OMG! ₹25,000 सस्ता हुआ हीरो का Electric स्कूटर, ऑफर सीमित समय के लिए

OMG! ₹25,000 सस्ता हुआ हीरो का Electric स्कूटर, ऑफर सीमित समय के लिए

हमारे देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते पिछले साल में ही अपनी एक इलेक्ट्रिक सब- ब्रांड Vida के तहत अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 को लॉन्च किया था। इस कंपनी ने इस स्कूटर को दो मॉडलों में मार्केट में उतारा था जिस में Vida v1 Pro और Vida v1 Plus शामिल है।

लेकिन हाल हीरो मोटर्स ने अब इनकी कीमतों में भारी गिरावट की है कंपनी ने Vida v1 Plus स्कूटर की कीमत में तकरीबन ₹25,000 तक की कटौती किया है। वहीं पर अगर हम बात करें Vida v1 pro की तो उसकी भी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। लगभग ₹20,000 तक की कमी दर्शाई गई है।

WhatsApp GroupJoin now

Vida V1 Plus और V1 Pro की कीमत

लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि कंपनी ने स्कूटर की कीमत हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग रखी है जिसकी लिस्ट नीचे दर्शाई गई है।

StateVida v1 plusVida v1 pro
दिल्ली 1.28 लाख1.39 लाख
मुंबई1.33 लाख1.44 लाख
कोलकाता1.28 लाख1.39 लाख
हैदराबाद1.45 लाख1.97 लाख
बेंगलुरु1.45 लाख1.59 लाख

खरीदने से पहले जाने Vida v1 plus फीचर्स

अगर हम बात करें इस स्कूटर की स्पीड के बारे में तो यह 80Kmpl है और वही है अगर इस स्कूटर को फुल चार्ज कर दिया जाए तो यह 143 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह स्कूटर सेकंड में ही 0–40 km की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखता है कंपनी के अनुसार इस स्कूटर को 1 मिनट चार्ज करके आप इसे 1.2 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

WhatsApp GroupJoin now

Vida v1 pro के फीचर्स

Vida v1pro में भी बहुत से दमदार फीचर्स दिए गए हैं आपको बता दें कि इसमें 3.94kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ 6000 वाट का मोटर दिया गया है। जिसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 165 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है जबकि स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है।

अन्य जानकारी पढ़ें-

WhatsApp GroupJoin now
Facebook GroupJoin now
Telegram GroupJoin now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top