
Business Ideas: आजकल बहुत सी घरेलू महिलाएं कुछ काम करने को चाहती हैं परंतु आज भी बहुत से छोटे बड़े शहरों में घरेलू महिला को बाहर जाकर काम करने की मनाही होती है। जिस वजह से वह चाह कर भी अपना खुद का कोई काम नहीं कर सकती जिससे वह पैसे कमा सके। ऐसे महिलाएं घर बैठे ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। यदि कोई महिला घर बैठे बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आज हम आपको 5 व्यवसाय के बारे में बताने वाले हैं जिससे कोई भी बेरोजगार महिला घर बैठे ही शुरु कर सकती हैं। इस वेबसाइट को शुरू कर महीने के अच्छे खासे कमाई कर सकती हैं। आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) काफी फल-फूल रहा है लोग घर बैठे ही इस काम को करके महीने के लाखों कमा रहे हैं। ऐसे में घरेलू महिला भी इन बिजनेस को घर बैठकर कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इन 5 बिजनेस से कमाएं हर महीने 45 हजार रूपये
डिजाइनर बैग का व्यवसाय: हर कोई व्यक्ति बैग का इस्तेमाल करता है जिससे अभी के समय में डिजाइनिंग बैग का इस्तेमाल खूब किया जाता है। ऐसे में आप घर पर ट्रैवल बैग (Travel Bag), ऑफिस बैग, पार्टी बैग (Party Bag), पोटली बैग आदि डिजाइनिंग बैग का व्यवसाय घर से शुरू कर सकती हैं इस व्यवसाय में आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन बैग सेल कर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
फैशन ज्वेलरी का व्यवसाय: महिलाओं को सबसे पसंदीदा ज्वेलरी होती है महिला इसका धारण कहीं आने जाने के लिए करती हैं इसके अलावा फंक्शन दीपावली दुर्गा पूजा शादी विवाह आदि जैसे मौकों पर करती हैं। इसलिए ज्वेलरी के बिजनेस (Jewelry Business) में भी पैसे कमाने के अपार संभावनाएं हैं। भारत में अलग-अलग प्रांतों के ज्वेलरी का इस्तेमाल किया जाता है आप इनमें से किसी भी ज्वेलरी का बिजनेस कर सकती हैं।
WhatsApp Group | Join now |
ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय: भारत में ब्यूटी पार्लर काफी लोकप्रिय है महिला काफी खुशी पूर्वक ब्यूटी और मेकअप कराती हैं। ऐसे में कोई भी बेरोजगार महिला ब्यूटी और मेकअप का व्यवसाय घर बैठे ही शुरू कर अच्छी खासी आमदनी कर सकती हैं परंतु इसके लिए महिला को ब्यूटीशियन का कोर्स आना चाहिए। ताकि ब्राइडल मेहंदी, ब्राइडल मेकअप, आइब्रो हेयर कटिंग, ब्लीच, आदि जैसे कामों को आसानी पूर्वक कर सके क्योंकि भारतीय बाजारों में इस सब की डिमांड काफी अधिक रहती हैं। बेरोजगार महिला इस बिजनेस को घर बैठे ही शुरू करके आमदनी कर सकेंगे।
कुकिंग व्यवसाय: जिन महिलाओं को कुकिंग का शौक है और वह अच्छी और स्वादिष्ट भोजन बना लेती हैं। ऐसे में वह कुकिंग क्लास (Cooking Class) बिजनेस शुरू कर सकती हैं. इसके अलावा टिफिन सर्विस (Tiffin Service) और आजकल यूट्यूब पर भी बहुत से महिला कुकिंग की वीडियो बनाकर ऑनलाइन भी पैसे कमा रही हैं। आप भी इस काम को आजमा सकती हैं। कुकिंग वेबसाइट के लिए अचार, पापड़ मसाले, नमकीन, बिस्किट, आइसक्रीम, केक इत्यादि वेबसाइट को महिला शुरू कर सकती हैं और घर बैठे आमदनी कमा सकती हैं।
बच्चों का ट्यूशन का व्यवसाय: जो महिला पढ़ी लिखी है और घर बैठे वेबसाइट करने का मौका तलाश कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए घर पर ट्यूशन क्लास (Tuition Class) शुरू करना एक अच्छा विकल्प है पैसे कमाने का। ऐसी महिलाएं घर पर 10-20 बच्चों का एक ग्रुप बनाकर उन्हें ट्यूशन क्लास दे सकती हैं। जैसे-जैसे आपके पास बच्चों की तादाद बढ़ेगी आपकी कमाई बढ़ती रहेगी इस व्यवसाय की सहायता से आप काफी अच्छा इनकम (कमाई) कर सकते हैं।
अन्य बिजनेस की खबरें