सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा जो कि सन 2001 में सिनेमाघरों में आई थी. जिसने ताबर तोर कमाई की थी. आपको तो पता ही होगा कि गदर फिल्म को देखने के लिए लोगों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ी थी. यहां तक कि सिनेमाघरों में जगह तक नहीं हुआ करते थे और लोग ट्रक के ट्रक भर के फिल्म देखने सिनेमा घर जाते थे।
इस साल ग़दर एक प्रेम कथा की चैप्टर 2 आ रही है. जिसका फर्स्ट लुक सामने आया है. इसके बाद से फिल्म सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सनी देओल अपने हाथों में बैलगाड़ी का पहिया उठाए हुए नजर आ रहे हैं।
पुराणी फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ ने भी मचाई थी धमाल
2001 में आई फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ जिन्होंने सिनेमाघरों में अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बना लिया था. फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी. जिस वजह से वह ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी. अब फिर से ग़दर एक प्रेम कथा का चैप्टर 2 ‘गदर–2’ आने वाला है. जिसमें लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल और उनके बेटे नजर आएंगे. आपको बता दें कि फिल्म जहां से खत्म हुआ था वहीं से शुरू किया जाएगा. ग़दर फ़िल्म कुछ सींस लोगों के दिल में इस कदर बस गए थे कि लोग उस मूवी को देखने के लिए बार-बार सिनेमाघरों में जाया करते थे. उसी सीन का फायदा उठाकर ज़ी स्टूडियो ने एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें सनी देओल अपने हाथों में हैंडपंप के जगह बैलगाड़ी के चक्का उठाए हुए नजर आ रहे हैं. जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा एक्साइडटेड हैं।
यह भी पढ़ें- Pathaan trailer leake: शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ का हुआ ट्रेलर लिक, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
जी स्टूडियो ने लॉन्च किया एक वीडियो
ज़ी स्टूडियो ने यूट्यूब पर एक वीडियो लॉन्च किया है. जिसमें इस साल ज़ी स्टूडियो की प्रोजेक्ट फिल्म के कुछ सींस दिखने को मिल रहे हैं. जिसमें इस साल के बड़े-बड़े मूवी जी स्टूडियो के इस क्लिप के द्वारा हमारे सामने आ रही है. आपको बता दें कि जी स्टूडियो की सबसे बड़ी फिल्म इस साल की ‘गदर–2’ होने वाली है. जिस तरह से फैंस में इस फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस क्लिप से जुड़ी कुछ फिल्म की जानकारियां भी सामने आ रही है. जिसमें salman khan की kisi ka Bhai kisi ki jaan, Ajay Devgan की Maidan, Nawazuddin Siddiqui की Haddi, Sonu Sood की Fateh और Dulquer Salman की King of Kotha जैसी फ़िल्में शामिल है।
‘गदर2’ में कुछ ऐसे रहेंगे गाने और सींस
आपको बता दें कि ‘गदर–2’ को ‘ग़दर द कथा कंटिन्यूज’ रखा गया है. फिल्म की कहानी में 20 साल का गैप मिलेगा. फिल्म जहां से खत्म हुआ था वहीं से शुरू होगी. पहली फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में तारा सिंह अपने पत्नी सकीना को बचाने के लिए पाकिस्तान गए थे. परंतु ‘ग़दर–2’ में तारा अपने बेटे जीते को बचाते हुए नजर आएंगे. इस बार ‘गदर–2’ में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे स्टार नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक कंपोज मिथुन जी ने किया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में पिछले फिल्म के तरह ही गाने सुनने को मिलेंगे।
. जिसमें ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेकर’ जैसे गाने सुनने को मिलेंगे परंतु इस गाने में कुछ बदलाव भी होंगे. ‘ग़दर–2’ का ज्यादातर हिस्सा सूट हो गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘गदर–2’ इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. उनका कहना है कि यह फिल्म भारतीय सेलिब्रेशन फिल्म है. इसीलिए इस फिल्म को इंडिपेंडेंस डे को ही रिलीज किया जा सकता हैं।
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़ें:-
- Bigg Boss के घर में अर्चना और स्टैंड को सलमान खान ने लगाई डाट, मां बाप पर किए थे गंदे कमेंट
- Big Boss 16 में अर्चना गौतम पर जातिसूचक टिप्पणी, सलमान खान ने कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता
- Urvashi Rautela कितनी दौलत की मालकिन है? ये अपने एक फिल्म के कितने रुपए लेती हैं, जानिए सारी बातें यहां
- ब्लैक डीप नेक ड्रेस में काजोल देवगन की बेटी न्यासा देवगन दिखी काफी हॉट, फैंस ने की तरह तरह की बातें