भारत के 3 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक ने 200 Km रेंज के साथ किया सभी बाइक की छुट्टी, कीमत है चौकाने वाली

3 cheapest electric bike in india 2023

Cheapest Electric Bike In India— पेट्रोल की कीमत आज के समय में ₹100 से भी अधिक हो चुकी है. ऐसे में इस खर्चे से बचने के लिए अधिकतर लोग पेट्रोल पर चलने वाले बाइक ना लेकर, इलेक्ट्रिक बाइक लेना पसंद कर रहे हैं. जिसके चलते हर दोपहिया निर्माता कंपनी अपने नए-नए इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में पेश कर रही है. आज के समय में बहुत से इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में आ चुकी है और आज हम भारत के 3 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में चर्चा करने वाले हैं. जो कीमत और रेंज के मामले में काफी शानदार है।

Advertisement

Revolt RV400 Electric Bike

Advertisement

यह भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे 2019 में ही भारतीय मार्केट में पेश की गई था बाइक आते ही लोगों को खूब पसंद आने लगा क्योंकि कंपनी ने इसमें 3.24 KWh की बैटरी दी है, जिसे चार्ज होने में मात्र 4.5 घंटे का वक्त लगता है. इस बाइक में तीन मोड्स, ECO, Normal और Sport मोड भी दिए गए हैं. यह बाइक सिंगल चार्ज में 150 Km की शानदार रेंज देती है, वही इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत अभी के समय 1.25 लाख है।

Tork Motors Electric Bike

Advertisement

भारत की दोपहिया निर्माता कंपनी Tork Motors ने इस बाइक को दो वेरिएंट Kratos और Kratos R के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया हैं. कंपनी ने इसमें 4 के 12 बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार में 120 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है यह बाइक 100 Km प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। अवश्य पढ़ें: सिंगल चार्ज में 172 km रेंज के साठ लॉन्च हुआ ये दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

वही कंपनी के Kratos R में कंपनी ने 9 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार में 105 Km की की रेंज देती है वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड भी 105 Km प्रति घंटा है. Kratos की एक्स शोरूम कीमत 1.31 लाख है, वही Kratos R वैरीअंट की एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए है। अवश्य पढ़ें: ये हैं सिंगल चार्ज पर 240 Km रेंज देने वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने से पहले जरूर जाने फीचर्स

Cyborg Bob-e Bike Electric Bike

Advertisement

साइबॉर्ग कंपनी इस बाइक को भारत का पहला कॉन्टैक्ट सपोर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक बाइक बता रही है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 2.88 kWh लिथियम आयन बैटरी लगी है. जिसे सिंगल चार्ज में 110 Km तक की रेंज देने में सक्षम है इस बाइक की टॉप स्पीड 85 Km प्रति घंटा है वही आज के समय में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 94,999 रुपए हैं। अवश्य पढ़ें: मात्र 44,986 रुपए में आज ही घर लाएं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने से पहले जाने फीचर्स

अवश्य पढ़ें: 120 KM की शानदार रेंज वाले टॉप 5 Electric Scooter, खरीदने से पहले जरूर जाने फीचर्स

Join Facebook GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Advertisement

Leave a Comment