बिग बॉस में बीते हफ्ते कुछ ज्यादा ही शोर शराबा हुआ है. जिसके वजह से बिग बॉस के कंस्ट्रेंट को भारी नुकसान हुआ है. आपको तो पता ही होगा कि बीते एपिसोड एमसी स्टैंड और अर्चना के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हुई थी. दोनों को बिग बॉस के होस्टिंग सलमान खान ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. परंतु इस हफ्ते कुछ और ही देखने को मिल रहा है जहां टीना दत्ता और शालिन भनोट पर सलमान खान काफी ज्यादा भड़के हुए नजर आ रहे थे. वही अब टीना दत्ता और शालिन भनोट का एक राज का खुलासा हुआ है. जिस वजह से फैंस का कहना है कि पहले दोनों चिपक चिपक कर पोज देते हैं और फिर पूछने पर खुद को दोस्त बताते हैं।
सलमान खान ने खोला राज, टीना दत्ता और शालिन भनोट
बिग बॉस 16 में बीते शनिवार सलमान खान की मौजूदगी ने सब की पोल खोल कर रख दी. जिस वजह से टीना दत्ता और सनी भनोट अलग होने का फैसला कर रहे हैं. अब आज रविवार को एपिसोड में 8 कंस्ट्रेंट की फैमिली एंट्री करेगी और पूरे 1 हफ्ते रहेगी. जिस वजह से बिग बॉस के कंस्ट्रेंट को काफी खुशी हो रही है, परंतु एक बार फिर शालिन भनोट और टीना दत्ता के बीच दूरियां दिख रही है. कहा जा रहा है कि सलमान खान पिछले कुछ दिन एमसी स्टेन और अर्चना गौतम की जमकर क्लास लगाने के बाद टीना दत्ता और शालिन भनोट को भी फटकार लगाई थी. जिस वजह से दोनों में दूरियां उत्पन्न हो गई।
यह भी पढ़ें:- Sidharth Malhotra Kiara Advani: वरुण धवन ने कियारा आडवाणी को किया किस्स, भरके सिद्धार्थ मल्होत्रा
वीडियो में टीना दत्ता और शालिन भनोट कर रहे हैं बात
बिग बॉस 16 के रविवार वाले एपिसोड में टीना दत्ता और शालिन भनोट एक दूसरे से कहती है कि टीना तुम मुझसे प्यार करती हो. टीना कहती है कि हां करती हूं. लेकिन मैं कैसे कह दूं कि वह एक आप ही हो. जिससे मैं प्यार करती हूं क्योंकि आपके अलावा मेरे साथ कई और लोग खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Urfi Javed के शरीर पर हुआ इन्फेक्शन! कहा ज्यादा कपड़े पहनने से हो जाते हैं, देखे वीडियो
वह कहती हैं की इस शो में मेरे कैरेक्टर की धज्जियां उड़ गई है. तुम्हारी नहीं वहीं दूसरी तरफ शालिन कहती है! तुमने मुझसे कहा कि मैं तुमसे प्यार करती हूं और फिर अब तुम पीछे हट रही हो. टीना कहती है– हम एक दूसरे को बेवकूफ बना रहे थे. टीना तभी कहती है कि मेरा इज्जत तो पहले से ही खराब है तो आप मेरे साथ मत रहिए।
इस हफ्ते बिग बॉस में कंस्ट्रेंट के परिवार वाले आ रहे हैं
अब बात करें बिग बॉस 16 की तो दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि सारे कंस्ट्रेंट लिविंग एरिया में नजर आते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि इंतजार हुआ खत्म आप लोग अपने परिवार को काफी मिस कर रहे होंगे. इस लंबे वक्त के बाद आपके घर वाले पूरे 1 हफ्ते के लिए आपके साथ रहेंगे. और इसी बीच सब लोग अपना एक-एक करके इंट्रोडक्शन देते हैं, और अपने परिवार वालों से मिलते हैं. शालिन की पुरानी क्लिप दिखाई जाती है.जिसमें शालिन अपनी मम्मी को आई लव यू मॉम कहती हुई नजर आती है. अब आगे देखते हैं कि बिग बॉस में क्या होता है।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- Urfi Javed: ऊर्फी जावेद ने भगवा रंग ड्रेस में ढाया कहर, विवाद में फंसी ऊर्फी जावेद की ड्रेस
- खान सर ने कपिल शर्मा शो पर गरीब बच्चों की सुनाई दास्तां, भावुक हो गए कपिल
- ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटु’ को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड, झूम उठे ‘RRR’ मूवी के डायरेक्टर वह एक्टर
- खान सर ने कपिल शर्मा शो पर गरीब बच्चों की सुनाई दास्तां, भावुक हो गए कपिल