Petrol Vs Electric स्कूटर! दोनों में कौन सा है बेहतर, अभी जाने वरना होगा नुकसान

Petrol Vs Electric स्कूटर! दोनों में कौन सा है बेहतर, अभी जाने वरना होगा नुकसान

Petrol Scooter vs Electric Scooter: बीते कुछ सालों से देश में इलेक्ट्रिक मार्केट काफी तेजी से ग्रोथ की ओर बढ़ रही है। आए दिन भारतीय मार्केट में फोर व्हीलर तथा दो पहिया वाहन इलेक्ट्रिक अवतार में लांच हो रहे हैं। पर अभी के समय इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट काफी बढ़ रही है।

Advertisement

ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि पेट्रोल स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों में कौन सा खरीदना हमारे लिए बेहतर होगा। यदि आप भी इसी कन्फ्यूजन में हैं तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आपकी सभी कंफ्यूजन दूर हो जाएंगे क्योंकि आज हम पेट्रोल स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं तो चलिए जानते हैं।

दोनों में कोनसा है सबसे सस्ता

Advertisement

अभी के समय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के काफी ऑप्शन मौजूद है। जिसकी कीमत, रेंज, बैटरी पैक और फीचर्स अलग-अलग होते हैं। वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर 35 से 40 हजार की कीमत से शुरू हो जाती है और 1.5 लाख से 1.8 लाख रुपए से ऊपर तक जाती है।

Telegram GroupJoin now

वही बात करें पेट्रोल स्कूटर की तो यह पिछले लंबे समय से सभी मार्केट पर धाक जमाए हुई है। पेट्रोल स्कूटर भी तकरीबन इसी कीमत में मिल जाती हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सरकार सब्सिडी भी देती है जबकि पेट्रोल वाहन पर ऐसा कुछ भी नहीं दिया जाता है

Petrol और Electric स्कुटर दोनो के फीचर

Advertisement

आपको बता दें कि पेट्रोल वाले स्कूटर में हमें अधिक फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं। कुछ नॉर्मल फीचर ही दिए जाते है। जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत से एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि टचस्क्रीन डिस्पले, मोबाइल कनेक्टिविटी आदि जैसे बहुत से फीचर्स होते हैं। ऐसे में फीचर्स के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल स्कूटर से काफी आगे है।

Petrol और Electric स्कूटर में कोन है अधिक खर्चील

Advertisement

इलेक्ट्रिक स्कूटर के पूरे 1 साल का खर्च निकाले तो यदि आप किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर दिन 50 किलोमीटर चलाते हैं तो ऐसे में इसमें लगने वाली बिजली तकरीबन ₹10 की होगी। वही 1 साल का खर्च ₹3650 होगा। जिसमें स्कूटर 18250Km चलेगी,

Telegram GroupJoin now

वही पेट्रोल स्कूटर को यदि आप हर दिन 50 किलोमीटर चलाते हैं तो रोजाना उसमें 1.5 लीटर पेट्रोल भरवाने होंगे जिससे 1 साल का खर्च ₹54,350 होगा। इसके अलावा पेट्रोल स्कूटर समय-समय पर इंजन ऑयल बदलवाने की भी आवश्यकता होती है।

Petrol और Electric स्कूटर के फायदे और नुकसान

सबसे पहले बात करने हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे के बारे में तो यह पूरी तरह से पोलूशन मुक्त वाहन है। काफी कम खर्च में अधिक दूरी तक ड्राइवर किया जा सकता है और इसमें बहुत से एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं वही नुकसान की बात करें तो इसमें लगी बैटरी थोड़ा नुकसानदायक भी होता है अधिक गर्म होने पर इस में आग लगने का खतरा बना रहता है परंतु हर कंपनियां इस पर काम कर रही है और इस समस्या को भी लगभग सुलझा दिया है।

जबकि पेट्रोल स्कूटर आमतौर पर काफी खर्चीला है इसमें काफी अधिक पोलूशन भी फैलता है। इसके अलावा इसमें किसी भी प्रकार का सब्सिडी नहीं दिया जाता है और समय-समय पर इसकी सर्विस भी करवानी पड़ती है।

WhatsApp GroupJoin now
Facebook GroupJoin now
Telegram GroupJoin now
Advertisement

1 thought on “Petrol Vs Electric स्कूटर! दोनों में कौन सा है बेहतर, अभी जाने वरना होगा नुकसान”

Leave a Comment