Business Idea: सिर्फ 30 हजार लगाकर शुरू करे तीन गुना मुनाफा वाला बिजनेस, जाने पूरा प्लान

Business Idea: सिर्फ 30 हजार लगाकर शुरू करे तीन गुना मुनाफा वाला बिजनेस, जाने पूरा प्लान

यदि आप भी Business करने की सोच रहे हैं पर अधिक निवेश और कम मुनाफे के चलते बिजनेस नहीं कर रहे हैं, तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं। जिसमें आप कम निवेश के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस व्यवसाय में आप 3 गुना मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप इस बिजनेस में 30 हजार रूपये का निवेश (Invest) करते हैं, तो सारे माल बिकने पर आप 90 से 1 लाख रूपये तक कमा (Earn) लेंगे। इस बिजनेस को करना बेहद आसान है कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस व्यवसाय को बड़े ही आराम से शुरू कर पैसे कमा सकता है। इस व्यवसाय को करने के लिए अधिक अनुभव की भी आवश्यकता नहीं होती है। बस बिजनेस की सही मार्केटिंग और एक अच्छा लोकेशन बिजनेस के लिए होना आवश्यक है।

शुरू करें खिलौने का दुकान होगा 3 गुना मुनाफा

जी हां इस ब्लाग पोस्ट के माध्यम से आपको खिलौने के बिजनेस (Toys Business) की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आज के समय में खिलौने का दुकान (Toys Shop) शुरू करना बेहद लाभदायक बिजनेस है, इस बिजनेस में 3 गुना तक मुनाफा कमाया जा सकता है। भारत में अधिक जनसंख्या के चलते बहुत से बच्चे खिलौने को आए दिन खड़ीदते रहते हैं जिस कारण हर बड़े से बड़े तथा छोटे मार्केट (Market) में भी खिलौने की दुकान (Toys Shop) होनी आवश्यक है जो बड़े ही कम देखा जा रहा है। ऐसे में इस Busimess को शुरू करना आपके लिए बेहद लाभकारी बिजनेस है। नीचे इस बिजनेस को शुरू करने से संबंधित जानकारी विस्तार रूप से दी गई है।

खिलौने का दुकान शुरू करने का सही जगह

खिलौने का दुकान (Toys Shop) सही स्थान पर होना बेहद आवश्यक है यह आपके बिजनेस की Groth पर असर करता है। ऐसे में आप किसी बड़े मार्केट (Market), मॉल, कॉलेज या स्कूल के बगल में खिलौने का दुकान खोलें। एक बात का हमेशा ध्यान रखें जहां पर अधिक छोटे बच्चे का आना जाना लगा हो आप उसी जगह पर अपना खिलौने का दुकान करें। ताकि बच्चे की नजर आपके दुकान पर परती रहे। ऐसे में आपका खिलौने का बिजनेस काफी अच्छे तरीके से चलेगा।

खिलौने का दुकान करने के लिए दुकान किराए पर ले

खिलौने का दुकान शुरू करने के लिए एक अच्छे स्थान पर दुकान किराए पर लेना आवश्यक है।, किसी बड़े मार्केट या फिर स्कूल, कॉलेज, मॉल के बगल में ही अपना खिलौने का दुकान (Toys Shop) किराए (Rent) पर ले। दुकान को अच्छी तरीके से डेकोरेट करें ताकि अंदर और बाहर से देखने में Shop अच्छा लगे और लोगों का आकर्षण आपके दुकान की तरफ हो। अपने दुकान के बाहर दुकान के नाम का एक बोर्ड जरूर लगाएं ताकि लोग आपके दुकान को नाम से जान सके।

Business Idea: खाली पड़े जेब को भेड़े 30 हजार रूपये महीने से, बिजनेस है ऐसा कैश में आयेगा पैसा

खिलौने की दुकान के लिए होलसेल में माल कहां से खरीदें

खिलौने का दुकान शुरू करने के बाद उसमें आपको सभी प्रकार के खिलौना रखना आवश्यक है। छोटे बड़े महंगे तथा सस्ते सभी प्रकार के खिलौने होने पर जो भी ग्राहक आपके दुकान आएंगे वह एक ना एक खिलौना अवश्य खरीद कर ही जायेगा। वैसे तो खिलौने को आप अपने नजदीकी मार्केट सेवक होलसेल कीमत पर खरीद सकते हैं यदि आप अधिक पूंजी लगाकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आप दिल्ली सदर बाजार या फिर कोलकाता जाकर खिलौने को थोक में खरीदें। दिल्ली सदर बाजार और कोलकाता से खिलौने लाने पर आपको 3 से 4 गुना तक का मुनाफा होगा।

Business Ideas: बेरोजगार महिला घर बैठे इन 5 व्यवसाय से कमा सकती हैं 45 हजार महीना

खिलौने के दुकान में कितना निवेश करें और कितना होगा मुनाफा

वैसे तो खिलौने के दुकान को आप अधिक लागत में भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप दिल्ली और कोलकाता से माल मंगवा कर कई गुना अधिक मुनाफा कमा पाएंगे। वहीं यदि आप छोटे पूंजी के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप अपने नजदीकी मार्केट से माल खरीद कर बेचे इसमें आप कम निवेश से भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि खिलौने का दूकान छोटे स्तर पर शुरू करना अच्छा है। ऐसे में आप ना कम ना ज्यादा 30 हजार रूपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू करें। इस लागत में आप 20 हजार का खिलौना ला सकते हैं। जबकि 10 हजार रूपये दुकान का किराया और डेकोरेशन आदि जैसे चीजों में खर्च होगा।

वही खिलौने के दुकान में होने वाले मुनाफा की बात करें तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस बिजनेस में 3 गुना मुनाफा कमाया जा सकता है। यह आप पर निर्भर करता है आप दिन भर में कितना खिलौना बेचते हैं। आज के समय में 50 रूपये का खिलौना भी मार्केट में 150 रुपए में बिक रहा है। तो यदि आपका दुकान हर दिन 5 हजार की बिक्री कर लेती है। तो ऐसे में आप दिन की 1500 से 2000 रूपये तक आसानी से कमा पाएंगे। जब की महीने के आपकी कमाई 45 से 50 हजार तक होगा।

Business ideas: 20 हजार लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, 25 हजार होगी हर महीने की कमाई

WhatsApp GroupJoin now
Facebook GroupJoin now
Telegram GroupJoin now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top