
देशभर में इलेक्ट्रिक मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रही है। दुनिया भर की हर ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसी बीच दिगज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने चुपके से अपने नए मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। जोकि 2023 Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से मार्केट में उपलब्ध हुआ है। आइए जानते हैं छोटे से दिखने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खास फीचर्स हमें मिलते।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
मिलेंगे रिमूवेबल बैटरी
हौंडा ने छोटू से दिखने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हौंडा मोबाइल पावर पैक ई रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी कैपेसिटी 1.47 kWh है बैटरी का वजन 10.3 किलोग्राम है इसके अलावा इस बैटरी को 270W AC चार्जर से चार्ज करने का ऑप्शन है जो 6 घंटे के भीतर स्कूटर को एक 100% तक चार्ज करने में सक्षम है।
Telegram Group | Join now |
सिंगल चार्ज पर 48Km की रेंज

हौंडा ने इसमें 0.58 kW (0.77 bhp) ब्रशलैस हब मोटर को लगाया है जिसकी मैक्सिमम टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा का है। कंपनी इस स्कूटर की रेंज को लेकर दावा करती है कि सिंगल चार्ज में नार्मल मोड में स्कूटर 41.3Km जबकि इको मोड में 48Km की रेंज दे सकती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो स्कूटर को कंपनी 3 खूबसूरत कलर ऑप्शन के साथ पेश करती है जिसमें काला, चांदी और सफेद कलर शामिल है
- Royal Enfield को घुटने पर लाया इटली की बाइक Benelli, फिचर्स देख उड़ा बुलेट लवर के होश
- 140 Km की रेंज 1 लाख रुपए से कम कीमत के सात भारत में लॉन्च हुई नई Electric स्कूटर
Honda EM1 के दमदार फीचर्स
अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में होंडा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी बहुत से एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद खास बनाती है बता दे की यह टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेकिंग,ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, रियर डिस्क ब्रेकिंग, 10 इंच के रियर व्हील, 12 इंच के फ्रंट व्हील और बहुत कुछ जैसे फीचर्स से लैस है।