है उसके बाद इसे परफ्यूम में देखकर इसमें खुशबू जोड़ा जाता है इन सभी प्रोसेस से गुजरने के बाद अगरबत्ती बनकर तैयार हो जाता है.

अगरबत्ती कैसे बनाएं (how to make Agarbatti in Hindi)

अगरबत्ती बनाने में ज्यादा कोई बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है बड़े ही आसानी से आप अगरबत्ती को बनाकर उसे पैक करके मार्केट में बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको अगरबत्ती बनाना नहीं आता तो आप जिस भी जगह अगरबत्ती मेकिंग मशीन खरीदने जाएंगे वहां आपको पूरी ट्रेनिंग मिल जाएगी आप वहां से अगरबत्ती बनाने की सारे प्रोसेस को समझ ले फिर मशीन खरीदे और घर पर आकर अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करें

याद रखें कि आप जिस भी जगह अगरबत्ती मेकिंग मशीन खरीदने जाए वहां ट्रेनिंग जरूर लें ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी ना हो और आप अपने अगरबत्ती के बिजनेस को जल्दी सक्सेसफुल बना पाए बिना ट्रेनिंग किए अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करना आपके लिए घाटे मन साबित हो सकती है.

Advertisement

किसी भी उद्योग व्यापार को शुरू करने से पहले सभी के मन में एक सवाल बना रहता है कि उद्योग किया हुआ माल को कहां बेचे और कैसे बेचे ताकि हमें मुनाफा हो और हमारे माल का सेलिंग भी अधिक रहे जिससे हम अधिक मुनाफा कमा सके

अगरबत्ती को बेचने का सबसे आसान तरीका है आप अपने नजदीकी मार्केट के जितने भी होलसेल दुकानदार हैं उनको अगरबत्ती बेचे सकते हैं. कुछ ही दुकानदार है आप के बनाए गए अगरबत्ती को खरीदें पर जैसे-जैसे आपके अगरबत्ती का बिक्री अधिक होने लगेगा वैसे ही सभी दुकानदार है आपके अगरबत्ती को खरीदना पसंद करने लगेंगे

हमेशा एक बात का ध्यान रखें शुरुआती समय में आप अपने अगरबत्ती की कीमत को कम रखें ताकि दुकानदारों को आप से अगरबत्ती लेने पर अधिक मुनाफा हो जिससे वह दुकान दार हमेशा आपसे ही अगरबत्ती खरीदेगा फिर जैसे ही मार्केट में आपके अगरबत्ती की डिमांड बढ़ने लगेगा तो आप अगरबत्ती की कीमत में भी बधोती कर सकते हैं.

अधिक बिक्री के लिए अपने आस पास के जितने भी बरे छोटे मार्केट है आप वहा अपने अगरबत्ती को बेच सकते है. यह तरीका सबसे अच्छा तरीका हैं अपने अगरबत्ती को बेचने का

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उस बिजनेस की लागत कितनी होगी यह सवाल हम सभी के मन में सबसे पहले आता है. अगर अगरबत्ती का वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे बड़े ही कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

अगरबत्ती व्यवसाय में सबसे अधिक पैसा हमें अगरबत्ती मेकिंग मशीन को खरीदने में देना परता हैं. ऐसे में अगर कोई छोटे लेवल पर अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उन्हें मैनुअल मशीन की आवश्यकता पड़ेगी और ठीक उसी प्रकार कुछ मात्रा में अगरबत्ती पैकिंग मैटेरियल और अगरबत्ती का कच्चा माल लेना पड़ेगा जिसकी कुल लागत ₹60,000 या उससे अधिक ₹1,000,00 तक आ सकती हैं.

वहीं अगर कोई अगरबत्ती का व्यवसाय बड़े लेवल पर शुरू करना चाहता है, तो उन्हें फुली ऑटोमेटिक मशीन की आवश्यकता पड़ेगी ताकि वह कम समय में अधिक अगरबत्ती उद्योग करके उसे बेचकर अधिक पैसे कमा सकता है. ऐसे में ऑटोमेटिक मशीन की कीमत थोड़ा अधिक होता है, पर इस अगरबत्ती मेकिंग मशीन की सहायता से बड़े लेवल पर अगरबत्ती उद्योग व्यापार शुरू किया जा सकता हैं.

और बड़े लेवल पर अगरबत्ती उद्योग व्यवसाय शुरू करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन के साथ साथ अगरबत्ती पैकिंग मैटेरियल और अगरबत्ती का कच्चा माल भी अधिक मात्रा में खरीदना पड़ेगा जिसके लिए ₹1,50,000 या इससे अधिक ₹2,000,00 तक की लागत आ सकती है जिसमें आप बड़े लेवल पर काम शुरू करके मोटा पैसा कमा सकते हैं.

अगरबत्ती व्यापार लाभ (Agarbatti Business Profit)

Facebook GroupJoin Now
Advertisement

2 thoughts on “घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी हिंदी में- Agarbatti Banane Ka Business”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction

    Reply

Leave a Comment