
Box office Collection: आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की थालापाठी विजय के फिल्म ‘वारिसू’ के 2 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की और नंदमुरी बालाकृष्ण सर की फिल्म ‘वीरा सिम्बा रेड्डी’ के टोटल कमाई और सुपरस्टार अजीत कुमार के फिल्म ‘थुनिवू’ की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
थुनिवु फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Thunivu Box Office Collection: बात की जाए ‘थुनिवू’ फिल्म की तो इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं एच विनोत (H. Vinoth) और इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं बोनी कपूर (Boney Kapoor). बात करें इस फिल्म के स्टार कास्ट की तो थाला अजीत कुमार (Thala Ajith Kumar) और मंजू वारियर (Manju Warrier) स्क्रीन के लीड रोल में दिख रही है।
इस फिल्म में हमको एक्शन का काफी ज्यादातर तड़का देखने को मिलेगा. यह फिल्म एक चोरी के कहानी पर आधारित है, तो अब बात करें इस फिल्म की लागत 140 करोड़ रुपए है. इस फिल्म को तेलुगू तमिल मलयालम तीन भाषा में दुनिया भर के 3 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया. ‘थुनिवू’ फिल्म ने दुनिया भर से ताबड़तोड़ कमाई करके पहले दिन में ही अपना एक अलग रिकॉर्ड बनाया. थुनिवु फिल्म को 11 जनवरी 2023 को रिलीज किया गया था।
बात करें इस फिल्म की पहले दिन की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो 53 करोड़ की कमाई की. वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रूपए किया, वही दूसरे दिन इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 22 करोड़ रुपए का किया, और विदेश मार्केट से 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जिससे इस फिल्म की दूसरे दिन की टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 26 करोड़ की हो गई. यानी कि ‘थुनीवु’ फिल्म ने रिलीज होने के 2 दिनों के अंदर ही 79 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर ली है. फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 200 करोड़ का कलेक्शन करना होगा।
वरीसू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई

बात करें इस फिल्म की तो ‘वारिसू’ थलापति विजय और अभिनेत्री रश्मिका मंदना लीड रोल में देखने को मिल रही है. इस फिल्म को 11 जनवरी 2023 को तमिल और तेलुगू भाषा में 4 हजार स्कीम पर रिलीज किया गया था. जिसका बजट 280 करोड़ रुपए है. ‘वारिसू’ फिल्म की पहले दिन कि वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 75 करोड़ की थी, वही दूसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन 17 करोड़ रुपए का किया और इंडिया नेट ग्रॉस कलेक्शन 20 करोड़ का किया, विदेश मार्केट कलेक्शन 5 करोड़ रुपए का किया जिससे फिल्म की दूसरे दिन की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 25 करोड़ का हुआ।
फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ और दूसरे दिन 25 करोड़ का कलेक्शन करते हुए 2 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब देखते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसी प्रकार धमाल मचा पाती है कि नहीं. ‘वारीसु’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा। अवश्य पढ़ें: साउथ इंडियन फिल्म के फैन हो जाओ तैयार जल्द आ रहा हैं यह तीन एक्शन से भरपूर फिल्म
वीरा सिम्हा रेड्डी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ फिल्म को 12 जनवरी 2023 को तेलुगु भाषा में 1800 स्क्रीन पर रिलीज कर दिया गया. इस फिल्म में हमें नंदमूरी बाबा कृष्णा (Nandamuri Babakrishna) और इनके साथ श्रुति हसन (Shruti Haasan) देखने को मिलेंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी (Gopichand Malineni) है. यह फिल्म एक्शन ड्रामा मास फिल्म होने वाली है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही पहले दिन में इंडिया नेट कलेक्शन 25 करोड़ का किया और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन लगभग 30 करोड़ का किया।
बात करें विदेश मार्केट की तो फ़िल्म ने 12 करोड़ रुपए कमाया ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ फिल्म ने पहले दिन की टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 42 करोड़ रुपए का किया. इस फिल्म को 70 करोड़ रुपए में बनाया गया है ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ फिल्म को हिट होने के लिए इंडिया नेट कलेक्शन 100 करोड़ रुपए का करना होगा। अवश्य पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, 5 एक्शन से भरी साउथ इंडियन फिल्म जनवरी से मार्च के बीच होगी रिलीज
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |