E-Sprinto Amery: ओला को देने कड़ी टक्कर और सिंपल वन की करने बत्ती गुल, लॉन्च हुई नई फीचर से लैस Electric स्कूटर

E-Sprinto Amery: ओला को देने कड़ी टक्कर और सिंपल वन की करने बत्ती गुल, लॉन्च हुई नई फीचर से लैस Electric स्कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मार्केट काफी तेजी से बढ़ रही है, आए दिन नई-नई कंपनियां एक से बढ़कर एक Electric Scooter को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में सिंपल वन ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जो आते ही लोगों के दिलों पर राज करने लगी है। अब इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ई-स्प्रिंटो (E-Sprinto) ने अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का नाम Amery है। इसमें बहुत से नए नए फीचर्स, दमदार मोटर और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।

Advertisement

E-Sprinto Amery की बैटरी पैक, मोटर पावर और रेंज

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ में कंपनी ने 1500 BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया है। यह मोटर 3.3hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है और कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।

WhatsApp GroupJoin now

आखिरकार Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, इस तारीख से होगी डिलीवरी शुरू

E-Sprinto Amery में मिलने वाला फीचर्स

Advertisement

फिचर्स के मामले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार है। बता दे कि इस में डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कंट्रोल लॉक, विल ऐप मोबाइल चार्जिंग सॉकेट आदि जैसे ढेरों फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। स्कूटर के अगले पहिए में डिस ब्रेक है जबकि पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm जबकि कर्व वेट 98 किलोग्राम का है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर 150 किलोग्राम का वजन ले जाने में पूरी तरह से सक्षम है।

ई-स्प्रिंटो अमेरी की कीमत

Advertisement

ई-स्प्रिंटो अमेरी स्कूटर को हाल ही में कंपनी ने भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है जो कि इंट्रोडक्टरी है पहले 100 बुकिंग के लिए ही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए ग्राहक को ई-स्प्रिंटो डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

एक्टिवा को धूल चटाने Honda ने अपना ही स्कूटर किया लॉन्च, दमदार फीचर्स से है लैस

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी करी टक्कर

ई-स्प्रिंटो अमेरी अपने दमदार रेंज, बेहतरीन फीचर्स और स्पोर्टी लुक के चलते भारतीय मार्केट में पहले से उपलब्ध हीरो इलेक्ट्रिक, Ather सिंपल वन जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है। यह सब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत फीचर्स के हिसाब से काफी मिलती-जुलती भी है।

YAMAHA ने चुपके से लांच की नई बाइक, लड़कियां देख बोली OMFO!

WhatsApp GroupJoin now
Facebook GroupJoin now
Telegram GroupJoin now
Advertisement

Leave a Comment