छोटा पैकेट में बड़ा धमाका है Honda का नया Electric स्कूटर, 48Km की है रेंज

छोटा पैकेट में बड़ा धमाका है Honda का नया Electric स्कूटर, 48Km की है रेंज

देशभर में इलेक्ट्रिक मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रही है। दुनिया भर की हर ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसी बीच दिगज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने चुपके से अपने नए मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। जोकि 2023 Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से मार्केट में उपलब्ध हुआ है। आइए जानते हैं छोटे से दिखने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खास फीचर्स हमें मिलते।

Join Facebook GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

मिलेंगे रिमूवेबल बैटरी

हौंडा ने छोटू से दिखने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हौंडा मोबाइल पावर पैक ई रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी कैपेसिटी 1.47 kWh है बैटरी का वजन 10.3 किलोग्राम है इसके अलावा इस बैटरी को 270W AC चार्जर से चार्ज करने का ऑप्शन है जो 6 घंटे के भीतर स्कूटर को एक 100% तक चार्ज करने में सक्षम है।

Telegram GroupJoin now

सिंगल चार्ज पर 48Km की रेंज

छोटा पैकेट में बड़ा धमाका है Honda का नया Electric स्कूटर, 48Km की है रेंज

हौंडा ने इसमें 0.58 kW (0.77 bhp) ब्रशलैस हब मोटर को लगाया है जिसकी मैक्सिमम टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा का है। कंपनी इस स्कूटर की रेंज को लेकर दावा करती है कि सिंगल चार्ज में नार्मल मोड में स्कूटर 41.3Km जबकि इको मोड में 48Km की रेंज दे सकती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो स्कूटर को कंपनी 3 खूबसूरत कलर ऑप्शन के साथ पेश करती है जिसमें काला, चांदी और सफेद कलर शामिल है

Honda EM1 के दमदार फीचर्स

अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में होंडा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी बहुत से एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद खास बनाती है बता दे की यह टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेकिंग,ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, रियर डिस्क ब्रेकिंग, 10 इंच के रियर व्हील, 12 इंच के फ्रंट व्हील और बहुत कुछ जैसे फीचर्स से लैस है।

WhatsApp GroupJoin now
Facebook GroupJoin now
Telegram GroupJoin now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top