रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक है। अभी के समय पूरे भारत में लाखों लोग इस बाइक के दीवाने हैं। इस बाइक की लोकप्रियता को कम करने के लिए बहुत से बाइक निर्माता कंपनियों ने एक से बढ़कर एक बाइक को लांच किया पर वे सभी इस मामले में विफल रहे हैं।

ऐसे में यदि आप भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लेने का शौक रखते हैं तो आपको बता दे की इटालियन कंपनी बिनेली के तरफ से आने वाला इंपेरियल 400 पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को हर मामले में टक्कर देने में सक्षम है। आज के इस पोस्ट में हम क्लासिक 350 और इम्पीरियल 400 बाइक के बीच कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से संबंधित तुलना करने वाले हैं।
क्लासिक 350 इम्पीरियल 400 की कीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत जहां पहले 1.90 लाख हुआ करता था वह अब बढ़कर 2.21 लाख रुपए हो चुका है। वहीं दूसरी ओर इम्पीरियल 400 का शोरूम कीमत 2.35 लाख है, आपको बता दें कि यह बाइक एक ही वैरीअंट में उपलब्ध है।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
क्लासिक 350 इम्पीरियल 400 की डिजाइन
लुक के मामले में दोनों ही बाइक पूरी तरह से सेम नजर आते है रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 में भी फ्रंट में राउंड हैडलाइट, टीयर ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, सिल्ट सीट सेटअप जैसे बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलता है। ठीक उसी प्रकार से इम्पीरियल 400 में भी सब कुछ सेम ही दिया गया है।
क्लासिक 350 इम्पीरियल 400 में मिलने वाला इंजन पावर
रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 अपने दमदार इंजन के लिए भी खूब प्रसिद्ध है, हालांकि कुछ समय पहले कंपनी ने बाइक के इंजन में बदलाव किया था। फिर उसी इंजन को हंटर 350 में भी इस्तेमाल किया है यह 350cc सिंगल सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। जो 6100 rpm पर 20.21 ps की पावर जनरेट करती है वही 4000 rpm पर यह इंजन 27 nm का टार्क पैदा करता है।
ठीक इसी प्रकार बेनेली इम्पीरियल 400 में कंपनी ने 374 cc का पावरफुल इंजन लगाया है जो एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर के साथ 6000 rpm पर 21 ps की पावर जबकि 3500n rpm पर 29 NM का टार्क पैदा कर सकता है।
क्लासिक 350 इम्पीरियल 400 की दमदार फीचर्स
दोनों ही बाइक के फीचर्स की बात करें तो इम्पीरियल 400 में टैकोमीटर दिया गया है। जबकि क्लासिक 350 में एक छोटा सा डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जाता है। जो बाइक से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी देखने में मदद आता है। इसके अलावा 350 में यूएसबी चार्जिंग सिस्टम और इसके दोनों ही मॉडल में इनबिल्ट हैजर्ड लाइट स्विच भी दिया जाता है।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |