
ट्विटर की तरह ही अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी ब्लूटिक लगवाना हुआ आसान जिस प्रकार ट्विटर पर मंथली पेमेंट करके कोई भी व्यक्ति अपनी आईडी पर ब्लूटिक लगवा सकता है ठीक उसी प्रकार मिटाने भी अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस फीचर्स को शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत कोई भी यूजर इंस्टाग्राम और फेसबुक मंथली कुछ फीस देकर आसानी से ब्लूटिक लगवा सकता है।
इस प्रकार मिलेगा यूजर्स को ब्लू टिक
मिटा के तरफ से आने वाले बयान के मुताबिक वेब पर साइन अप करने वाले यूजर्स को सिर्फ फेसबुक पर ब्लूटिक मिलेगा। जबकि मोबाईल एप पर साइन अप करने वालों को फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही आईडी पर ब्लू टिक मिल सकता है। यह ब्लूटिक आमतौर पर एक वेरिफिकेशन कोड होता है जो बताता है कि अकाउंट ऑथेंटिक है और किसी पब्लिक ब्रांड या सेलिब्रिटी से संबंधित है।
ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 1,237 रुपए

आपको बता दें कि इस सर्विस को अभी के समय फिलहाल अमेरिका में शुरू किया गया है जिसे जल्द ही दुनिया के अन्य देशों में भी शुरू कर दिया जाएगा इस सर्विस के अंतर्गत किसी भी यूजर्स को मोबाइल ऐप से इंस्टाग्राम और फेसबुक साइन अप करने पर ब्लू टिक लगाने के लिए 1237 रुपए हर महीने देने होंगे। वही यूजर्स यदि वेब पर साइन अप करते हैं तो ऐसे में उन्हें सिर्फ फेसबुक पर ब्लूटिक दिया जाएगा जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 11.99 डॉलर यानी 989 रूपये देने होंगे।
किसे मिलेगा ब्लूटिक और क्या है प्रोसेस
- किसी भी व्यक्ति को अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लू टिक खरीदने के लिए उनकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- उस यूजर्स को एक फोटो और आईडी सेंड करना होगा और एक छोटे से वेरिफिकेशन से गुजारना होगा।
- एक बार कोई व्यक्ति जैसे ही मेटा पर वेरीफाइड हो जाता है तो उसके बाद वह अपना प्रोफाइल नेम या डिस्पले नेम या प्रोफाइल पर अन्य जानकारी बदलना उसके लिए आसान नहीं होगा। इसके लिए यूजर्स को फिर से वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजारना होगा।
- कुछ रिपोर्ट के अनुसार जो भी यूजर्स पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वेरीफाइड है उन्हें मेटा के पेड़ वेरिफिकेशन प्लान के लिए कोई भी भुगतान करना नहीं पड़ेगा
Join Facebook Group 🔥 | 👉यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |