आज भारत में बहुत से फोर व्हीलर निर्माता कंपनी है, जो आए दिन अपने नए मॉडल के महंगे एवं सस्ती कार लांच करते रहते हैं. ऐसे में हम यदि सबसे सस्ती कार की बात करें, तो मार्केट में बहुत से ऐसे फोर व्हीलर व्हीकल उपलब्ध हैं जो बेहद कम कीमत में आसानी से मिल जाते हैं. परंतु इन सब में सबसे अच्छा और अधिक फीचर्स वाला कार कौन सा है, यह आप नहीं जानते होंगे.।
इसीलिए आज हम इस पोस्ट में चर्चा करेंगे भारत के 5 सबसे सस्ते कार के बारे में और जानेंगे इन सभी के फीचर्स. यदि आप कार लेने की सोच रहे हैं तो आप इस पोस्ट को एक बार अवश्य पढ़ें।
1. Maruti Alto K10 STD
भारत में मारुति कार के लाखो दीवाने हैं यदि आप ऐसी कंपनी का कार लेने की सोच रहे हैं जो 5 लाख के कम बजट में हो सके तो मारुति अल्टो K10 STD आपके लिए ही है। आज के समय में इस कार की (एक्स शोरूम) कीमत 3.99 लाख से 4.36 लाख रुपया है। यह कार 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, कंपनी ने इसमें 998 cc का इंजन लगाया है। कंपनी के मुताबिक इस कार की ड्राइविंग रेंज करीब 658 किलोमीटर है।
2. Datsun Redi-GO
इस कार को निशान ब्रांड ने बनाया है यदि आपका बजट 4 लाख से कम है तो ऐसे में आप दस्तुन रेडी-गो के साथ जा सकते हैं। इस कार की (एक्स शोरूम) कीमत 3.98 लाख से 5.96 लाख रुपया है। बता दें कि अल्टो के मुकाबले यह कार ज्यादा पावरफुल है, साथ ही 700 – 750 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज भी देता है। कंपनी ने इसमें 999 cc का इंजन लगाया है जिसकी माइलेज 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें- ओला ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, Electric Scooter बिक्री के मामले में Hiro, TVS जैसे दिग्गज कंपनी को छोड़ा पीछे
3. Renault Kwid
यह कार भी एक 5 सीटर हैचबैक गाड़ी होने वाला है। आज के समय में इस कार की (एक्स शोरूम) कीमत 4.58 लाख से 5.71 लाख रुपए है। यह गाड़ी 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है कंपनी ने इसमें 999cc का पावरफुल इंजन लगाया है। 5 सीटर गाड़ी होने के बाद भी गाड़ी का लुक किसी SUV से कम नहीं है।
4. Maruti S-Presso
मारुति के तरफ से आने वाला मारुति एस प्रेसो की (एक्स शोरूम) कीमत 4.25 लाख से 5.99 लाख रुपया है। यह काफी कंफर्टेबल और अच्छा लुक देने वाला कार है, कंपनी ने इस में भी 998 cc का इंजन लगाया है। इस कार की फ्यूल कैपेसिटी 27 लीटर की है, कंपनी ने अपनी इस कार को भी SUV का लुक देने की पूरी कोशिश की है। परंतु यह एक 5 सीटर कार है।
ये भी पढ़ें- Electric scooter: सिंगल चार्ज में 172 km रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
5. Hyundai Eon
5 लाख के बजट रेंज में हुंडई इऑन शामिल है। इस कार का (एक्स शोरूम) कीमत 2.96 लाख से 4.7 लाख है। कंपनी ने इसमें 814 cc का इंजन लगाया है, जो 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 32 लीटर की फ्यूल टैंक दी गई है और इस कार में 5 लोगों की कंफर्टेबल होकर बैठने की जगह बनाई गई है।
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़ें-
- 631Km शानदार रेंज के साथ इस महीने लॉन्च होगी कुछ शानदार इलेक्ट्रिक कारें, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
- इलेक्ट्रिक कार और डीजल कार में ज्यादा ताकतवर कार कौन होती है? किस कार को खरीदना चाहिए
- Kia ला रही है भारत में नई 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, अधिक रेंज और दमदार फीचर से होगा लैस
- 300Km रेंज के साथ टाटा लॉन्च करेगा एक और नई Electric Car, जल्द देने वाली है भारतीय बाजार में दस्तक
- Tata Punch होगी भारत का सबसे सस्ती EV Car. Tiago से भी कम होगी कीमत