
अभी बाइक लवर के लिए एक खुशखबरी सामने निकल कर आई है बीएमडब्ल्यू ने अपने सबसे दमदार और पावरफुल इंजन वाला नया बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस दमदार मोटरसाइकिल का नाम बीएमडब्ल्यू R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल (BMW R18 Transcontinental) हैं। कंपनी ने 18 सीरीज के इस मोटरसाइकिल में दमदार इंजन के अलावा बहुत से दमदार फीचर्स को भी ऐड किया है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस मोटरसाइकिल के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
BMW R18 Transcontinental की कीमत
शुरू करते हैं सबसे पहले बाइक की कीमत से आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू के तरफ से आने वाला यह दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स से लैस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में तकरीबन 31.50 लाख रुपए तय की गई है। इस कीमत के साथ दिया मोटरसाइकिल R18 सीरीज की सबसे महंगी मोटरसाइकिल होने वाली है।
इंजन किसी SUV कार से कम नहीं
इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने एसयूवी कार जैसा पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसमें आपको 1,802CC क्षमता वाला एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलने वाला है जो 91hp की पावर और 158 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन की पावर आउटपुट की तुलना आप मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसे एसयूवी कार से कर सकते हैं।
मिलते हैं यह सभी दमदार फीचर्स
बीएमडब्ल्यू के तरफ से आने वाला R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को कंपनी ने एक टूरिज्म बाइक के तौर पर तैयार किया है इसीलिए इस मोटरसाइकिल में एक बड़ा विंडस्क्रीन के अलावा विंड डिफ्लेक्टर्स, एक टॉपबॉक्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार-माउंटेड फेयरिंग मिलता है। इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए कंपनी ने इसमें आरामदायक सीट का इस्तेमाल किया है जो राइट को बेहद ही स्मूथ बनाता है।
Join Facebook Group 🔥 | 👉यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |