Business Idea: ₹3 में खरीद कर ₹30 में बेचे होगी 10 गुना कमाई, जाने कैसे शुरू करें ये बिजनेस और कितना होगा निवेश

Business Idea: भारत में बिजनेस की बात किया जाए तो अनेकों बिजनेस है, जिस पर लोग काम कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. इन दिनों कुछ ऐसे बिजनेस भी आ चुके हैं, जिसे शुरू करने में मोटा निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है. परंतु यदि आप खुद की बिजनेस करने के शौकीन हैं और एक अच्छा सा कम निवेश के साथ बिजनेस ढूंढ रहे हैं।

Advertisement

Business Idea: ₹3 में खरीद कर ₹30 में बेचे होगी 10 गुना कमाई, जाने कैसे शुरू करें ये बिजनेस और कितना होगा निवेश

तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस है, जिसमें आप ₹3 में सामान खरीद कर उसे ₹30 से लेकर ₹50 के बीच मार्किट में बेचकर 10 गुना से भी अधिक पैसा कमा सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं है, आप मार्केट से बेहद कम कीमत पर सामान खरीदकर उसे 10 गुना अधिक दामों पर बेचकर मोटा पैसा महीने के कमा सकते हैं।

बिजनेस है खिलौने का

Advertisement

आज के समय में भी खिलौने का दुकान हर मार्केट में काफी कम देखा जा रहा है. परंतु खिलौने की बिक्री और डिमांड को देखते हुए टॉयज शॉप की हर मार्केट में डिमांड होती है. खिलौने का दुकान कहीं भी हो बिक्री हमेशा काफी अधिक होती हैं, अधिकतर करके खिलौना बच्चों को काफी पसंद आता है. ऐसे में खिलौने की दुकान शुरू करना काफी लाभकारी बिजनेस है. बड़े मार्केट और किसी भीड़ भाड़ वाले इलाका या फिर स्कूल कॉलेज के पास यदि इस बिजनेस को शुरू किया जाए तो काफी जल्दी मोटा पैसा कमाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Small Business Idea: 2023 में शुरू करें लाखों रुपए कमाने वाला ये बिजनेस, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा

कैसे शुरू करें खिलौने का दुकान

खिलौने की बिक्री किसी बड़े मार्केट या फिर भीड़-भाड़ वाले इलाका तथा स्कूल और उस स्थान पर काफी लाभकारी होते हैं, जहां अधिक संख्या में बच्चे आते हैं. ऐसे में खिलौनों की दुकान के लिए एक अच्छा स्थान का चुनाव करें. आप उस जगह को रेंट पर भी ले सकते हैं, जिसका रेट ₹2000 से ₹2500 के आसपास होगा. जिसके बाद रेंट पर लिए उस स्थान पर आप अपना खिलौने का दुकान बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 20 हजार की लागत में शुरू करें हमेशा चलने वाला ये बिज़नेस, होगा तीन गुना मुनाफा

माल कहां से खरीदें

खिलौने की दुकान शुरू करने के लिए अधिक मात्रा में खिलौने खरीदनी पड़ेगी. आपके पास सभी वैरायटी की छोटी एवं बड़ी खिलौने होनी आवश्यक है, ताकि जो भी ग्राहक आप के खिलौने की दुकान आए वह अपने मन पसंदीदा खिलौने को खरीद सके. ऐसे में खिलौने की कीमत और कहां से खरीदे आप इस वीडियो को देखकर पता लगा सकते हैं।

इस बिज़नेस में लागत

क्योंकि खिलौने की ब्राइटनेस ही अधिक होती है. ऐसे में यदि आप अपने बिजनेस को जल्दी से सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं और दुकान की अधिक बिक्री बढ़ाना चाहते हैं. तो आप की दुकान में सभी वैरायटी के छोटे एवं बड़े खिलौने उपलब्ध होनी आवश्यक है, ऐसे में आपको सभी खिलौने को अपने दुकान में रखना पड़ेगा. देखा जाए तो खिलौने काफी कम कीमत में होलसेल मार्केट में मिल जाते हैं. तो यदि आप अपने दुकान के शुरुआती दिनों में ₹15,000 से ₹18,000 का निवेश करते हैं, तो आपके पास खिलौने की लगभग हर वैरायटी उपलब्ध हो जाएगी. आगे चलकर बिजनेस बढ़ने के बाद आप खिलौने के बारे में और बढ़ावा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Business Idea: गांव में खाली जमीन पर करें ये तीन काम, होगी हर महीने लाखों की कमाई

इस बिज़नेस में मुनाफा

वैसे तो सभी खिलौने की होलसेल कीमत अलग-अलग होती हैं. परंतु कुछ खिलौने ऐसे होते हैं जिसमें आपको 5 से 10 गुना तक मुनाफा होता है. वहीं कुछ ऐसे होते हैं जिसमें आपको डबल मुनाफा भी हो जाता है, ऐसे में यदि खिलौने बिजनेस की मुनाफा की बात करें. तो इस बिजनेस से आप आसानी से 30,000 से ₹40,000 हर महीने कमा ही सकते हैं।

Facebook GroupJoin Now

ये भी पढ़ें:-

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment