
बेंगलुरु के स्टार्टअप सिंपल एनर्जी (Simple One) ने आज ही के दिन देश की सबसे ज्यादा रेंज वाले अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस स्कूटर का इंतजार अधिकतर लोग पिछले 2 सालों से करते आ रहे हैं। आखिरकार कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दमदार फीचर्स, स्पोर्टी लुक के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो की मार्केट में उपलब्ध Ola और Ather जैसे स्कूटर को टक्कर देगी।
Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
आज के दिन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मार्केट में एक नए प्लेयर का आधिकारिक रूप से एंट्री हो चुकी है। इस स्कूटर के हमारे इंडियन मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है। बेंगलुरु बेस्ट सिंपल एनर्जी ने आज अपना सबसे पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जो कि स्पोर्टी लुक, दमदार बैटरी और फीचर से लैस है। कंपनी ने यह भी दावा किया है, कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में हमारा स्कूटर सबसे ज्यादा रेंज देगी। इसके अलावा कंपनी ने यह भी दावा किया है, कि यह सबसे फास्टेट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 6 रंगों में लॉन्च किया गया है, जिसमें की चार रेगुलर कलर और दो स्पेशल कलर भी शामिल किया गया है।
Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर कि शुरुआती कीमत 1.45 लाख (एक्स शोरूम प्राइस) से शुरू की गई है। सिंपल वन स्कूटर में इंश्योरेंस पॉलिसी और RTO जैसे सभी काम करके आपको तकरीबन 1.58 लाख पड़ जाएगा यानी कि इस स्कूटर का ऑन रोड प्राइस 1.58 लाख रुपये हैं। कंपनी में इस स्कूटर को 15 अगस्त 2021 को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। फिर तकरीबन 2 सालों के अथक प्रयास से आखिरकार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया।
6 जून से शुरू की जाएगी डिलीवरी
कंपनी ने इस स्कूटर की डिलीवरी पर ध्यान देने को कहा है और कहा है कि इस स्कूटर की डिलीवरी 6 जून से चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी जिससे कि ग्राहकों को जल्दी से जल्दी यह स्कूटर प्राप्त हो सके। कंपनी ने यह भी दावा किया है, कि पिछले बीते 18 महीनों में सिंपल वन स्कूटर के 1 लाख से भी अधिक प्री बुकिंग मिल चुकी है अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जल्द से जल्द और भी अधिक स्कूटर ग्राहकों तक पहुंचाएंगे जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी।
अन्य खबरें पढ़ें-
- YAMAHA ने चुपके से लांच की नई बाइक, लड़कियां देख बोली OMFO!
- 90 के दशक की पॉपुलर बाइक Yamaha RX100 फिर से होगी नए अवतार और धांसू लुक के साथ लांच