31 मई को आ रही Land Rover India की एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस नई कार; कंपनी ने जारी की टीचर

31 मई को आ रही Land Rover India की एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस नई कार; कंपनी ने जारी की टीचर

दोस्तों हाल ही में जैगवार लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने अपनी नई कार रेंज रोवर स्पोर्ट SVR को 31 मई को पेश करने की घोषणा की है। कंपनी के तरफ से आने वाला यह कार लिमिटेड वैरीअंट स्पेसिफिकेशन के साथ लांच होग। कंपनी का कहना है कि यह कार लैंड रोवर की सबसे तेज और टेक्नोलॉजी से लैस सबसे एडवांस कार होने वाली है। आइए जानते हैं इस कार से संबंधित कुछ खास बातें

Advertisement
Join Facebook Group 🔥👉यहाँ क्लिक करें 👈
Join WhatsApp Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈

कंपनी ने जारी किया कार का डीजल

हाल ही में आने वाला रेंज रोवर स्पोर्ट SVR एक SUV कार होने वाला है कंपनी इस कार को बहुत से एडवांस फीचर से लैस कर मार्केट में उतारने जा रही है। कार में मिलने वाले बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जो ऑटो सेक्टर में पहली बार इस्तेमाल में लाया गया है। कार के उच्च प्रदर्शन और सभी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए कंपनी ने एसयूवी का एक टीचर वीडियो भी पोस्ट किया है। इस टीचर वीडियो के माध्यम से कंपनी ने इस एसयूवी को नेक्स्ट लेवल से लोगों के बीच पेश किया है।

गजब की ऑफरोडिंग क्षमताओं से होगी लैस

कंपनी के अन्य कारों की तुलना में आने वाला यह नया एसयूवी ऑफ रोडिंग के हिसाब से काफी दमदार होने वाला है। वीडियो में इस मॉडल को ट्रैक, रेत के टीलों, रेगिस्तान, पानी और उबर खबर सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। जो कार के ऑफरोडिंग क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।

यह भी पढ़ें: 140 Km की रेंज 1 लाख रुपए से कम कीमत के सात भारत में लॉन्च हुई नई Electric स्कूटर

स्पेसिफिकेशन के मामले में देगी लैंबॉर्गिनी को टक्कर

लैंड रोवर ने नए मॉडल के स्पेसिफिकेशन के बारे में और अधिक जानकारी का खुलासा अभी तक नहीं किया है। मगर यह तो तय है कि नया एसयूवी पुराने की तुलना में ज्यादा पावरफुल और यूनिक डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट की मानें तो लांच होने के बाद लैंबोर्गिनी परफॉर्मेंट और एस्टन मार्टिन DBX707 को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें: Hero ने लॉन्च किया 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिचर्स और कीमत जान लीजिए

Join Facebook Group 🔥👉यहाँ क्लिक करें 👈
Join WhatsApp Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Comment