2 दिन बाद लांच होने वाली है VOLVO की धांसू इलेक्ट्रिक कार, मात्र 34 मिनट में होगी 80% चार्ज

सिर्फ 2 दिनों के बाद ही वोल्वो अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है जोकि महज 34 मिनट में 80% चार्ज हो जाएगी। वोल्वो की कार तो वैसे भी सेफ्टी के लिए ही माना जाता है। तो चलिए इस वोल्वो इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं।

वोल्वो (Volvo) ने भारत में अपनी सी40 रिचार्ज ईवी केडीपी करने की पुष्टि कर दिए हैं। और उसी के साथ 2 दिन बाद वोल्वो अपनी एक धांसू ईवी कार लॉन्च करने वाली है यह कार XC40 रिचार्ज के बाद दूसरी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

Volvo C40 Recharge की डिजाइन

इस कार की डिजाइन के बारे में बात करें तो जाकर काफी ज्यादा मॉडर्न और अट्रैक्टिव भी है। इसमें आपको कई अच्छे-अच्छे लुक्स देखने को मिलेंगे। इसमें ऑटोमेकर के सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी लगे हुए हैं। इस में आपको नॉर्मल रेडिएटर ग्रिल मिलता है। इलेक्ट्रिक कार में आपको ऑनबोर्ड कई सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

प्रीमियम साउंड सिस्टम

इस कार्य में आपको बड़ा केविन भी मिलता है। इस कार के केबिन में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको इंट्यूटिव फीचर्स और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। इसमें आपको लेदर सीट भी देखने को मिलेंगे। इसमें Harman kardon का प्रीमियम साउंड भी मिलता है।

34 मिनट में 80% चार्ज

यह कार अपनी चार्जिंग परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है। इस कार में आपको 69kwh की बैटरी पैक देखने को मिलती हैं। इस कार में आपको मोटर जो की 238PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह कार आपको सिंगल चार्ज में 476 किलोमीटर की रेंज देता है। वोल्वो कंपनी ने यह दावा भी किया है, कि यह कार सबसे फास्ट चार्ज होती है। यह कार 34 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकता है।

सेफ्टी फीचर्स

वोल्वो कार तो खासकर सेफ्टी के लिए ही बनी होती है वह तो आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं वैसे ही वोल्वो इस कार में फ्रंट, साइड और ड्राइवर के सामने एयर बैग देखने का मिलती है। इसमें EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, ADAS और 360 डिग्री कैमरा के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है।

कीमत

वोल्वो की कार कुछ ज्यादा ही महंगी होती हैं क्योंकि यह कार दूसरे कार कंपनियों की तरह लुक पर नहीं फीचर्स पर ध्यान देते हैं और सेफ्टी पर भी ध्यान देते हैं इसी के कारण यह सबसे सेफ कार माना जाता है। इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 60 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।

आज Pan Card को लेकर सरकार का फिर से नया घोषणा, इन धारकों को होगी जेल और 10,000 का जमाना

WhatsApp GroupJoin now
Telegram GroupJoin now

Leave a Comment