
जबसे इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेक्टर में बडहोती आई है तब से दुनिया भर की कंपनियां एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन और टेक्नोलॉजी से लैस वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लॉन्च कर रही है. अधिक बिक्री बढ़ाने के चलते हर कार कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल में नए-नए बदलाव ला रही हैं. इसी कड़ी में सइटैलियन अमेरिकी कंपनी ने पेश किया है, Aehra Electric नामक एक ऐसा आकर्षक ईवी कार जिसने सभी लोगों की रुक अपने तरफ मुरली है. इस कार में कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
कार नहीं सिनेमा हॉल है
सइटैलियन नमक अमेरिकी कंपनी ने इस Aehra Electric Car में बहुत से टेक्नोलॉजी और फीचर्स को ऐड किया है, जिससे यह इलेक्ट्रिक कार बेहद खास हो जाता है. परंतु इस कार की सबसे खास बात इस कार के डैशबोर्ड में लगी स्क्रीन है. यह स्क्रीन बीएमडब्ल्यू i7 के अंदर मिलने वाले 32 इंच 8k डिस्प्ले से भी बड़ा है.।
बता दें की इस डिस्प्ले को तीन अलग-अलग डिस्प्ले को जोड़कर बनाया गया है और तीनों ही डिस्प्ले में कार से संबंधित अलग-अलग फीचर्स को दिखाया जाता है. जैसे कि पहले वाले डिस्प्ले पर कार के स्पीड बार और नेविगेशन दिखाया जाता है, ऐसे ही दूसरे पर कार में लगी कैमरा का वीडियो दिखता है।
सिंगल चार्ज में 800 Km रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी पैक भी काफी दमदार देखने को मिलता है, इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 800 hp की पावर जनरेट करती है. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 800 Km की शानदार रेंज ऑफर करती है.
कीमत क्या हैं
इस इलेक्ट्रिक कार को अक्टूबर 2022 में पेश किया गया था हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन से संबंधित जानकारी बताई नहीं है. पर जल्द ही इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |