
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ग्रोथ इतना अधिक हो रहा है कि आए दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनियां भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है। अभी के समय मार्केट में बहुत से कंपनियों के अलग-अलग मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है और इसी कड़ी में कोमोकी नामक कंपनी ने अपने नए LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह डबल बैटरी पैक के साथ आता है जिसमें बेहद दमदार फीचर्स और अधिक रेंज देखने को मिलेगा।
दो बैटरी पैक के साथ आता है स्कूटर
Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसे दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें की 62V32AH सामिल हैं। इसके अलावा बैटरी को चार्ज करते समय हटाया भी जा सकता है और डुअल चार्जर की सहायता से फास्ट चार्जर से मात्र 4 घंटे 55 मिनट के भीतर फुल चार्ज किया जा सकता है।
एडवांस फीचर से है लैस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहाड़ों में भी आसानी से चलाया जा सकता है क्योंकि इसमें एडवांस एंटी-स्किड तकनीक दिया गया है जो स्कूटर को फिसलने से बचाता है। इसके अलावा स्कूटर 58 से 60 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चल सकती है वहीं इसमें 3000 वॉट हब मोटर्स/38 एएमपी कंट्रोलर के साथ-साथ पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल मिलते हैं।
स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 इंच की ट्यूब लैस टायर हैं, इसके अलावा इसमें एक टीएफटी डिस्पले मिलता है, जो ऑनबोर्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन, साउंड सिस्टम, के अलवर कुछ अन्य रेडी-टू-राइडिंग फीचर्स से लैस की गई है। इसके अलावा स्कूटर तीन मोड ईको मोड, स्पोर्ट्स मोड और टर्बो मोड के साथ आता हैं।
स्कूटर की शानदार कीमत
कुछ समय पहले ही कोमाकी मोटर्स ने अपने नए Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर LY Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है और इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,37,500 रुपए रखी है। इसे आप कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से आसानी से खरीद सकते हैं।
Join Facebook Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |