Business idea: लोन लेकर शुरू करें यह बिजनेस, 10 हजार रुपए की हर दिन होगी कमाई

Business idea: आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे बिजनेस के बारे में जिसमें आप दिन के 5 से ₹10,000 तक कमा सकते हैं और महीने के लाखों और वह भी बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में।

Business idea: लोन लेकर शुरू करें यह बिजनेस, 10 हजार रुपए की हर दिन होगी कमाई

आज हम मछली पालन बिजनेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. इस बिजनेस में शुरुआती दौर में कम से कम ₹10,000 से भी शुरू कर सकते हैं. आप इसे बहुत ही छोटे से जमीन के टुकड़े 20×20 की तालाब से भी शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं।

इस बिजनेस को करने के लिए अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो आप सरकार से लोन भी ले सकते हैं. क्योंकि सरकार भी फिश फार्मिंग के लिए बहुत सारे लोन देती हैं और कुछ सब्सिडी भी मिल जाता है. जिससे आपका बिजनेस भी अच्छी खासी होती रहेगी और छूट भी मिलेगी जिससे आपको बहुत ही अधिक फायदा होगा।

किस प्रकार कर सकते है यह बिजनेस

Business idea: देखिए वैसे तो इस बिजनेस को बहुत ही छोटी से तालाब से भी शुरू कर सकते हैं, पर अगर आपके पास कम से कम 20×20 की तालाब है तो बहुत ही अच्छा रहेगा. क्योंकि जब आप इसमें छोटी सी मछली डालेंगे तब तो ठीक रहेगी, पर जैसे ही वह बढ़ती जाएगी इसमें उसको रहने की दिक्कत हो सकती हैं. इसलिए कम से कम 20×20 की जगह होनी चाहिए और उसको खाने के लिए आपको दाना भी डालना होगा. मार्केट में मछलीयो के लिए अनेकों प्रकार के दाना मिलते है, जिसे आप खरीद कर तलाव में समय समय पर डाल सकते हैं. इस से मछली जल्दी बारी ही जाति है, जिसे आप बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

कौन-कौन से फिश पाले

  • रोहू मछली (Carp)
  • सुरमई मछली (Bluefish)
  • झींगा (Prawns)
  • कॉड फिश (Cod Fish)
  • बाम मछली (Eal Fish)
  • पोमफ्रेट मछली (Pomfret)
  • हिलसा मछली (Hilsa Fish

आज जितने भी लोग फिश फार्मिंग बिजनेस कर रहे है, वह सभी ज्यादा कर इन्ही मछलियों को पालते है. ये मछलियां लोगो के द्वारा खूब पसंद भी किए जाते है और मार्केट में इन्हीं मछलियों की डिमांड भी रहती है जिसके चलते लोग इन्ही मछलियों को पालते हैं।

कम निवेश में शुरू करे यह बिजनेस

अगर आप चाहें तो इसको बहुत ही कम रुपए में शुरू कर सकते हैं, या फिर सरकार से लोन लेकर भी इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं। आपको इस बिजनेस को करने के लिए कम से कम 10 से ₹20,000 तक की जरूरत होगी. फिर आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं। बाद में जैसे-जैसे आपकी बिजनेस बढ़ती जाएगी आप उतने ही अधिक पैसों से इस बिजनेस को और अधिक से अधिक बड़ा बना सकते हैं।

अन्य बिजनेस आइडिया के बारे में पढ़ें:-

लोखे में करे कमाई

इस बिजनेस में आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा होने वाला है, अगर आप इसको बहुत ही अच्छी तरीके से करेंगे तो एक महीने में 1 से 1.50 लाख तक का फायदा होने वाला है. जब आप लोन पर इस बिजनेस को शुरू करेंगे इसमें आपको अलग से सब्सिडी भी मिलेगी जिससे आपको बहुत ही अधिक फायदा होगा।

Join Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
Join WhatsApp Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment